फवाद खान की फिल्म के पहले गाने की झलक

A glimpse of the first song of Abir Gulaal

A glimpse of the first song of Abir Gulaal:पूरे नौ साल के बाद फवाद खान बॉलीवुड में दोबारा से नज़र आने वाले है।फवाद फिल्म की इस फिल्म का नाम है अबीर गुलाल जिसमे इनके साथ फीमेल मेन लीड में वाणी कपूर दिखाई देंगी।

अबीर गुलाल का निर्देशन किया है आरती एस. बगड़ी ने जिन्होंने इस फिल्म से पहले बम्बैरिया,शुरुआत का इंटरवल,जैसी फिल्मो का निर्माण किया है।अगर आप लोग फवाद खान के बारे में नहीं जानते तो यह एक पाकिस्तानी एक्टर सिंगर निर्देशक और प्रोडूसर है जिन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ भारत की कई फिल्मो में काम किया है।

फवाद ने बतौर एक्टर अपने करियार की शुरुवात 2007 में ‘आई खुदा के लिए’ फिल्म के साथ की थी। इसके बाद इन्होने बहुत से पाकिस्तानी ड्रामो से शोहरत हासिल की और बॉलीवुड में क़दम रक्खा फवाद ने बॉलीवुड फिल्म खूबसूरत,ए दिल है मुशकिल,कपूर एंड संस जैसी फिल्मो में काम किया। ये लास्ट बार लीजेंट आफ मौला जट जो की एक पाकिस्तानी फिल्म है,इसमें दिखाई दिये थे।

अभी हाल ही में वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की थी जिसके द्वारा ये जानकारी दी गयी के फवाद और वाणी की एक फिल्म आने वाली है अबीर गुलाल नाम की यह एक रोमांटिक कहानी होगी जिसकी शूटिंग लंदन में ही की गयी है। 2024 में अबीर गुलाल की शूटिंग कम्प्लीट कर ली गयी थी इसके बाद यह अपने पोस्ट प्रोडक्शन में चली गई थी अबीर गुलाल को नौ मई 2025 से सिनेमा घरो में रिलीज़ किया जाना है।

अबीर गुलाल के पहले गाने की झलक

वाणी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा

A Glimpse Of The First Song Of Abir Gulaal

यहाँ खुदाया इश्क़ गाने की पहली झलक देखने को मिली यह गाना अर्जित सिंह के द्वारा गाया गया है फवाद की इस फिल्म में टोटल 6 गाने होंगे सभी के सभी गानो को अच्छा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी है इन सांग को लगाकर आप गाड़ी में बैठ कर अपने चाहने वाले के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकल सकते है फ़िलहाल तो अभी सिर्फ एक गाने की सिर्फ झलक ही देखने को मिली है।

क्यों बैन हुए थे फवाद इंडिया में

ए दिल है मुशकिल के बाद से पाकिस्तानी आर्टिस्ट फवाद खान भारत में किसी भी फिल्म पर काम करते नज़र नहीं आये थे जिसकी वजह थी 2016 में हुए उरी अटैक हलाकि 2023 में अदालत ने इस बात की इजाज़त दे दी थी के पाकिस्तानी आर्टिस्ट भारत में काम कर सकते है।

पर फिर भी भारत की बहुत सी राजनितिक पार्टी यह नहीं चाहती के पाकिस्तानी कलाकार भारत में आकर काम करें। फवाद खान की तरह ही हाइना आमिर,माहिरा खान,इमरान अब्बास,सारा खान,आतिफ असलम,अली ज़फर,सनम सईद,सबा कमर ने बॉलीवुड में इंट्री ली थी।

READ THIS

Dhamaal 4:अजय देवगन की धमाकेदार अपडेट फिल्म का पहला शूट हुआ पूरा ,नए सितारों की दिखी झलक

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now