didi ott release jio cinema in hindi:दीदी अमेरिकन फैमिली ड्रामा फिल्म है जो की जुलाई 2026 में रिलीज़ की गयी थी।यह एक घंटा इकत्तीस मिनट की फिल्म “सीन वांग” के द्वारा बनायीं गयी है और यह सीन वांग की पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी एक 13 साल के लड़के की है यह फिल्म एक नयी जनरेशन का अनुभव दिलाती है। इसको बनाने का मेंन मकसद है के आज के युवाओ को एक तरह का सन्देश देना।
यह एक इंसान की शुरू से लेकर आखिर तक ज़िंदगी को दिखाती है। के समाज में किस तरह से एक लड़का खुद को पाता है उसे किन किन परिस्तिथियों से गुजर कर खुद को समाज के अनुसार ढालना होता है। इसे देखते समय ऐसा लगता है के जो भी फिल्म में दिखाया गया है वह निर्देशक Sean Wang सीन वांग अपने जीवन में जी चुके है।
इसकी पूरी कहानी आत्म विश्वास से भरी हुई है जो दर्शको को शुरू से लेकर आखिर तक खुद से जोड़ने में सक्षम रहती है। दीदी एक ताज़ा हवा के झोके जैसी है जो आपका मनोंरजन करने में सक्षम रहती है।
कहा देखे दीदी
जब से जियो सिनेमा और डिजनी प्लस हॉटस्टार के मेल की बात सामने आयी है तब से ये दोनों ही ओटीटी प्लेटफार्म नए-नए कंटेंट पेश कर रहे है इसी को आगे बढ़ाते हुए जियो सिनेमा अंग्रेजी भाषा की बहुत सी फिल्मो को हिंदी में डब्ड करके अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर रहा है।
दीदी को भी हिंदी भाषा में जियो सिनेमा 26 जनवरी गड्तंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ करने जा रहा है अब आप इसे हिंदी डबिंग के साथ जियो सिनेमा पर हिंदी में देख सकेंगे दीदी को 7.4 की रेटिंग मिली है आईएमडीबी की ओर से।
READ MORE
Daku Maharaj Review: नंदमूरि बालाकृष्णन की 109 फिल्म, डाकू महाराज।