Movies coming from 3rd April:इस महीने ott रिलीज के लिए बहुत सारा कॉन्टेन्ट तैयार है जिसको दर्शकों के लिए अलग अलग प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाना है फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्यूंकि इस बार के ott रिलीज कॉन्टेन्ट में कई सारी मोस्ट अवेटेड फिल्मे भी शामिल है एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का संग्रह मिलने वाला है।अप्रैल अपकमिंग मूवीज की लिस्ट लेकर हम आपके लिए आये है जो आपके पूरे महीने का एंटरटेनमेंट करने वाली है।ईद के मौके पर फैंस के एंटरटेनमेंट के लिए कौन कौन सी फिल्मे किस प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है आइये जानते है आज इस आर्टिकल में –
1- फैमिली आज कल
3 अप्रैल को सोनी लिव पर रिलीज होने वाले वेब शो का लोगों को बेसबरी से इंतजार था जो फैंस के लिए रिलीज के लिए तैयार है। इस शो में आपको अपूर्व अरोड़ा,सोनाली सचदेव,नितेश पाण्डेय,आकर्षण सिंह और प्रखर सिंह देखने को मिलेंगे।
फैमिली आज कल जैसे शो के ज़रिये हम लोगों के सामने आज के समय में सबसे जादा जिन परिस्थितियों से गुज़रने के लिए कई बार कठिनाइयों को नज़र अंदाज किया जाता है इसी पर आधारित है इस शो की कहानी। जिसे आप सोनी लिव पर 3 अप्रैल से एन्जॉय कर सकती है।
2- ये मेरी फैमिली पार्ट 3
5 अप्रैल को अमेज़न मिनी टीवी पर रिलीज होने वाला एक पॉपुलर शो जिसके दो सीजन ऑल रेडी अचुके है और तीसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है इस शो में आपको इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार जैसे – हेतल गाड़ा,अंगद माहौले,राजेश कुमार, जूही परमार और वीणा मेहता आदि देखने मिलेंगे। इस फिल्म को आप एक अच्छी फिल्म देख कर कुछ समय अच्छा वाला बिताना चाहते है तो ये फिल्म बेस्ट ऑप्शन है।
3- फर्रे
5 अप्रैल को जी 5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है फर्रे फिल्म जिसका लोगों को बेसबरी से इंतज़ार है और अब आने वाली अप्रैल की 5 तारीख को आपको ये फिल्म घर बैठे देखने को मिलने वाली है। फर्रे फिल्म को एक स्कूल की कहानी दिखाई गई है जिसमें आपको सलमान खान की भांजी भी देखने को मिलेंगी ।सलमान खान का इस फिल्म को भारी सहयोग मिला है फिल्म के प्रोडूसरों में एक नाम सलमान खान का भी शामिल है। आप इस खुबसूरत कहानी को 5 अप्रैल से जी 5 के प्लेटफार्म पर रिलीज कर पाएंगे।
4- पैरासाईट द ग्रे
ये एक कोरियन ड्रामा है जिसमें आपको हॉरर सीन्स देखने को मिलेंगे। हॉलिवुड की इस फिल्म के ott रिलीज का इंतज़ार लोगों को बेसबरी से था जो अब ख़त्म होने वाला है। आने वाली 5 अप्रैल 2024 को इस फिल्म को हम सबके लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जायेगा।
इस फिल्म की कहानी में आपको एक अजीब तरह का प्रजीवी दिखाया गया है जो मनुष्यों के ऊपर राज करता है और मनुष्ययो पर विजय पाना ही एक मात्र उसका उद्देश्य है।
5- अमर सिंह चमकीला
12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म अमर सिंह चमकिला जो फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है लोगों को अमर सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म का इंतज़ार बेसबरी से था जो अब खत्म होने वाला है।12 अप्रैल को आप इस फ़िल्म को नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकेंगे।
इम्तिआज अली की इस फिल्म में भारत के एक मशहूर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकिला के जीवन पर प्रकाश डाला गया है जिस प्रकार अपनी मृत्यु से पहले चमकिला सिंह ने ऊँची बुलंदियों को हासिल किया था उसी पर आधारित है इस फिल्म की कहानी।
6- फॉल आउट
12 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार फिल्म जिसमें आपको एक अनोखी कहानी देखने को मिलेगी जो आपको एक अलग तरह का एहसास दिलाती है।एक बहुत ही खूबसूरत कहानी है जिसके ott रिलीज का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है। बहुत जल्द आपको अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।
7- रिबेल मून पार्ट 2
19 अप्रैल को इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जायेगा जो एक साइंस फिक्शन ड्रामा है।इस फिल्म को 15 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया था जिसके बाद लोगों को इसके ott रिलीज का इंतज़ार था जो अब ख़त्म होने को है। ये फिल्म आप 19 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर पाएंगे।
तो ये है कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनके ott रिलीज की कन्फर्मेशन आचुकी है इसके अलावा और भी कई फिल्मे है लेकिन उनकी कोई कन्फर्मेशन नहीं है जैसे ही बाकी के अप्रैल अपकमिंग कॉन्टेन्ट की कन्फर्मेशन हमारे पास आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।