किष्किन्धा काण्डम् को पीछे छोड़ती आसिफ अली की यह मर्डर मिस्ट्री जानिए

Malayalam movie Rikshachitram review in Hindi

Malayalam movie Rikshachitram review in Hindi:’जोफिन टी. चाको’ के निर्देशन में बनी “रेखाचित्रम” जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में हमें आसिफ अली,अनुस्वर राजन और ममूटी देखने को मिलते हैं। यह मलयालम भाषा की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है

जिसे 9 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया ,जैसा कि हम जानते हैं कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री हमें एक से बढ़कर एक थ्रिल्स,सस्पेंस,हॉरर से भरे हुए कंटेंट देता आरहा है

इसी तर्ज पर ‘जॉन मंथ्रिकल’ ‘रामू सुनील’ इन दोनों ने मिलकर एक मिस्ट्री थ्रिलर सस्पेंस की कहानी गड़ी और आसिफ अली के साथ जॉन मंथ्रिकल रामू सुनील ने इसे पर्दे पर उतारा। यह रहस्य से भरी हुई फिल्म क्या आपके टाइम को डिजर्व करती भी है या नहीं चलिए करते हैं इस फिल्म का फुल रिव्यू और जानते हैं कैसी है “रेखाचित्रम

Malayalam movie Rikshachitram review in Hindi

PIC CREDIT IMDB

कहानी

रेखाचित्रम की कहानी आसिफ अली जो “विवेक गोपीनाथ”नाम के इंस्पेक्टर का किरदार में दिखाई दे रहे है। विवेक गोपीनाथ को 40 साल पहले एक युवा नन गायब होने की गुत्थी को सुलझाना है।

इन्ही सब के बीच इस इन्वेस्टिगेशन के दौरान कुछ नए गहरे छिपे हुए रहस्य उजागर होते हैं। एक सिंपल सी कहानी को इतने रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है जो की दर्शको के अंदर रोमांच पैदा करने में कामयाब रहा। जिसे आसिफ अली और अंशोरा राजन ने अपनी एक्टिंग के दम से और भी प्रभावी बनाया।

पॉजिटिव प्वाइंट नेगेटिव पॉइंट

रेखाचित्रम के अगर पॉजिटिव प्वाइंट को देखा जाए तो यह आसिफ अली की पुरानी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म की कहानी के जैसी ही है। आसिफ की अभी हाल ही में आई किष्किंधा कंडम फिल्म ने अपनी कहानी के बल पर लोगों को प्रभावित किया था ,और यह फिल्म सिनेमाघर में सुपरहिट बनी इसके बाद जब यह हिंदी डबिंग के साथ ओटीटी पर उतरी तब इसने हिंदी बेल्ट में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

कुछ इसी तर्ज पर रेखाचित्रम भी दिखाई पड़ रही है जिसका प्रमोशन तो ज्यादा नहीं हुआ पर यह अपने कंटेंट के बल पर आगे बढ़ती दिख सकती है।

Malayalam movie Rikshachitram review in Hindi

PIC CREDIT IMDB

फिल्म में उस तरह की मिस्ट्री और थ्रीलर देखने को मिलता है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। इसका पहला पोस्टर रिलीज होते ही लोगों को इससे बहुत उम्मीदें थी ,बाद में ट्रेलर रिलीज होने के बाद वह उम्मीदें और भी बढ़ गई। अब सिनेमा घर में यह फिल्म लगी है उसे देखकर दर्शकों को जितनी फिल्म से उम्मीद थी ये उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी साबित होती दिखाई दे रही है।

आसिफ अली की गिनती मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टरो में आती है। अब इस रेखाचित्र के माध्यम से इन्होंने इस बात को साबित भी कर दिया है। अगर आप आसिफ अली के फैन नहीं है तो इसको देखने के बाद आप इनके फैन तो जरूर हो जाएंगे।

टेक्निकल एस्पेक्ट

सिनेमैटोग्राफी ‘अप्पू प्रभाकर’ के द्वारा की गई है इन्होंने मलयामपदी की सुंदर पहाड़ियों को इतनी खूबसूरती के साथ पर्दे पर दिखाया है जो की केरला की खूबसूरती को अच्छे से जानने का मौका देता है।

6 करोड़ के बजट में तैयार की गई रेखाचित्र ने रिलीज़ के अपने पहले दिन पर एक करोड़ का कलेक्शन किया कलेक्शन के कम होने की एक वजह यह भी है कि इसका प्रमोशन सही ढंग से नहीं किया गया था और प्रमोशन न करने की वजह यह थी की फिल्म का बजट कम था।

जैसे-जैसे लोगों को इसके बारे में पता लगेगा इसके कलेक्शन में वृद्धि देखने को मिलेगी कहानी के सभी सीन को और भी महत्व देने के लिए जिस तरह से बीजीएम का इस्तेमाल किया जाना था उस तरह से “मुजीब मजीद”ने अपनी म्यूज़िक का इस्तेमाल किया है। निर्देशन जोबिन टी जिस तरह से छोटी से छोटी चीजों को बारीकी से दिखाया है वह फिल्म के रहस्य के माहौल को और भी बढ़ा देता है।

निष्कर्ष

अभी यह फिल्म सिर्फ मलयालम भाषा में ही सिनेमाघर में रिलीज की गई है पर जल्दी आपको हिंदी में भी देखने को मिलेगी एक अच्छी कहानी के साथ फिल्मी ड्रिप की तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से साढ़े तीन स्टार।

READ MORE

Dominic:जासूस ममूटी पर्स की उलझी गुत्थी को कैसे सुलझाएंगे।

Qalb:मुस्लिम लड़की हिन्दू लड़के की प्रेम कहानी देखे अब हिंदी में

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment