Interesting Stories of Thukra Ke Mera Pyar:बिहार की बेटी संचिता बसु ने वेब सीरीज के मामले में बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस की अवधारणा को गलत ठहराया है। उन्होंने इस बात को साबित किया,कि यह जरूरी नहीं किसी वेब सीरीज का हाई बजट होने से उसके हिट होने के चांस बढ़ जाते हैं।
क्योंकि किसी भी शो के सफल होने में उसकी कहानी एक मजबूत पिलर होती है। कमज़ोर कहानी के साथ कोई भी वेब सीरीज कामयाब नहीं हो सकती। वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ अपनी यूनीक कहानी की वजह से दर्शकों की पहली पसंद बना।
मीडिया हाउस नव भारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में संचिता ने शूटिंग के दौरान पेश आए बहुत सारे दिलचस्प किस्सों का जिक्र किया। आईए जानते हैं क्या हैं वे किस्से ।
बाइक चलाना सीखी-
अगर आपने इस वेब सीरीज को देखा है तो आप जानते होंगे इसके शुरुआती एपिसोड के कुछ सीन में शानविका ‘संचिता’ ने कुछ बाइक वाले सीन भी किए है। जिसमें वे खुद बाइक चलाती नजर आई।
हालांकि इसे शूट करने से पहले इन्हें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था क्योंकि पहले उन्हें बाइक सीखनी पड़ी।
मां से बिछड़ जाना-
संचिता ने एक और किस्सा इंटरव्यू के दौरान शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया की शूटिंग के दौरान ज्यादातर वक्त उनकी मां हमेशा उनके साथ रहती थी। पर एक बार कुछ निजी कारणों से उन्हें वापस बिहार जाना पड़ा।
जिसके बाद शूटिंग के दौरान संचिता को कई सारे सीन में कई सारे रीटेक करने पड़े।क्योंकि उनकी मां उनके साथ नहीं थी जिससे संचिता का फोकस बिगड़ गया। आगे उन्होंने बताया कि वे अपनी मां के बहुत करीब हैं।
उनकी इस सफल जर्नी में मां ने बहुत स्पोर्ट किया है,जिसका एहसान वे कभी नहीं चुका सकेंगी।
लिट्टी चोखा से लगाओ-
क्योंकि संचिता बिहार की रहने वाली है और बिहार की सबसे चर्चित चीजों को देखा जाए तो उनमें से एक लिट्टी चोखा है। जिसे सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में जाना जाता है।
शूटिंग के दौरान संचिता को लंबे समय तक मुंबई में ही रुकना पड़ता था,उस दौरान उन्होंने अपनी मां के हाथ का लिट्टीचोखा काफी मिस किया।
READ MORE
ठुकरा के मेरा प्यार फेम संचिता, क्या था उसका साया?
कहां देखें? फुल एपिसोड “ठुकरा के मेरा प्यार” वेब सीरीज के
ठुकरा के मेरा प्यार शो के सितारों पूरा कच्चा चिट्ठा।
ठुकरा के मेरा प्यार: क्या आएगा इसका सीजन 2 क्या होगी इसकी आगे की कहानी जानिए
ठुकरा के मेरा प्यार जैसी 7 साल पहले आई फ़िल्म,देखिये सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में
ठुकरा के मेरा प्यार भारत के साथ इन देशो में मचा रही है धूम
Thukra ke mera pyar:मिलिये ठुकरा के मेरा प्यार के “मंत्री जी” से और जानिये ?
देखें ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज फ्री में जानें कैसे!!
ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 फिल्में
“ठुकरा के मेरा प्यार” में नजर आने वाले है धवल ठाकुर के बारे में जाने सब कुछ
Thukra Ke Mera Pyar के दिलचस्प किस्से, शानविका ‘संचिता’ की ज़ुबानी।
Thukra ke mera pyar के बाद आ रही है इस कलाकार की पांच फिल्में, जानिए कौन कौन सी