मूवी का नाम: फियर
कलाकार: वेधिका,अरविंद कृष्णा,अनीश कुरुविला
डायरेक्टर: हरित गोगेनानी
कहां देखें: अमेजन प्राइम विडियो
लंबाई: 120 मिनट
रेटिंग: 3/5
Telugu film fear movie review in hindi:80 से भी ज्यादा अवार्ड जीतने वाली तेलुगु फिल्म “फियर” हालही में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध करा दी गई है। जिसे फिलहाल तमिल और तेलुगु भाषा में इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखा जा सकता है।
फिल्म की लंबाई 120 मिनट की है,जिसे ‘हरित गोगेनानी’ ने डायरेक्ट किया है। साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इसके मुख्य किरदारों में “वेधिका” और “अरविंद कृष्णा” जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं। फीयर की कहानी हॉरर होने के साथ साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर भी है,जो आपके दिमाग को जकड़ देने में कारगर साबित होती है। चलिए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और करते है इसका रिव्यू।
फीयर की कहानी:
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से सिंधु (वेधिका) नाम की लड़की पर आधारित है,जिसकी जिंदगी में तब तक सब कुछ सही चल रहा था जब तक उसका बॉयफ्रेंड संपत (अरविंद कृष्ण) सिंधु के साथ था।
पर कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब ऑफिस के काम से संपत को कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है। अब क्योंकि सिंधु अपने घर में अकेली रहती है,जिसके चलते इसी तरह से कुछ दिन गुजर जाते हैं और संपत का कोई अता पता नहीं चलता।
न ही उसका कोई फोन कॉल आता है और ना ही वह सोशल मीडिया पर एक्टिव होता है, जिससे सिंधु उससे कॉन्टैक्ट कर सके। और कुछ दिनों बाद पता चलता है कि सिंधु का बॉयफ्रेंड मिसिंग है। इसी दौरान सिंधु के साथ कुछ अप्रिय और डरावनी घटनाएं होना शुरू हो जाती हैं,जिनमें कभी सिंधु को लगता है कि कोई उसे मारने की कोशिश कर रहा है,तो कभी उसे लगता है कि उसके घर में कोई मौजूद है।
जिसके बाद सिंधु के यार और परिवार सभी को ऐसा लगने लगता है,कि वह पागल हो चुकी है और उसे अपने बॉयफ्रेंड के गुम होने का गहरा सदमा लगा है। दिमागी हालत बत से बत्तर होने के कारण सिंधु को पागलखाने में भर्ती कर दिया जाता है। जहां पर उसे डॉक्टर “अनीश कुरुविला” नाम का डॉक्टर मिलता है,जो उसकी बीमारी को ठीक करने का प्रयास करता है और इसी दौरान सिंधु डॉक्टर को बताती है,उसे डरावना साया दिखाई देता है जो उसे कुछ कहने की कोशिश करता है।
हालांकि डॉक्टर को इस बात पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं होता और वह सिंधु को समझता है कि उसे “स्किजोफ्रेनिया” नाम की एक मानसिक बीमारी है और इस बीमारी में ऐसा होना आम बात है। जिसके बाद कहानी में कई बड़े खुलासे देखने को मिलते हैं। जिनमें संपत जोकि सिंधु का बॉयफ्रेंड है उसकी भी अहम भूमिका दिखाई जाती है,जिसे जाने के लिए आपको देखनी होगी या फिल्म।
नेगेटिव पॉइंट:
फीयर की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी कहानी की अस्पष्टता है,जिसमें बहुत सारे सवालों को अधूरा छोड़ दिया जाता है और इन्हें पूरा करने की कोशिश कतई नहीं की जाती। जैसे कि अगर सिंधु को अपने उसे घर में अकेले डर लग रहा था,तो वह किसी रिश्तेदार या मां-बाप के घर क्यों नहीं गई।
फिल्म के मेकर्स द्वारा एक और बड़ी कमी देखने को मिली,जोकि इसकी हिंदी लैंग्वेज को लेकर है। क्योंकि अब तक फियर को हिंदी भाषा में रिलीज नहीं किया गया जोकी फिल्म के लिए एक बड़ा डिसएडवांटेज है क्योंकि इससे ये फिल्म हिंदी दर्शकों की पहुंच से दूर रहेगी।
पॉजिटिव पॉइंट्स:
फीयर इंसानी संघर्ष को बखूबी सामने रखती है जिनमें खास तौर पर अपने डर से लड़ने जैसी चीज़ें शामिल है। साथ ही फिल्म की कहानी हमें असल जिंदगी में हौसला भी देती है, कि बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी इंसान,अगर अपने पर आ जाए तो आसानी से सॉल्व कर सकता है।
फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आईं कलाकारा वेदिका स्क्रीन प्रेजेंस के मामले में काफी खूबसूरत नजर आती हैं, फिर चाहे उनकी एक्टिंग की बात हो या फिर डर और दहशत से भरी हुई लड़की के एक्सप्रेशन कि,वह हर एक एस्पेक्ट में अच्छा काम करते हुए नजर आती हैं।
निष्कर्ष:
अगर आप साइकोलॉजिकल,थ्रिलर और हॉरर एलिमेंट्स से भरपूर फिल्में देखना पसंद करते हैं
तो फीयर को जरूर रेक्मेंड कर सकते हैं। जिसे फिलहाल प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है और यह 120 मिनट की लंबाई वाली फिल्म आपके मनोरंजन को चार चांद लगाने के लिए काफी है। हां शुरुआती कहानी थोड़ी स्लो है जो की बिल्ड अप होने में थोड़ा समय जरूर लेती है, पर जैसे-जैसे यह रफ्तार पकड़ती है आप इसमें खो से जाते हैं।
READ MORE