Odela 2:8 करोड़ में खरीदे गए हिंदी राइट्स क्या तमन्ना भाटिया की मेहनत रंग लाएगी ?

Odela 2 Hindi Trailer Release Date

Odela 2 Hindi Trailer Release Date:तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2, 17 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जाएगी।आपको बताते हैं ओडेला 2 के हिंदी डब्ड वर्जन के बारे में।ओडेला 2, ओडेला रेलवे स्टेशन का सीक्वल है।फ़िलहाल अभी तक तो ओडेला रेलवे स्टेशन को हिंदी में रिलीज़ नहीं किया गया है।पर इसका दूसरा भाग ओडेला 2 हिंदी में रिलीज़ होने वाला है।

ओडेला 2

ओडेला 2 एक सुपरनैचुरल थ्रिलर तेलुगु फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक हैं अशोक तेजा। कहानी को लिखा है अशोक तेजा और संपत नंदी ने। मुख्य पात्र में तमन्ना भाटिया, हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन. सिम्हा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म का टीज़र 4 अप्रैल को रिलीज़ हुआ था। यह एक पैन-इंडिया फिल्म होने वाली है जिसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है।

Odela 2

PIC CREDIT X

अभी तक ओडेला 2 का हिंदी टीज़र हमें देखने को नहीं मिला, पर चिंता की कोई बात नहीं है। 8 अप्रैल को ओडेला 2 का हिंदी टीज़र हमें देखने को मिलेगा। यह टीज़र मुंबई में रिलीज़ होने वाला है। फिल्म की पूरी कास्ट मुंबई आने वाली है ओडेला 2 के प्रमोशन के लिए। गेटी गैलेक्सी, बांद्रा मुंबई में इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाना है।

8 अप्रैल, दोपहर के तीन बजे ओडेला 2 का हिंदी टीज़र रिलीज़ किया जाना है।

ओडेला 2 हिंदी राइट्स

ओडेला 2 के हिंदी राइट्स एड वाइस मीडिया डिजिटल के द्वारा खरीदे गए हैं। एड वाइस मीडिया डिजिटल के द्वारा ही इस फिल्म को हिंदी में रिलीज़ किया जाना है। इसके राइट्स की सस्ते में डील नहीं हुई है। पूरे 8 करोड़ की बड़ी रकम देकर एड वाइस मीडिया डिजिटल ने इसके हिंदी राइट्स को खरीदा है।

17 अप्रैल से ये फिल्म हमें पैन-इंडिया रिलीज़ होती नज़र आएगी, जिसमें तमन्ना भाटिया एक नागा साधु के किरदार में दिखाई देने वाली हैं।

क्या सफल होगी हिंदी बेल्ट में ओडेला 2

ओडेला 2 को हिंदी में रिलीज़ करने का सिर्फ और सिर्फ एक कारण है, वो है तमन्ना भाटिया।जी हाँ, तमन्ना भाटिया, स्त्री 2 के एक गाने “आज की रात” से रातों-रात हिंदी बेल्ट में बहुत फेमस हो गई थीं। इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज़्यादा है। इसी को देखते हुए मेकर्स ने इसे हिंदी में रिलीज़ करने का निर्णय लिया है। अब देखना यह है कि इस तरह की फिल्म को कितने शो मिलते हैं।

मेरे अनुभव से, अगर इस फिल्म को हिंदी में ओटीटी पर रिलीज़ किया जाता, तो ज़्यादा अच्छा रहता, क्योंकि मुझे पहले से ही पता है कि इस फिल्म को छोटे शहरों में शो नहीं दिए जाने वाले। ओडेला 2 को तमन्ना भाटिया ने बनाने में काफी मेहनत की है। फिल्म के कई सीन में तमन्ना बिना चप्पल के काम करती दिखाई दी हैं। फ़िल्मी ड्रिप की तो यही आशा है कि यह एक सफल फिल्म बने।

READ MORE

होइचोई का नया हॉरर शो डायन नहीं बहन को बचाने आई थी वो

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now