When The Phone Rings Review:एक ऐसा शो जिसके दो एपिसोड देखकर आप सारे एपिसोड देखने का करेंगे इंतजार

When The Phone Rings Review

When The Phone Rings:साउथ कोरिया की एक टीवी सीरीज 22 नवंबर 2024 को रिलीज की गई है जिसके दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और बाकी आपको वीकली बेस पर देखने को मिलेंगे।

बात करें अगर इसके टोटल एपिसोड की तो 12 एपिसोड आपको देखने होंगे पूरी कहानी को जानने के लिए जो आपको हर फ्राइडे और सेटरडे को देखने को मिलेंगे। इसके अगले दो एपिसोड 29 और 30 नवंबर को रिलीज कर दिए जाएंगे और जनवरी 2025 तक इसकी कहानी पूरी होगी। यह बेहतरीन शो है जिसे रिलीज होते ही 9 स्टार की रेटिंग मिल गई है।

When The Phone Rings Review

PIC CREDIT IMDB

शो की कहानी थ्रिलर,रोमांस, मिस्ट्री ड्रामा पर आधारित है। जिसके दो एपिसोड देखते ही आप इसकी कहानी से कनेक्ट हो जाएंगे। शो की कहानी बहुत ज्यादा आपको नई नहीं देखने को मिलेगी, एक नॉर्मल कहानी है।

लेकिन जिस तरह से उसका रिप्रेजेंटेशन किया गया है वह इस शो को यूनिक बनाता है।आईए जानते हैं वह कौन से एलिमेंट है जिसकी वजह से यह एक यूनिक शो बनता है और आपको यह शो रिकमेंड किया जाता है।

शो की कहानी-

इस शो की कहानी एक पॉलिटिशियन से शुरू होती है जो बहुत ही अमीर आदमी है जो, कुछ भी कर सकता है जो वह चाहे वह चुटकी बजाते ही पूरा करवा सकता है लेकिन उसकी लाइफ में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब उसकी शादी होती है और पूरी तरह से अब उसका जीवन बदल जाता है।

उसकी शादी से लेकर आपको जो ट्विस्ट देखने को मिलेंगे उसमें से सबसे पहले तो जो उसकी वाइफ है वह बोल नहीं सकती है और किसी ने उसको किडनैप कर लिया है।अब इसकी वाइफ के किडनैपर उसे छोड़ने के लिए एक बहुत बड़ी शर्त रखते हैं जिसके पीछे आपको एक बड़ी मिस्ट्री देखने को मिलेगी।

अब यह मिस्ट्री क्या है, इसकी वाइफ असल में कौन है, और इसके किडनैपिंग के पीछे किसका हाथ है, और इसे छोड़ने के लिए किडनैपर क्या शर्त रखते हैं यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसा है यह शो?

बात करें अगर इस शो की तो ऐसी कहानी आपको प्रिडिक्टेबल नजर आने वाली है आगे क्या होना है या आपको देखकर पता चल जाएगा लेकिन कहानी का प्रजेंटेशन इतना अच्छा है कि आप सब कुछ जानते हुए भी शो को आगे देखना चाहेंगे। शो मे एक स्ट्रांग इंगेजिंग पावर देखने को मिलेगा।

जिस तरह से इस फिल्में एक वाइफ को ही विलेन के रूप में दिखाया गया है वह आपको पहले भी कई बार देखने को मिल चुका होगा। लेकिन शो को जो चीज इंटरेस्टिंग बनाती हैं वह एलिमेंट इस प्रकार है जैसे –

दूसरे एपिसोड की एंडिंग में आपको एक सीन देखने को मिलेगा जिसमें हीरो की वाइफ टीवी पर न्यूज़ देख रही होती है और हीरो आता है जिसके हाथ में कुछ खून भी लगा होता है और फिर वह अपनी बीवी से कुछ कहता है जो इस एपीसोड में बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड था। तो शो की कहानी भले ही पुरानी है लेकिन जो इसमें इंगेजिंग एलिमेंट डाले गए हैं वह बहुत ही सूटेबल है।

निष्कर्ष :

अभी तक इस शो में जो भी चीजे देखने को मिली है उससे एक बात पक्की है कि कहानी में आगे आपको बहुत सारे सरप्राइजिंग एलिमेंट देखने को मिलेंगे जो आपने बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं किये होंगे।
अगर आपको नॉन हिंदी डबिंग कोरियन ड्रामा देखने में इंटरेस्ट है तो आप एक बार सो शो को ट्राई कर सकते हैं और नहीं तो इसके सारे एपिसोड आने तक और हिंदी डबिंग तक इंतजार भी कर सकते हैं।

READ MORE

Alice In Borderland Season 3 जाने कब होगी रिलीज़

Doubt K Drama Hindi Review : रोमांस से हट कर थ्रीलिंग के ड्रामा, नए एक्सपीरियंस के लिए मस्ट वॉच शो

1/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment