एलियन बनी, किडनी फेल हुई, नग्नशूट से आई विवादों मे कौन है शेरलिन चोपड़ा।

Sherlyn chopda birthday:शेरलिन चोपड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल है,शेरलिन अपनी फिल्मो को लेकर कम बल्कि निजी ज़िन्दगी को लेकर ज़ादा चर्चाओ मे रहती ,कभी वह अपने नग्न शूट के लिए तो कभी एलियन बनने पर विवादों मे रहीं आज वह 38 साल की हो गई है आखिर किन किन बातो की वजह से रहीं विवादों मे चलिए जानते है उनसे जुढ़ी कुछ खास बाते।

शेरलिन चोपड़ा का जन्म 11 फरवरी 1987 हैदराबाद तेलंगना मे हुआ था इन्होने अपनी स्कूलिंग स्टेनली गर्ल्स हाई स्कूल से की थी इनकी माँ मुस्लिम और पिता क्रिश्चियन थे।शेरलिन ने 1999 से मॉडलिंग करियर की शुरुआत की इसके बाद वह 2002 मे

वह तेलुगु फ़िल्म वेंडी मबू से की थी इसके बाद वह बॉलीवुड फ़िल्म टाइम पास, नॉटी बॉय, गेम,दिल बोले हड़िप्पा, और वजह तुम हो जैसी फिल्मो मे काम किया इसके अलावा वह बिगबॉस सीजन 9 और स्प्लिटस्वील्ला 6 सीजन मे बतौर मेज़बान नज़र आई थी।

मै एलियन लग रही थी

शेरलिन ने कुछ समय अपने फेस पर फिलर्स कराये थे जिसकी वजह से वह बहुत भद्दी लगने लगी थी सोशल मीडिया पर उनके फेस को देखकर ट्रोलर जमकर उन्हें ट्रोल किया। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था की मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगो को फिलर्स कराते देखा

जिसके बाद उन्होंने भी करवा लिया पर उसके बाद उनका कहना था की डॉक्टर ने मरे गाल, होंठ, जौ लाइन सब जगह फिलर्स किये जिसके बाद मै एलियन लगने लगी थी फिर उन्होंने डॉक्टर से उनको रेसोल्व करवाया जिसके बाद उनका फेस ठीक हो गया था।

वह कभी माँ नहीं बन सकती

शेरलिन को साल 2021 मे किडनी फेलर की प्रॉब्लम हुई थी डॉक्टर ने उन्हें डायलसिस और किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी पर उनका कहना था कि मुझे कोई परिवार में इतना प्यार नहीं करता था कि वह अपनी किडनी देता 3 महीने उनकी दवा चली जिसके बाद वह ठीक हो गई पर कुछ मेडिकल इश्यूज के चलते मैं कभी माँ नहीं बन सकती।

नग्न शूट की वजह से खाई गालियां

शेरलिन अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती है आये दिन वह मीडिया मे अतरंगी कपड़ों के साथ देखी जाती हैं और यहीं नहीं उन्होंने प्ले बॉय मैगज़ीन के लिए न्यूड शूट कराई थी जिस वजह से उन्हें लोगो से काफ़ी गलियां खाने को मिली सोशल मीडिया पर उनको बुरा बुरा कहा गया, आपत्ति जताई गई कई दिन तक वह विवादों मे रहीं।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment