Flight risk movie review in hindi:२४ जनवरी २०२५ के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में एक नई हॉलीवुड फिल्म को रिलीज़ किया गया था, जिसका नाम “फ्लाइट रिस्क” है। अमेरिका और अन्य देशों के साथ-साथ इसे इंडिया में भी लाया गया, पर सिर्फ इंग्लिश डब्ड वर्जन के साथ।
इसके डायरेक्शन की बात करें, तो इसे ‘मेल गिब्सन’ ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले मॉन्स्टर समर जैसी बेहतरीन मूवी को बना चुके हैं। फिल्म के मुख्य किरदारों में मिशेल डॉकरी, मार्क वाह्लबर्ग, टोफर ग्रेस जैसे कलाकार नजर आते हैं।
इस मूवी को बनाने में तकरीबन २५ मिलियन डॉलर की लागत आई है, जिसने अब तक टोटल दुनिया भर में २५.७ मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। फिल्म की कहानी प्लेन के भीतर गढ़ी गई है, आईए जानते हैं इसकी स्टोरी और करते हैं इस मूवी का फुल रिव्यू।
Fasten your seatbelts: #FlightRiskMovie is the #1 movie in America. NOW PLAYING in theaters and 4DX – get tickets now! https://t.co/ToGgF00mDC pic.twitter.com/3blxW4h0P4
— Flight Risk (@FlightRiskMovie) January 29, 2025
कहानी –
फिल्म की स्टोरी मुख्य रूप से तीन किरदारों पर आधारित है, जिनमें मैडोलिन हैरिस जो एक यू.एस मार्शल है, साथ ही विंस्टन जोकि एक अकाउंटेंट होने के साथ बुरी चीजों में लिप्त है, और डेरिल बूथ जो प्लेन का पायलट है।
इन तीनों किरदारों का टकराव एक साथ तब होता है, जब मैडोलिन, कुख्यात अपराधी विंस्टन को अलास्का से गिरफ्तार कर के न्यूयॉर्क लाना चाहती है। इस सफर में कई खुलासे होते हैं, जिसमें सबसे बड़ा खुलासा डेरिल के सिर पर बालों का न होना है, जिन्हें छुपाने के लिए वह विग का इस्तेमाल करता है।
सफर में कुछ तकनीकी परेशानियां भी देखने को मिलती हैं, जिनमें रेडियो संपर्क टूट जाना शामिल है। अब इन तीनों किरदारों की जर्नी कैसे अंत होती है और क्या मैडोलिन इस अपराधी विंस्टन को अलास्का तक ले जा पाती है। इन सब सवालों के जवाब जाने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
टेक्निकल एस्पेक्ट –
मूवी की सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है, जिसमें प्लेन के बाहर दर्शाए गए सभी सीन काफी भव्य और सुंदर लगते हैं। कैरेक्टर डेवलपमेंट कुछ खास नहीं है, जिस कारण फिल् के किसी भी किरदार से आप इमोशनली कनेक्ट नहीं हो पाते।
खामियां –
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरीलाइन है, जो मात्र एक लाइन में है साथ ही काफी प्रिडिक्टेबल भी है, जिसके हर एक आने वाले सीन में क्या होने वाला है,उसका अंदाजा आप पहले ही लगा लेते हैं। बात करें कास्ट की, तो पूरी मूवी में मुख्य तौर पर सिर्फ ३ किरदारों को ही दिखाया गया है।
अच्छाइयां –
मूवी में दिखाई गई डायलॉग डिलीवरी काफी अच्छी है, साथ ही सभी किरदारों ने भी बढ़िया एक्टिंग की है। माउंटेंट इलाके को हर एक सीन में काफी खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की गई है,जिसमें मेकर्स कामयाब होते हुए भी नज़र आते हैं।
निष्कर्ष-
अगर आपने साल २००८ में आई बॉलीवुड फिल्म धमाल देखी है जिसके एक सीन में बोमन और पापाजी वाले सीन को दर्शाया गया था,ठीक इसी प्रकार की कहानी आपको फ्लाइट रिस्क की भी लगती है,ऐसे मानो उसी यूनिवर्स के आगे की कहानी आप २०२५ में देख रहे हों। पैरेंटल गाइलाइन की बात करें तो मूवी में कोई भी एडल्ट सीन नहीं है,जिसके कारण आप इसे फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।
IMDB रेटिंग- 10/5.5
फिल्मीड्रिप रेटिंग 5/2 ⭐ ⭐
READ MORE
A Wrinkle in Time:जादू,चमत्कारी दूसरी दुनिया को देखना है तो मिस न करें
फरवरी में रिलीज हुई यह दो फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल