A Wrinkle in Time:जादू,चमत्कारी दूसरी दुनिया को देखना है तो मिस न करें

A Wrinkle in Time Review in Hindi

A Wrinkle in Time Review in Hindi:ए रिंकल इन टाइम यह एक साइंस फेंटसी एडवेंचर थ्रीलर है। वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स के द्वारा तैयार की गयी यह फिल्म एक घंटा पचास मिनट की है।

कहानी ‘मैडेलीन ल’एंगल’ के द्वारा लिखी गयी किताब ‘ए रिंकल इन टाइम’ पर आधारित है।ए रिंकल इन टाइम को अब अमेजॉन प्राइम पर हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है एक अच्छी हिंदी डबिंग के साथ क्या यह फिल्म देखने लायक है या नहीं आइये पता करते है।

कहानी

डॉ. एलेक्जेंडर मरी की एक छोटी लड़की है जिसका नाम है मेग मरी। डॉ. एलेक्जेंडर मरी एक दिन अपनी बेटी से कहते है के मै तुम्हारे लिए एक छोटा भाई अडॉप्ट करने वाला हूँ जिसे सुनकर मेग मरी को थोड़ा बुरा लगता है,पर कुछ साल बीत जाने के बाद यह अपने अडोप्टेट भाई से घुल मिल जाती है। डॉ. एलेक्जेंडर मरी एक साइंटिस्ट है जो दूसरे ग्रह का पता लगाने के लिए एक्सपैरिमेंट करते रहते है।

इनके एक्सपैरिमेंट में कुछ गलतिया हो जाने की वजह से ये अचानक से कही गायब हो जाते है। कहानि कुछ-कुछ ऋतिक रोशन की कोई मिल गया जैसी है। डॉ. एलेक्जेंडर को लापता घोषित करने के बाद इनके दोनों बच्चो पर इसका बुरा असर पड़ता है।

जादूचमत्कारी दूसरी दुनिया को देखना है तो मिस न करें

PIC CREDIT IMDB

मेग मरी और इसके भाई को एक दिन कुछ अजीब सी औरते मिलती है,जो इस दुनिया की नहीं है यह तीनो मेग मरी को बताती है के हम इस ग्रह के नहीं है हमारे पास इस धरती से कुछ सिंग्नल भेजे गए थे। इन्ही सिंग्नल के माधयम से हम इस घर तक पहुंचे और हमें लगता है आपके पापा एक्सपैरिमेंट के दौरान किसी दूसरे गृह में जाकर फस गए है। हम लोगो को आपके पापा की आवाज़े सुनाई देती है।

तब यह सब डॉ.एलेक्जेंडर मरी को ढूढ़ने के लिए एक दूसरे ग्रह में प्रवेश करते है।यह ग्रह थोड़ा अजीब सा है यहाँ पेड़ पौधे आपस में बाते करते है। इस ग्रह पर भी एक शैतान का साया है।अब किस तरह से यह सभी डॉ. एलेक्जेंडर मरी को इस ग्रह से बचा कर लाने में सफल रहते है यही सब आगे की फिल्म में हमें देखने को मिलता है।

पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट

इसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ देख कर इंजॉय कर सकते है यह एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म है। कहानी एक सपने जैसी है जो हम इमेजिन करते है वही हमें होता हुआ दिखाई देता है सभी एक्टरों की परफॉर्मेंस शानदार देखने को मिलती है। किसी भी उम्र के लोग इसे देख सकते है ऐसा नहीं के इसे सिर्फ टीन एज के लिए ही बनाया गया है।

वीएफएक्स और कलर ग्रेडिंग काफी अच्छी है यही वजह है के इसे हिंदी डबिंग में इतने सालो के बाद उपलब्ध करवाया गया। ओपरा विन्फ्रे ने अपने करैक्टर से पूरी फिल्म को संभाला है। जादू और चमतकार बच्चो को पूरी तरह से आकर्षित करने में कामयाब रहते है। कहानी में तो कुछ ख़ास नहीं है पर इसका एडवेंचर देखने में मज़ा आता है।

निष्कर्ष


अगर आपको जादू चमत्कार दूसरी दुनिया को देखने में रूचि है तब आप इसे एक बार देख सकते है। एक अच्छी प्रोडक्शन कुवालटी और अच्छी हिंदी डबिंग के साथ आईएमडीबी पर इसे 4.3 की रेटिंग मिली है फिल्मीदृप की ओर से इसे दिए जाते है पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

जेओन सो नी और ली यू मी जैसे कोरियन कलाकारों का अपकमिंग शो,जानिए कहानी

क्या किम गो यून की नई सीरीज जो बदल देगी आपकी सोच ?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment