Beauty Khan Ka Viral Video 2025: साल 2020 को सोशल मीडिया की दुनिया में यादगार माना जाता है क्योंकि इसी साल भारत में शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को बंद कर दिया गया था। इस फैसले ने इन्फ्लुएंसर और सोशल मीडिया क्रिएटर समुदाय में हलचल मचा दी।
क्योंकि अधिकतर लोगों का करियर टिकटॉक जैसी ऐप पर निर्भर था। भारत सरकार ने इसे चाइनीज ऐप बताकर प्रतिबंधित कर दिया ताकि भारतीय यूजर्स का डेटा चीन में गलत तरीके से इस्तेमाल न हो। इस घटना के बाद क्रिएटर्स नए प्लेटफॉर्म्स की तलाश में जुट गए। हाल ही में “ब्यूटी खान का वायरल वीडियो” इंस्टाग्राम पर तेजी से ट्रेंड करता नजर आ रहा है।
ब्यूटी खान वायरल एमएमएस वीडियो:
साल 2020 में टिकटॉक के बंद होने के बाद कई क्रिएटर्स ने इंस्टाग्राम का रुख किया और ब्यूटी खान भी उनमें से एक थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल बनाया और जल्द ही उनके “ब्यूटी खान वायरल वीडियो” एक के बाद एक ट्रेंड करने लगे। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 21 मिलियन फॉलोअर्स अपनी प्रोफाइल पर जोड़ लिए।

लेकिन उसी साल एक विवादास्पद खबर ने सुर्खियां बटोरीं,जिसमें दावा किया गया कि “ब्यूटी खान का लीक एमएमएस” वीडियो गलती से उनके द्वारा शेयर हो गया है। बाद में ब्यूटी खान ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की कि वीडियो पूरी तरह फर्जी था, और डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाया गया था।
ब्यूटी खान का वायरल वीडियो:
इंस्टाग्राम क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ब्यूटी खान उन लोगों में शामिल नहीं हैं जो केवल बोल्ड या एडल्ट कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है,
जहां वह सिंपल और सोबर अंदाज में रील्स बनाती हैं। हाल ही में उनके द्वारा शेयर किया गया एक नया वीडियो भोजपुरी गाना “कमर करे लच लच” इंस्टाग्राम पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
कौन है ब्यूटी खान:
“ब्यूटी खान वायरल एमएमएस” विवाद के बाद दर्शकों में उनके प्रति उत्सुकता बढ़ गई। लोग “ब्यूटी खान एज”, “ब्यूटी खान नेट वर्थ”, “ब्यूटी खान हाइट इन फीट” और “ब्यूटी खान सिस्टर एज” जैसे सवालों के जवाब जानना चाहते थे। ब्यूटी खान की लंबाई 5.6 फीट है।
उनकी बहन का नाम साहिबा खान है,जिसकी उम्र वर्तमान में लगभग 18 साल है,इसके अलावा ब्यूटी खान के बॉयफ्रेंड का नाम अरबाज खान है। इन जानकारियों ने उनके फैंस के बीच और चर्चा को जन्म दिया।
READ MORE
Sapna Shah Viral Video Mms: सपना शाह के वायरल वीडियो का हुआ खुलासा।
Namrata Malla Sexy Video: नम्रता मल्ला ने की सभी हदें पार।
Paro Aarti ka Viral Video: पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।