Jee Ve Soneya Jee ott: दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा घर में प्रीमियर के बाद अब ott रिलीज के लिए तैयार है पंजाबी फिल्म

Jee Ve Soneya Jee ott

जी वे सोनिया जी भारत की पंजाबी भाषा की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसका प्रीमियर दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा घर में किया गया था और इस फिल्म को लोगो ने खूब पसंद भी किया था। पंजाबी भाषा में बनी इस फिल्म में आपको बेहतरीन पंजाबी कलाकार देखने को मिलेंगे जिसमें मुख्य नाम इस प्रकार है – सिमी चहल और इमरान अब्बास इसके अलावा सहायक भूमिकाओ में प्रवीण कुमार आवारा,केताबची ऐश,अलेक्जेंडर ग़ारसिया,ली निकोलास हैरी और चेतन मोहुतरे आदि देखने को मिलने वाले है।फिल्म को डायरेक्शन दिया है दीपक थापर ने।इस फिल्म की पहली रिलीज डेट 6 अक्टूबर 2023 थी लेकिन किन्ही कारणों से इस फिल्म की रिलीज डेट बढ़ गई थी।

1- 16 फ़रवरी 2024 को दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा घर दुबई मॉल में हुआ इस फिल्म का प्रीमियर –

पहली पंजाबी फिल्म जिसका प्रीमियर दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा घर में किया गया। इस ग्रैंड प्रीमियर के समय फिल्म की पूरी कास्ट टीम दुबई में मौजूद थी।फिल्म के मेकर्स से लेकर लगभग फिल्म का हर कलाकार फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर में उपस्थित था।इस फिल्म की कहानी पाकिस्तानी और इंडियन लवबर्ड्स पर आधारित है। फिल्म में आपको कॉमेडी और रोमांस दोनों का मजा मिलने वाला है।इंडियन पंजाबी लड़की की पाकिस्तानी लडके के साथ लव स्टोरी को जिस तरह से इंट्रेस्टिंग वे में दिखाया गया है लोगों को खूब पसंद आया।

Jee Ve Soneya Jee ott

2- एक ऐसी यूनिक फिल्म जिसमें इंडियन, पाकिस्तानी और हॉलीवुड के कलाकार एक साथ –

ये फिल्म अपने में एक अलग विशेषता रखती है क्यूंकि ये फिल्म इंडिया में बनाई गई पंजाबी लैंग्वेज की फिल्म है जिसमें आपको इंडिया पाकिस्तान के साथ साथ हॉलीवुड के भी कलाकार देखने को मिलने वाले है।इस फिल्म में भारत में काफी पसंद किये जाने वाले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने भी एक सॉन्ग गाया है।इस फिल्म का टाइटल ट्रैक जिसके बोल आपको इस फिल्म की कहानी का पूरा सार समझा देंगे।

जिस तरह की ये फिल्म है दो देशों के बीच प्रेमकाहानी की शुरुआत और फिर जिस तरह मजबूरियों के आगे बेबस होकर दोनों को एक दूसरे से दूर अपने अपने देश जाना पड़ता है इस गाने के माध्यम से इसी भाव को व्यक्त करने की कोशिश की गई है। आतिफ असलम के द्वारा गाये गए इस सॉन्ग के बोल लिखें है राज फतेहपुर ने।

3- फैंस को बहुत जल्द ott पर देखने को मिलेगी दर्द भरी कॉमेडी और रोमांस से ओत प्रोत फिल्म –

Jee Ve Soneya Jee ott

जी वे सोनेया जी एक मिला जुला मिश्रण है रोमांस, कॉमेडी,सैडनेस का। इस फिल्म के रिलीज के बाद लोगों को इसकी स्टोरी खूब पसंद आरही है और लोगों को इसके ott रिलीज का इंतजार बेसब्री से था जो अब ख़त्म होने वाला है। बात करें अगर जी वे सोनेया जी फिल्म के ott रिलीज की तो इसकी रिलीज डेट और प्लेटफार्म को लेकर कन्फर्मेशन आचुकी है।


इस पंजाबी फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 12 अप्रैल को रिलीज कर दिया जायेगा जिसके बाद से इस फिल्म को फैंस घर बैठ कर एन्जॉय कर पाएंगे।पाकिस्तान के मशहूर कलाकार और इस फिल्म की मुख्य भूमिका निभा रहे इमरान अब्बास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये खबर शेयर की अपनी फिल्म का टाइटल ट्रैक के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर किया है और कैप्शन में लिखा JVSJ को लेकर बिग न्यूज़ 12 अप्रैल से आप सबके लिए अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिलने वाले।

4- सिमी चहल और इमरान अब्बास की फिल्मे –

इमरान अब्बास 15 oct1982 में इस्लामाबाद पाकिस्तान में जन्मे एक खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेता है जिन्होंने कई पाकिस्तानी ड्रामा और फिल्मों में काम किया है उसके अलावा हिंदी फिल्मे भी है जिसमें आपको इमरान अब्बास की एक्टिंग देखने को मिल जाएगी।जिसमें से कुछ मुख्य इस प्रकार है –

एहराम ए जूनून, अए दिल है मुश्किल,खुदा और मोहब्बत,क्रिएचर 3डी,कोई चाँद रख,थोड़ा सा हक,दिल ए मुज़तर,अलविदा, जाननीसार,मेरा नसीब,मलाल, तुम कौन पिया,कुन फया कुन,सरकार साहब, पिया के घर जाना है और जी वे सोनेया जी आदि


सिमी चहल जो इस फिल्म की लीड रोल करैक्टर और ये मुख्य रूप से पंजाबी फिल्मों में काम करती है अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से लोगों के द्वारा खूब पसंद की जाने वली एक्ट्रेस हइन्होंने अपने करियर में कई पंजाबी फ़िल्मे की है जो इस प्रकार है –


चल मेरा पुत,रब दा रेडियो,कदे कदे दियाँ कदे,दाना पानी, चल मेरा पुत 2,चल मेरा पुत 3, मस्ताने,गोलक बुगनी बैंक ते बटुआ,बम्बूकाट,यारां दा केचप,सरवन और जी वे सोनेया जी आदि।

15 करोड़ में बनी फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया अब रिलीज़ हो रही है तेलगु में

coming to theaters in Telugu on April 6th 3
Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment