” थोड़ी फुरसत भी मेरी जान कभी बाहों को दीजिए आज की रात मजा हुस्न का आँखों से लिजिय”Stree 2 Song Aaj Ki Raat Review

Stree 2 Song Aaj Ki Raat:2018 मैं आई फिल्म स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसमें मुख्य भूमिका में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दिखे थे। ये फिल्म 2018 की हिट फिल्में हैं, मैं से एक थी और इस फिल्म के लिए निर्देशक अमर कौशिक को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।

स्त्री 2 का ट्रेलर आ चुका है साथ ही इसकी रिलीज डेट भी आ चुकी है फैन्स 15 अगस्त का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं 15 अगस्त को ये फिल्म सिनेमा घरो में आ जाएगी।बात करें फिल्म का पहला गाना रिलीज होने की तो वो भी हो चुका है स्त्री 2 का पहला गाना आज की रात एक आइटम सॉन्ग है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है।

इस गाने में आपको तमन्ना भाटिया थिरकती नजर आएंगी आपको बता दे तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की एक खूबसूरत एक्ट्रेस है जिन्होंने इससे पहले भी कई आइटम सॉन्ग करके फैंस का दिल जीता है तमन्ना का रजनी कांत के साथ आया “कंवला या” आइटम सोंग काफी हिट हुआ इसके अलावा वे बिपाशा, सैफ और रितेश के साथ पिया के बाजार में भी थिरकती नजर आई थी और इन्होनें साउथ के कई सारे आइटम सॉन्ग करके फैन्स का दिल जीता है और अब आप तमन्ना को “आज की रात” सोंग मे देखने वाले हैं।

गाने में तमन्ना हरी ड्रेस में लंबी चेन वाली ईयररिंग और खुले बालो में बेहद खुबसूरत नज़र आ रही है इस गाने की शुरुआत में तन्ना कुछ लाइनें बोलती है “आज तक परवाना शमा पर मरता था पर आज शमा परवाने पर मरने को तैयार है उसके बाद गाने की शुरूआत होती है ” थोड़ी फुरसत भी मेरी जान कभी बाहों को दीजिए आज की रात मजा हुस्न का आँखों से लिजिय”और इस तरह गाने की शुरुआत ही ऐसी है कि आप नज़र हटा नहीं पाएंगे।अभी फिल्म की रिलीज होने पर थोड़ा समय है तो जब तक आप इस गाने का आनंद ले सकते हैं।

गाना आज की रात के गायक की बात की जाए तो ये गाना मधुबंती ने गाया है और इस गाने को मधुबंती ने बहुत ही खूबसूरती से पेश किया है।मधुबन्ती आज के समय के अच्छे गायकों में से एक है।


हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरा मंडी में भी मधुबंती ने “नजरिया की मारी” गाना गाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।और अब “आज की रात”गाने को देखने के बाद लगता है कि ये भी कुछ समय बाद ट्रेंडिंग गानों में से एक होने वाला है,और दर्शकों को पसंद आएगा।

Ruber एक भूतिया टायर की अजीबो गरीब फ़िल्म,Ruber A strange film about a haunted tyre

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment