bade miyan chote miyan hit or flop,बड़े मिया छोटे मियां हिट होगी या फ्लॉप ?

bade miyan chote miyan hit or flop

bade miyan chote miyan hit or flop :बड़े मियां छोटे मियां का अभी तक जो कलेक्शन हमें देखने को मिल रहा है उसे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है के फिल्म कोई बड़ा धमाका अब करने वाली नहीं है जितनी की इस फिल्म से उम्मीद थी। bollymoviereviewz.com के मुताबिक बड़े मियां छोटे मियां ने अभी तक 31. 1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

बात करे अगर इस फिल्म के बजट की तो मेकर ने पहले बताया था के इसका बजट 250 करोड़ का है पर वही अब इसके बजट को 320 करोड़ का बताया जा रहा है। फिल्म की इतनी धीमी रफतार को देखते हुए ऐसा लग रहा है के ये फिल्म अब कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायेगी आखिर क्या वजह है ।

के फिल्म को ईद पर रिलीज़ किये जाने के बाद भी बम्पर ओपिनिंग नहीं मिल सकी अगर हम देखे तो इसी फिल्म के साथ अजय देवगन की मैदान फिल्म को भी रिलीज़ किया गया है उसका हाल भी बड़े मिया छोटे मिया के जैसा ही है। आइये जानने की कोशिश करते है के क्या वजह रही है फिल्म के अच्छे कलेक्शन के न होने की।

bade miyan chote miyan hit or flop

बड़े मियां छोटे मियां की स्टोरी में यूनिकनेस न होना

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की सबसे बड़ी कमी ये रही के इसकी स्टोरी में किसी भी तरह का नया पन हमें देखने को नहीं मिला वही पुरानी घिसी पिटी स्टोरी का दिखाया जाना जो की हम पहले भी पठान टाइगर जैसी फिल्मो में देख चुके है मेकर को एक बात समझना चाहिए के किसी भी फिल्म में अंधादुंध पैसा डालने से वो फिल्म हिट नहीं हो सकती है ।

जब तक फिल्म की एक अच्छी स्क्रीप्ट नहीं होती है हमें मलयलम सिनेमा से ही स्टोरी के मामले में कुछ सीखना चाहिए बड़े स्टार कास्ट बड़ा सेट बड़ा प्रमोशन से आज के टाइम पर कुछ नहीं होता है अगर आप कुछ हट कर दिखाने की छमता रखते है तभी आप एक सफल फिल्म का निर्माण कर सकते है।

आज के टाइम पर हर एक इंसान के हाथ में इंटरटेनमेंट है सभी को मोबाइल में ही अच्छे-अच्छे कंटेंट देखने को मिल जाते है वो भी एक ज़रा सा रिचार्ज करने के बाद ही जब तक आप अपनी ऑडीयंस को कुछ अलग हट कर नहीं देंगे तब तक दर्शक सिनेमा घरो की महंगी टिकिट लेकर फिल्म देखने नहीं जायेगे।

bade miyan chote miyan hit or flop

bade miyan chote miyan INSTGRAM PIC

फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में जान न होना

बड़े मियां छोटे मियां के एक्शन अपनी छाप दर्शको के जहन पर कही से भी नहीं छोड़ सकी फिल्म के एक्शन सीक्वेंस आपको ज़रा सा भी प्रभावित नहीं करते है।
मेकर ने न जाने क्यों बेवजह इतना पैसा एक्शन पर खर्च किया इसे देख कर तो साफ़ लगता है के ये पैसा इनका खुद का न होकर किसी अन्य पार्टी का ही होता होगा जिनसे एक्शन के नाम पर मोटा पैसा वसूला जाता है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का ख़राब परफॉरमेंस

बड़े मिया छोटे मियां फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर दोनों का ही परफॉर्म कुछ खास देखने को नहीं मिला अक्षय कुमार की अगर पहले की फिल्मो की बात की जाए तो बैक टू बैक ये फ्लॉप फिल्मे ही दे रहे है अक्षय कुमार ने हर तीन महीने में एक नई फिल्म लाकर लोगो में अपनी अहमियत को कम कर दिया है ।

अक्षय की फैन फोल्विंग अब इतनी स्ट्रांग नहीं रही जितनी की कभी हुआ करती थी एक जैसी एक्टिंग देख-देख कर लोग ऊब गए है वही हाल टाइगर श्रॉफ का भी है इनकी एक्टिंग भी हर फिल्म में एक जैसी ही नज़र आती है न जाने क्यों या तो ये करना नहीं चाहते है या डायरेक्टर इनसे करवा नहीं पाता है।

bade miyan chote miyan hit or flop

bade miyan chote miyan INSTAGRAM PIC

फिल्म का बजट

बड़े मिया छोटे मियां फिल्म का बजट 350 करोड़ का बताया जा रहा है और इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं जिससे आपको लगे के मेकर ने इतने पैसो का सही इस्तमाल किया है इतना पैसा क्यों खर्चा किया कैसे किया ये तो ऊपर वाला ही बता सकता है। अगर आपने गणपत और ओम जैसी एक्शन फिल्मे देखि है तो आप इस फिल्म को भी देख सकते है।

ज्यादा बुरी नहीं लगने वाली। जब एक फिल्म का डायरेक्टर इतना प्रतिभा शाली होता है साथ ही काम करने वाले स्टार भी टैलेंट से भरे हुए है तब अगर आप की फिल्म कोई करिश्मा नहीं दिखा पा रही है तो इसके लिए आप जिम्मेदार है आपको पता था के फिल्म में कुछ गड़बड़ हो गयी है यही वजह रही है ।

के फिल्म का प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी गयी फिल्म की खूब हाइप क्रिएट की गयी पर जब आपके पास दिखाने को कुछ हो ही न तो भला फिल्म कैसे हिट हो सकती है। फिल्म का एक और निगेटिव पॉइंट ये भी है के फिल्म में हद से ज्यादा एक्शन को दर्शाया गया है जहा पर आपको लगेगा के बेवजह इतना एक्शन घुसेडने की क्या जरूरत है।

बड़े मिया छोटे मियां का म्यूज़िक का ब्लो एवरेज होना

बड़े मिया छोटे मिया फिल्म का जो म्यूज़िक है एक एवरेज म्यूज़िक से भी एवरेज है ये आपके कानो पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहता है। फिल्म में इतना एक्शन है के bgm का कोई प्रभाव हमें देखने को नहीं मिलता है bgm एक्शन के शोर गुल में कही खो जाता है।

डायरेकशन और राइटिंग

बड़े मिया छोटे मियां फिल्म से इस लिए कुछ ज्यादा उम्मीदे थी के इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर है और इन्होने हमें सुल्तान भारत टाइगर जैसी फिल्मे दी है अली अब्बास ज़फर ने एक वेब सीरीज भी की थी सैफ अली खान के साथ तांडव जो की एक सुपर हिट सीरीज रही थी।

अली को इस बात की पूरी जानकारी है के उनको अपने दर्शको को कैसे इंटरटेन करना है। पर इस फिल्म को देख कर ऐसा लग रहा है के फिल्म के डायरेक्शन में इनके इलावा भी किसी दूसरे इंसान का हाथ रहा होगा तभी ये फिल्म उस तरह की बनकर तैयार नहीं हो पाई फिल्म देख कर लगती ही नहीं है के ये अली अब्बास ज़फर की फिल्म है।

कॉपी पर स्टोरी अच्छी थी पर अच्छे से दिखा न सके

जब इस फिल्म की स्क्रिप लिखी गयी होगी तब इसकी स्टोरी अच्छी लग रही होगी पर उस अच्छी सटोरी को अच्छे से सिनेमैटिक मोड देने में थोड़ी कमी रह गयी डायलॉग और टाइगर के जोक जो आपको पूरी तरह से निराश करते है। जिस तरह का फिल्म में टाइगर का प्रोफेशन था इनके डायलॉग एक दम छपरी टाइप दिए गए है। विलन के पास्ट की स्टोरी कुछ खास नहीं दिखाई गयी है।

एक्टिंग कोच सौरभ सचदेवा को एक्टिंग करने से जादा एक्टिंग सीखाना है पसंद

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment