JioHotstar Buried Hearts Review:लव सेक्स और धोखा कोरियन ड्रामा जो आपको सोने न दे

JioHotstar Buried Hearts Reviewलव सेक्स और धोखा कोरियन ड्रामा जो आपको सोने न दे

मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर एक कोरियन ड्रामा जिओहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है।

इस सीरीज में आपको इंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट देखने को मिलेंगे,कोरिया के बेस्ट एक्टर्स के साथ जिस तरह से शो की कहानी को एक्ज़िक्युट क्यूट किया गया है इसमें आपको लव रोमांस के साथ थ्रिलर मिस्ट्री सस्पेंस सब कुछ एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।

ब्यूरीड हर्ट्स एपिसोड 3 रिलीज डेट:

8.2 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग वाले इस शो के आपको टोटल 16 एपिसोड देखने होंगे शो की पूरी कहानी जानने के लिए,अभी शो के केवल दो एपिसोड रिलीज किए गए हैं और तीसरा, चौथा एपिसोड रिलीज़ के लिए तैयार है। जिन लोगों ने इस शो के दो एपिसोड देख लिए है उन्हें इंतजार है कि कब इसका अगला एपिसोड आएगा।

आपको बता दें की शो का तीसरा एपिसोड 28 फरवरी 2025 को और चौथा एपिसोड 1 मार्च 2025 को रिलीज किया जाएगा। सभी एपिसोड हर हफ्ते दो-दो करके रिलीज किए जाएंगे।

अभी तक जो भी दो एपिसोड रिलीज हो गए हैं उसके अकॉर्डिंग क्या है शो की कहानी, क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है,आईए जानते हैं-

ब्यूरीड हर्ट्स स्टोरी:

फिल्म की कहानी एक ऐसे बंदे से शुरू होती है जो कोरिया की टॉप कंपनी में से एक का डायरेक्टर है जिस वजह से यह बहुत बड़ा पावरफुल है लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब उसकी गर्लफ्रेंड उसे धोखा दे देती है और एक ऐसे बंदे से जाकर मिल जाती है जिसकी उसके पुराने बॉयफ्रेंड के साथ कॉलेज के दिनों की दुश्मनी होती है।

कैसे शो का हीरो ये पता लगाएगा के क्यों उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दिया और उसके पुराने दुश्मन से जाकर नया रिश्ता बना लिया ,यह सब गुत्थी सुलझते हुए जिस तरह से इस सीरीज में प्रेजेंट किया गया है वह आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगा। शो का मजा लेने के लिए आपको इसके रिलीज हो चुके एपिसोड देखने होंगे।

ब्यूरीड हर्ट्स एपिसोड 1 और 2 रिव्यू:

बात करें अगर इसके रिलीज़ हो चुके 2 एपिसोड की तो इसकी कहानी बहुत इंगेजिंग वे में आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। कहानी थोड़ी सी रिवीलिंग है

जिसे देखकर आपको पहले से ही पता चल जाएगा के आगे क्या होने वाला है,लेकिन फिर भी आप कहानी को आगे देखने के लिए उत्सुक रहेंगे।सेकंड एपिसोड थोड़ा आपको बोर कर सकता है लेकिन उसके साथ ही अगले ही क्षण यह एक बार फिर से आपका इंट्रेस्ट होल्ड कर लेगा।

यह शो अभी हिंदी डब में रिलीज नहीं किया गया है तो इसे देखने के लिए आपको सबटाइटल का इस्तेमाल करना होगा।शो का कंटेंट फैमिली फ्रेंडली नहीं है तो आप इसे फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें। बीच-बीच में कई एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलेंगे।

फिल्म का प्रोडक्शन वर्क काफी अच्छा है लेकिन कहानी को लेकर आप थोड़ा सा असंतुष्ट रहेंगे क्योंकि ये आपको कुछ भी नया प्रोवाइड नहीं करेगी।

निष्कर्ष:

कहानी बहुत कुछ नया लेकर आपके सामने नहीं आई है लेकिन जो कुछ भी है उसका रिप्रेजेंटेशन काफी अच्छा है। अगर आपको लव रिवेंज के साथ-साथ पॉलिटिकल टच वाली कहानी देखने में इंटरेस्ट है जो आपकी नींद उड़ा दे तो आप एक बार इस शो को ट्राई कर सकते हैं जो आपको निराश नहीं करेगा।

चाहे तो अभी रिलीज हुए दो एपिसोड देख सकते हैं नहीं तो थोड़ा इंतजार करने के बाद सभी एपिसोड एक साथ भी इंजॉय कर सकते हैं। हर एपिसोड का रनिंग टाइम 1 घंटे के आसपास का है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment