Pimpinero: Blood and Oil Review:रिफ्यूजी और डंकी जैसी फ़िल्मों के फैन्स के लिए बनी ये स्पेनिश फ़िल्म

Pimpinero Blood and Oil Review

Pimpinero: Blood and Oil:एक स्पैनिश फिल्म जिसे प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में रिलीज किया गया है। इस स्पेनिश फिल्म की इनिशियल रिलीज 9 सितंबर 2024 को की गई थी उसके बाद 10 अक्टूबर को इसे कोलम्बिया में भी रिलीज कर दिया गया था।

और अब 22 नवंबर 2024 को यह फिल्म हिंदी डब में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। रोमांच से भरी हुई इस फ़िल्म की कहानी क्राइम और थ्रिलर से भरी हुई है।फ़िल्म के डायरेक्टर है एंड्रेस बैज, जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटे का टाइम निकालना होगा।

फिल्म के मुख्य कलाकार हैं हिलेरी वेरगारा, जुवान सेबेस्टियन कैलेरो,एरियल सीएरा।इस स्पेनिश फ़िल्म का प्रोडक्शन डायनेमो कम्पनी के द्वारा किया गया है।

फिल्म की कहानी-

इस स्पेनिश फिल्म की कहानी एक ऐसे ग्रुप की दिखाई गयी है जो कोलंबिया के बॉर्डर पर ऑइल की स्मगलिंग का काम कर रहे होते है। इस ग्रुप में काम करने वाले एक लड़के और लड़की का आपस में अफेयर शुरू हो जाता है। अब इस जोड़े में से लड़के के साथ कोई एक्सीडेंट हो जाता है जिसकी वजह से वह एक बड़ी परेशानी में घिर जाता है।

ये एक्सीडेंट क्या है और किस वजह से यह लड़का परेशानियों में गिरा हुआ है यह सब जानने के लिए इसकी गर्लफ्रेंड जांच पड़ताल में लग जाती है।आगे क्या होगा किस तरह की मिस्ट्री और सस्पेंस आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो प्राइम वीडियो पर आपको हिंदी डब लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।

कैसी है ये फ़िल्म क्या आपको अपना टाइम देना चाहिए?

फिल्म की कहानी क्राइम थ्रिलर फेंटेसी और रोमांच से भरी हुई है जिसमें आपको बिना एक्शन के एक दो हांथा पाई वाले गन शॉट देखने को मिलेंगे जो आपको पूरी तरह से एंटरटेन करेंगे अगर आपको इस तरह की थ्रिलर वाली फिल्में देखना पसंद है तो।

क्राईम थ्रिलर रिवेंज इस तरह की फिल्मों में अगर आपको इंटरेस्ट है तो यह फिल्म आपको पूरा मजा देगी जिसमें आपको एक दो एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे।

कैसी है एक्टिंग और करैक्टर्स का रिप्रेजेन्टेशन?

बात करें अगर एक्टर्स की एक्टिंग की तो इसमें आपको बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी लेकिन कैरेक्टर्स का जो रिप्रेजेंटेशन है वह थोड़ा सा ठीक है वीक है। स्पेशली जो बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का कपल दिखाया गया है आप उससे पूरी तरह से कनेक्ट नहीं हो पाएंगे।

निष्कर्ष : अगर आपको सरहद से जुड़ी हुई कहानी देखना पसंद है जिसमें खूब सारा रोमांच, थ्रिलर और सस्पेंस बना रहे तो आप इस फ़िल्म को सिर्फ इंटरटेनमेंट के परपस से देख सकते हैं। एक बेहतरीन फिल्म है जिसकी हिंदी डबिंग भी ठीक-ठाक है।इस फ़िल्म को imdb पर 5.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है जिसे मेरी तरफ से 5 में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

When The Phone Rings Review:एक ऐसा शो जिसके दो एपिसोड देखकर आप सारे एपिसोड देखने का करेंगे इंतजार

5/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment