Dominic:जासूस ममूटी पर्स की उलझी गुत्थी को कैसे सुलझाएंगे।

Dominic and the Ladies Purse Malayalam trailer breakdown

Dominic and the Ladies Purse Malayalam trailer breakdown:मलयाली सुपरस्टार ‘ममूटी’ जल्द ही नज़र आएंगे अपनी एक नई फिल्म ‘डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स’ के साथ। जिसका पहला ट्रेलर 8 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया।

फिल्म का डायरेक्शन ‘गौतम वासुदेव मेनन’ ने किया है, जिसका जॉनर कॉमेडी और थ्रिलर की कैटेगरी में आता है,। इससे पहले ममूटी साल 2024 में अपनी फिल्म टर्बो में नजर आए थे, जो सुर्खियों में तो बनी रही पर कमाई के मामले में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। और अब वह तैयार हैं अपनी इस नई कॉमेडी फिल्म के साथ जलवा दिखाने को।

कास्ट-
ममूटी, गोकुल सुरेश, लीना।

ट्रेलर ब्रेकडाउन-

फिल्म के मुख्य किरदार में डोमिनिक ‘मम्मूटी’ नजर आते हैं, जोकि एक प्राइवेट जासूस की भूमिका में है। जो एक महिला के केस को सुलझाने की गुत्थी में ऐसा उलझ जाता है जिसकी उसने कल्पना भी ना की थी। दरअसल यह केस एक महिला का है जिसका पर्स कहीं खो गया है

उसी को ढूंढने के लिए वह डोमिनिक के पास आती है।अब क्योंकि यह इस जासूस का पहला केस है जिस कारण वह काफी नर्वस भी है और इस केस को लेने से इनकार भी नहीं कर सकता। पर देखने में जितना यह सिंपल मामला दिखाई देता है असल में उससे कहीं ज्यादा है।

अपने केस को सुलझाने के सिलसिले में इस बीच वह कई सारे जेब कतरों से भी टकराता है। जिसमें हमें कुछ एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे। अब क्या है इस पर्स के पीछे की छुपी कहानी, इसे जानने के लिए देखनी होगी आपको यह फिल्म।

फिल्म रिलीज डेट-

मूवी की ऑफिशल रिलीज डेट की बात करें तो इसे 23 जनवरी 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि फिलहाल इसे सिर्फ मलयालम भाषा में ही लाने का अल्टीमेटम दिया गया है। पर हो सकता है यह हमें हिंदी में भी देखने को मिल जाए।

ममूटी की आने वाली फिल्में-

साल 2021 में आई मलयालम फिल्म दृश्यम 2 जिसका एक और सीक्वल बनने की तैयारी में है। जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसके मुख्य किरदार में इस बार भी हमें ममूटी देखने को मिलेंगे। बॉलीवुड में इसी का हिंदी वर्ज़न अजय देवगन लेकर आते हैं। अनुमान है कि मलयालम मूवी दृश्यम 3 2025 के अंत तक देखने को मिल सकती है।

READ MORE

51 के हुए रितिक रोशन,पूरे होने जा रहे करियर के 25 साल

Badass Ravikumar:गेम चेंजर के बिलो लेकिन आजाद से ऊपर निकले हिमेश रेशमिया जानिये कैसे ?

5/5 - (2 votes)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment