Gunaah season 2:प्यार में होगा फिर से धोखा,आशिक लेगा फिर से इंतकाम।

Gunaah season 2 disney hotstar trailer breakdown

Gunaah season 2 disney hotstar trailer breakdown:डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के पिछले शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ जिसमें बेवफाई की ऐसी कहानी दिखाई गई। जिसे देखकर हर दिल टूटे आशिक का दर्द जग ज़ाहिर हुआ।

क्योंकि अब इस शो को आए 1 महीने से ज्यादा हो चुका है जिस कारण इसकी हाईप भी अब कम हो रही है। जिसे देखते हुए ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार ने,अपना एक तुरुक का इक्का हमारे सामने रखकर, एक नया दांव खेला है।

और बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक ही झटके में चित करने की कोशिश में है अपनी नई वेब सीरीज ‘गुनाह सीज़न 2’ के साथ।जिसका ट्रेलर आज 27 दिसंबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। आईए जानते हैं इसकी रिलीज डेट और दिन।

गुनाह सीज़न 2 कहानी-

इस वेब सीरीज की कहानी भी ठीक उसी तरह है, जिस प्रकार से हॉटस्टार के पिछले शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में शानविका और कुलदीप के बीच प्यार में दग़ाबाज़ी को दिखाया गया।

गुनाह के सीजन 1 को 4 जुलाई 2024 में रिलीज किया गया और अब इसके पूरे 5 महीने बाद इसका सीजन 2 फिर से दस्तक देने वाला है। कहानी में इस बार भी मुख्य भूमिका में ‘सुरभि ज्योति’ ही नजर आएंगी। जोकि पिछले सीजन में भी दिखाई गई थी।

सीजन 2 रिलीज़ डेट और दिन-

गुनाह सीजन 2 को नए साल के ठीक तीसरे दिन। यानी फ्राइडे 3 जनवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा। हालांकि इसके सभी एपिसोड एक बार में ही देखने को नहीं मिलेंगे।

क्या थी गुनाह सीजन 1 की कहानी-

इसके पिछले सीजन की स्टोरी की बात की जाए तो, उसमें शिवम के किरदार को दिखाया गया था। जोकि अपनी पहचान बदलकर, अपने प्यार से बदला लेता है।

क्योंकि उसे प्यार में सिर्फ दग़ाबाज़ी मिली। इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर इस शो को बनाया गया था। इस शो को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। इसी को देखते हुए अब जल्दी ही इसका सीजन 2 भी आने वाला है।

READ MORE

The secret of the shiledars: ख़ज़ाने का रक्षक शिलेदार।

ठरकी लोगो के लिए प्राइम विडिओ की यह फिल्म परिवार के साथ न देखे

Drinker Sai Review’ड्रिंकर साईं’एक और कबीर सिंह जानिये कैसी है यह फिल्म

5/5 - (1 vote)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment