जंगल वाला बंगला और एक डरावना राज,हॉटस्टार पर आई ये हॉरर फिल्म

House Of Darkness Review In Hindi

House Of Darkness Review In Hindi:हाउस ऑफ डार्कनेस मूवी रिव्यू:यह 2022 में आई नील लाब्यूट द्वारा निर्देशित हॉरर डार्क कॉमेडी है। फिल्म के मुख्य कलाकार में हमें जस्टिन लॉन्ग, केट बोसवर्थ, जिया क्रोवेटिन और लूसी वाल्टर्स देखने को मिलते हैं।

फाइनली अब यह फिल्म हिंदी डबिंग के साथ जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दी गई है। तो आइए जानते हैं कैसी है ये हॉरर फिल्म, क्या ये आपके टाइम को डिजर्व करती है या नहीं।

कहानी

फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 28 मिनट का है जिसे आसानी से खत्म किया जा सकता है। कहानी की बात की जाए तो यहाँ एक हैपगुड नाम का इंसान दिखाया गया है जिसे रातों में घूमना, मोज-मस्ती करना पसंद है। ऐसे ही एक दिन मोज-मस्ती के दौरान एक बार में हैपगुड की मुलाकात मीना मरे से होती है।

हैपगुड मीना से और भी ज्यादा मस्ती करने के लिए उसे घर पर छोड़ने का ऑफर करता है। मीना इस बात पर तुरंत राजी भी हो जाती है। हैपगुड मीना को लेकर इसके घर की ओर चल देता है। कुछ दूर चलने के बाद हैपगुड को पता लगता है कि मीना का घर तो घने जंगल में है, पर हैपगुड जब मीना के घर पर पहुँचता है तो यह घर नहीं बल्कि एक भयानक सुनसान बंगला है।

हैपगुड को अब तक सब कुछ नॉर्मल जैसा फील होता है, पर आगे कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अचानक से उस बंगले में मीना की एक बहन प्रकट हो जाती है।

इसे देखकर हैपगुड को लगता है कि अब तो और मजे आने वाले हैं, पर कहानी अपना रंग इस तरह से बदलेगी जिसके बारे में हैपगुड ने भी कभी नहीं सोचा होगा। आगे क्या होता है, इसको जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी जियो हॉटस्टार पर हिंदी में।

हाउस ऑफ डार्कनेस के नकारात्मक और सकारात्मक पहलू

कहानी को हॉरर के रूप में पेश किया गया है, पर यहाँ हॉरर हमें देखने को नहीं मिलता। हॉरर फिल्म से हम इंडियन क्या समझते हैं- एक ऐसी फिल्म जिसे देखकर डर से हम थर-थर काँपें, फिल्म में कुछ इस तरह के सीन देखने को मिलें जो दिल दहला देने वाले हों, बीजीएम सुनकर डर का अहसास हो, पर निराशा के ऐसा हमें यहाँ कुछ भी देखने को नहीं मिलता है।

कहानी अच्छी थी, पर प्रेजेंटेशन उस तरह से नहीं हुआ जिस तरह से होना चाहिए था। कहानी बिल्डअप होने में बहुत टाइम लेती है, जिससे की यह काफी स्लो फील होती है। जब स्लो फील होती है तो बोर भी करती है। फिल्म की लंबाई छोटी होने के बाद भी यह इतनी लंबी लगने लगती है, तो आप खुद ही सोचें कि कहानी कितनी स्लो होगी।

सभी एक्टर की परफॉर्मेंस अच्छी है। आखिरी के दस मिनट का क्लाइमेक्स शायद आपको थोड़ी राहत दे सकता है।

निष्कर्ष

यहाँ एडल्ट सीन नहीं हैं, चाहें तो फैमिली के साथ देख सकते हैं। अगर आपको धीमी गति से डायलॉग वाली हॉरर फिल्में देखना पसंद है, तब आप इसे अपना टाइम दे सकते हैं। अगर आप लास्ट तक डटे रहे फिल्म देखने के लिए, तो अंत में थोड़ा बहुत बेहतर देखने को मिल सकता है। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पाँच में से ढाई स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Fear:अकेले में डरने वाले बिल्कुल ना देखें।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now