हाईएस्ट रेटेड कोरियन शो,जिसकी शूटिंग के लिए एक्टर्स को विदेशों तक जाना पड़ा

Korean Stars Who Visited Other Countries for Shoot

Korean Stars Who Visited Other Countries for Shoot:ज्यादातर कोरियन लैंग्वेज में बने शोज की शूटिंग कोरिया में ही की जाती है लेकिन कुछ ऐसे हाईएस्ट रेटिंग कोरियन शोज भी हैं जिनकी शूटिंग के लिए इन कलाकारों को कोरिया के बाहर भी जाना पड़ा। जिनमें कोई छोटे-मोटे देश नहीं बल्कि हंगरी, थाईलैंड, स्पेन और फिलीपींस जैसे देश शामिल हैं।

आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं कोरियन सेलिब्रिटीज के बारे में जानेंगे जिन्हें अपने ड्रामा के सीन्स को शूट करने के लिए विदेश तक जाना पड़ा। आईए जानते हैं-

Jo Bo Ah – फिलीपींस फॉर “फॉरेस्ट”

2020 में रिलीज हुआ ये एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा है जिसे आईएमडीबी पर 7.2 स्टार की रेटिंग मिली है। 32 एपिसोड वाले इस शो का पहला एपिसोड 29 जनवरी 2020 को रिलीज किया गया था और लास्ट एपिसोड 19 मार्च 2020 को। इस कोरियन ड्रामा में “जो बो-आह” कोरिया की बेस्ट कलाकार मुख्य भूमिका में थीं। अपने ड्रामा के एक सीन को शूट करने के लिए ये खूबसूरत कलाकार फिलीपींस तक गई थीं।

Lee Jun Ho – थाईलैंड फॉर “किंग द लैंड”

कोरियन भाषा में बना ये ड्रामा 2023 में रिलीज हुआ था जिसकी कहानी रोमांस पर भरपूर है। इस ड्रामा में मेन करैक्टर के रोल में “ली जून हो” देखने को मिलेंगे जिन्हें अपने इस ड्रामा के एक सीन की शूटिंग के लिए थाईलैंड जाना पड़ा था। इस शो को आईएमडीबी पर 5.5 स्टार की रेटिंग मिली है जिसे अपने समय में बहुत पसंद किया गया था। अभी ये ड्रामा नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है।

Park Shin Hye – स्पेन फॉर “मेमोरीज ऑफ द अल्हमबरा”

2018 में रिलीज हुआ ये एक कोरियन रोमांटिक ड्रामा है जिसका पहला एपिसोड 1 दिसंबर 2018 को रिलीज किया गया था। इस शो के मुख्य कलाकारों में पार्क शिन-हये जैसी टैलेंटेड कोरियन अभिनेत्री मुख्य भूमिका में हैं जिन्हें अपने इस ड्रामा के एक सीन को शूट करने के लिए स्पेन तक जाना पड़ा। आईएमडीबी पर इस शो को 7.7 स्टार की रेटिंग मिली है।

Lee Jung Suk – हंगरी फॉर “डॉक्टर स्ट्रेंजर”

2014 में रिलीज हुआ ये एक हाईएस्ट रेटिंग कोरियन शो है जिसे आईएमडीबी पर 7.5 स्टार की रेटिंग मिली है। शो के मुख्य कलाकारों में “ली जोंग सुक” जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जिनके साथ इस शो को बनाया गया है। अपने इस ड्रामा के कुछ सीन्स को शूट करने के लिए कोरिया के इस कलाकार को हंगरी तक जाना पड़ा था। प्रेजेंट टाइम में ये ड्रामा आपको लगभग सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।

Song Hye Kyo – ग्रीस फॉर “डिसेंडेंट ऑफ द सन”

2016 में रिलीज हुई ये एक ड्रामा सीरीज है जिसे आईएमडीबी पर 8.2 स्टार की रेटिंग मिली है और प्रेजेंट में ये शो आपको सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा। शो का पहला एपिसोड 24 फरवरी 2016 को रिलीज किया गया था। शो की कहानी सोल्जर और डॉक्टर पर आधारित है

जिसमें एक सोल्जर को एक खूबसूरत डॉक्टर से प्यार हो जाता है। डॉक्टर के रोल में सॉन्ग हये-क्यो जैसी बेस्ट कोरियन एक्ट्रेस देखने को मिलेंगी जिन्हें इस ड्रामा के एक सीन को शूट करने के लिए ग्रीस तक जाना पड़ा था।

Ji Chang Wook – स्पेन फॉर “द K2”

2016 में रिलीज हुआ ये एक कोरियन एक्शन ड्रामा है जिसे आईएमडीबी पर 7.8 स्टार की रेटिंग मिली है। शो का पहला एपिसोड 23 सितंबर 2016 को रिलीज किया गया था। अब इस एक्शन ड्रामा सीरीज के सभी एपिसोड प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हैं। शो के मुख्य कलाकारों में जी चांग-वूक जैसे बेस्ट कोरियन एक्टर भी देखने को मिलेंगे जिन्हें अपने इसी ड्रामा के एक सीन को शूट करने के लिए स्पेन तक जाना पड़ा था।

READ MORE

1.5 मिलियन में बनी फिल्म,कमाये 418 मिलियन,जानिए उसकी रीमेक ओटीटी रिलीज़ डेट

Mazaka Ott Release: मज़ाका कन्फर्म ओटीटी रिलीज़ डेट।

Weak Hero:दमदार एक्टिंग कहानी ज़बरदस्त एक्शन के साथ हिंदी में देखे

हिंदी में यहां देखे एक्शन थ्रिलर फिल्म आइडेंटिटी

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now