Ponman OTT Release:34 वर्षीय बेसिल जोसेफ को आज के टाइम में भला कौन नहीं जानता । मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ओर से, बेसिल ने बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया है। साल 2024 की सूक्ष्मदर्शी ने सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर हिंदी में दमदार प्रदर्शन किया।
2025 में इनकी दो फिल्में रिलीज हुई पहले परविंकूड़ु शप्पू कुडू चप्पू और दूसरी पोन मैन और यह दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई ज्योति शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म पोन मैन मैं बेसिल तहसील जोसेफ के साथ सचिन गोपू लीजो मॉल जोश जैसे कलाकार भी देखने को मिले।
कोई मूवी के अनुसार यह बेसिल जोसेफ की 2025 की दूसरी हिट फिल्म साबित हुई। अभी तक इसने बॉक्स ऑफिस पर 7.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही या कलेक्शन 11 करोड़ तक भी जाने वाला है।
बात करें इसके बजट की, तो इसे सिर्फ 3 करोड़ में बनाया गया है। फिल्म पोनमैन की कहानी को कुछ इस तरह से दर्शाया गया है, जिसमें कब किसी लड़की की शादी होती है तो उनसे दहेज के रूप में सोना मांगा जाता है और यदि वह लड़की का परिवार इस सोने को देने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते हैं तब कुछ लोग निकलकर सामने आते हैं जो कि उन्हें अपना सोना उधार देते हैं और इसका ब्याज सहित शादी के बाद वह वसूलते हैं।

हालांकि शादी हो जाने के बाद बेसिल जोसेफ को अपने पैसे को वसूलने में काफी कठिनाई होती है।कहानी के पहले पार्ट में हमें डार्क कॉमेडी देखने को मिलती है, तो वहीं दूसरी ओर फिल्म के सेकंड हाफ में बेसिल जोसेफ का कैरेक्टर कॉमेडी से बदलकर सीरियस मोड में आ जाता है। बेसिल जोसेफ की इस फिल्म में आपको पिछली मलयालम फिल्मों की तरह थ्रिलर का हेवी डोज देखने को नहीं मिलता क्योंकि पूनम की कहानी रियल तथ्यों पर आधारित है।
हिंदी ओटीटी रिलीज-
फिल्मी ड्रिप के आंतरिक सोर्स के अनुसार बेसिल जोसेफ की फिल्म पोर्न मां को मार्च महीने के भीतर ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल इसके हिंदी डब्ड भाषा में रिलीज होने की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है।
लेकिन पूरे चांसेस हैं कि इसे तमिल तेलुगू मलयालम कन्नड़ के साथ हिंदी भाषा में भी एक साथ रिलीज किया जा सकता है। जिसकी वजह यह है कि मात्र 3 करोड रुपए के बजट में बनी फिल्म पोनमैन ने अब तक तकरीबन 12 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।
जो की मलयालम इंडस्ट्री की फिल्मों में टॉप 10 के पायदान पर पहुंच चुकी है। बेसिल जोसेफ की या छठी हिट फिल्म है, और अगर बात की जाए मलयालम इंडस्ट्री की तो या इस 2025 में सबसे आगे चल रही है।
पोन मैन अपने शब्द ऑफ माउथ के कारण हिट रही क्योंकि इसके पहले दिन की कमाई को अगर देखा जाए तो यह आंकड़ा सिर्फ 85 लाख के भीतरी था पर अगले दिन 75 लाख और रिलीज के तीसरे दिन एक करोड़ 5 लाख। और चौथे दिन से रफ्तार पकड़ते हुए एक करोड़ 35 लाख का कलेक्शन किया। अब देखना यह के इसे हिंदी में कब तक रिलीज़ किया जाना है।
IMDB 7.8
READ MORE
एलियन बनी, किडनी फेल हुई, नग्नशूट से आई विवादों मे कौन है शेरलिन चोपड़ा।
The Waking Of A Nation:जलियांवाला बाग, क्या यह वेब सीरीज बदल डालेगी इतिहास।Surviving Black Hawk
Down:मौत के मुंह से वापस आए,अमेरिकन सैनिकों की दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी।