Sherlyn chopda birthday:शेरलिन चोपड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल है,शेरलिन अपनी फिल्मो को लेकर कम बल्कि निजी ज़िन्दगी को लेकर ज़ादा चर्चाओ मे रहती ,कभी वह अपने नग्न शूट के लिए तो कभी एलियन बनने पर विवादों मे रहीं आज वह 38 साल की हो गई है आखिर किन किन बातो की वजह से रहीं विवादों मे चलिए जानते है उनसे जुढ़ी कुछ खास बाते।
माँ तुझे सलाम! ❤️#गणतंत्र_दिवस_2025 pic.twitter.com/TBnfoZjjKj
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) January 26, 2025
शेरलिन चोपड़ा का जन्म 11 फरवरी 1987 हैदराबाद तेलंगना मे हुआ था इन्होने अपनी स्कूलिंग स्टेनली गर्ल्स हाई स्कूल से की थी इनकी माँ मुस्लिम और पिता क्रिश्चियन थे।शेरलिन ने 1999 से मॉडलिंग करियर की शुरुआत की इसके बाद वह 2002 मे
वह तेलुगु फ़िल्म वेंडी मबू से की थी इसके बाद वह बॉलीवुड फ़िल्म टाइम पास, नॉटी बॉय, गेम,दिल बोले हड़िप्पा, और वजह तुम हो जैसी फिल्मो मे काम किया इसके अलावा वह बिगबॉस सीजन 9 और स्प्लिटस्वील्ला 6 सीजन मे बतौर मेज़बान नज़र आई थी।
आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है!!!
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) November 20, 2024
मतदान करके इस उत्सव में भाग लें!!! #ElectionDay #MaharahstraElection2024 pic.twitter.com/K9BnJa3Z1o
मै एलियन लग रही थी
शेरलिन ने कुछ समय अपने फेस पर फिलर्स कराये थे जिसकी वजह से वह बहुत भद्दी लगने लगी थी सोशल मीडिया पर उनके फेस को देखकर ट्रोलर जमकर उन्हें ट्रोल किया। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था की मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगो को फिलर्स कराते देखा
जिसके बाद उन्होंने भी करवा लिया पर उसके बाद उनका कहना था की डॉक्टर ने मरे गाल, होंठ, जौ लाइन सब जगह फिलर्स किये जिसके बाद मै एलियन लगने लगी थी फिर उन्होंने डॉक्टर से उनको रेसोल्व करवाया जिसके बाद उनका फेस ठीक हो गया था।
पवित्रता और समृद्धि का यह त्योहार आपके जीवन को रंगीन और आनंदमय बनाए। #दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ! ❤️ pic.twitter.com/taIjpNPJ3R
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 30, 2024
वह कभी माँ नहीं बन सकती
शेरलिन को साल 2021 मे किडनी फेलर की प्रॉब्लम हुई थी डॉक्टर ने उन्हें डायलसिस और किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी पर उनका कहना था कि मुझे कोई परिवार में इतना प्यार नहीं करता था कि वह अपनी किडनी देता 3 महीने उनकी दवा चली जिसके बाद वह ठीक हो गई पर कुछ मेडिकल इश्यूज के चलते मैं कभी माँ नहीं बन सकती।
नग्न शूट की वजह से खाई गालियां
शेरलिन अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती है आये दिन वह मीडिया मे अतरंगी कपड़ों के साथ देखी जाती हैं और यहीं नहीं उन्होंने प्ले बॉय मैगज़ीन के लिए न्यूड शूट कराई थी जिस वजह से उन्हें लोगो से काफ़ी गलियां खाने को मिली सोशल मीडिया पर उनको बुरा बुरा कहा गया, आपत्ति जताई गई कई दिन तक वह विवादों मे रहीं।