It’s What’s Inside:बॉडी स्वैप टेक्नोलॉजी पर आधारित फिल्म

It's What's Inside

It’s What’s Inside:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 अक्टूबर को एक नई हिंदी डब्ड फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘It’s What’s Inside‘ है जिसके जॉनर की बात करें तो यह हॉरर साई फाई है।


फिल्म की लेंथ तकरीबन एक घंटा 43 मिनट की है,जिसे ग्रेग जार्डिन ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले काऊबॉय और फ्लोटिंग जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी बॉडी स्वैप टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसमें कोई भी इंसान किसी दूसरे के बॉडी में जा सकता है और खुद की अदला-बदली कर सकता है।

फिल्म की कहानी ‘निक्की’ (एलिसिया डेबनाम-कैरी)
और ‘डेनिस’ (गेविन लेदरवुड) की जिंदगी पर बुनी गई है जिनकी जल्द ही शादी होने वाली है और यह दोनों शादी के पवित्र बंधन में बनने वाले हैं।

जिसमे आगे ये सभी दोस्त रियूनियन प्लान करते हैं और एक साथ मिलने का प्लान बनाते है।लेकिन इसी ग्रुप में दो ऐसे दोस्त भी हैं जिनकी आपस में नही बनती जोकि डेनिस और फोब्स हैं जब ये सारे लोग एक साथ मिलते हैं

तो फोबस सभी दोस्तो को बताता है की वे बोरिंग गेम्स खेलना छोड़ कर उसका बनाया हुआ एक नया खेल खेले।जिसपर बाकी सभी लोग काफी एग्री हो जाते हैं और इसे शुरू करने की गुहार लगाते है।

लेकिन फोब्स सभी को बताता है इस गेम में हम एक दुसरे की बॉडी को बदल सकते है जिसके बाद ये मज़ेदार खेल शुरू होता है लेकिन बाद में कहानी में कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलता है जिसमे चीजे खराब होने लग जाती हैं जिसे जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जोकि नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी लाइट है जिसे सुनकर आपको अच्छी फीलिंग आती है और आगे की कहानी देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड फील करते हैं। मूवी की पटकथा काफी सधी हुई है जिसपर मेकर्स ने काफी एक्स्ट्रा एफर्ट लगाया है।

फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसका खराब एक्जूक्यूशन है जिसमे एक बेहतरीन कहानी होने के बाद भी मेकर्स इसे उस लेवल का नही बना सके। इसकी पूरी शूटिंग एक घर के ही अंदर ही की गई है जिसके कारण कई बार देख कर बोरियत महसूस होने लगती है।

अगर आपको साइंस फिक्शन फिल्मे देखना पसंद है तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए है जिसमे आपको एक अलग तरह का बॉडी स्वैप कांसेप्ट देखने को मिलेगा।

फिल्म में दोस्तो के बीच जेलेसी का एंगल भी देखने को मिलता है जो इसे और भी दिल चसप बनाता है,इससे पहले इस तरह की स्टोरी अपने किसी और फिल्म में नही देखी होगी

जिसके कारण जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है दर्शकों को फोकस इसपर बना रहता है।
मूवी में कुछ एडल्ट सीन भी हैं जिसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ इंजॉय नही कर सकते।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment