Highway Love Season 2 review hindi:प्यार,मोहब्बत और इश्क़ पर बॉलीवुड में बहुत सी फिल्म बनाई जा चुकी है। हमें ऐसा लगता है कि अब इस टॉपिक पर कुछ नया नहीं बनाया जा सकता ,पर इस मिथ को तोड़ दिया है हाईवे लव के सीजन 2 ने,असल ज़िंदगी के प्यार मोहब्बत में बहुत सी चीज़े ऐसी होती है।
जो फिल्मों में हमें देखने को नहीं मिलतीं उदाहरण के लिये कभी आप ने देखा है किसी फिल्म के हीरो को अपनी हीरोइन का रिचार्ज करवाते हुए ,नहीं देखा है न पर ऐसा असल ज़िंदगी के प्यार में बहुत देखा गया है। इसी तरह की कुछ अलग हटकर हाईवे लव के सीजन २ की ये सीरीज है जिसे अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखा जा सकता है।
शो में हमें ऋत्विक सहोरे और गायत्री भारद्वाज की कहानी देखने को मिलती है इश्क़ एक्सप्रेस नाम की एक सीरीज में भी ये जोड़ी हमें देखने को मिली थी। इन दोनों ने इश्क़ एक्सप्रेस में भी बेहतरीन काम किया था जो दर्शकों के दिलो को छू गया था।
हाइवे लव के सीजन १ में भी इनदोनो के कामों को बहुत सराहा गया था। सीजन 2 की बात करें तो इन दोनों ने इश्क एक्सप्रेस और हाइवे लव के सीजन 1 से भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
फ़िल्मी प्यार मोहब्बत और असल ज़िंदगी के प्यार में ज़मीन आसमान का फर्क होता है। पर हाइवे लव की कहानी को डायरेक्टर ने वास्तविक और असल ढंग से प्रस्तुत किया है। हर रिलेशन में हमें बहुत से ऐसे मोड़ देखने को मिलते है,जिसमे लोग जल्दबाज़ी में गलत निर्णय ले लेते है फिर चाहे वजह जो भी हो।
वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग है जो चाहे जितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों न हो सही निर्णय लेने में दिमागी रूप से मजबूत होते है और ये अपने रिश्तों को बचाने में कामयाब रहते है।
हाइवे लव के सीजन २ प्यार भरे रिश्तो के बीच बहुत से ट्विस्ट और टर्न और उनसे पढ़ने वाले प्रभाव को बखूबी दिखाता है। बस सिर्फ यही एक चीज़ है जो इस शो को दर्शको के लिये ख़ास बनाता है।
शो को देखते वक़्त अनुमान नहीं लगाया जा सकता, के आगे क्या होने वाला है,ठीक वैसे ही जिस तरह हमें असल ज़िंदगी में नहीं पता होता है के हमारे साथ आगे क्या होगा।
कहानी
कहानी “धुन धुन” की है जो सीधा साधा भोला भाला जिसका दिल उसकी शक्ल की तरह ही सॉफ्ट और क्लीन है इसके सामने है इनाया जो कूल बिंदास और नयी सोच रखने वाली,धुन धुन के बिलकुल विपरीत नेचर वाली लड़की है ये दोनों एक दिन हाइवे पर मिलते है।
और यही से शुरू हो जाता है इनदोनो के बीच हाइवे लव जिसमे आगे चलकर परिवार ,नौकरी ,दोस्त ,करियर ,लॉन्ग डिस्टेंस की वजह से बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते है वो इस सीरीज को मज़ेदार बनाता है।
कहानी कही पर हसाती है और कही पर रुला भी देती है।बहुत से ऐसे भी सीन है जो हमें असल ज़िंदगी में बहुत गहरी बाते सिखाते है। वो बाते हमारी असल ज़िंदगी में हमारी मदद भी कर सकती है।
परफॉर्मेंस
ऋत्विक सहोरे और गायत्री भारद्वाज दोनों ने ही बहुत बेहतरीन एक्टिंग की है। इन दोनों के बीच की कैमेस्ट्री इस शो के स्ट्रांग पॉइंट में से एक है। अगर आप ने असल ज़िंदगी में कभी भी किसी से भी प्यार किया है तो इनदोनो किरदारों से आप खुद को जोड़ कर देखोगे। शो के बाक़ी लोगो ने भी अच्छे से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रस्तुत किया है।
स्क्रीन प्ले
सीरीज का स्क्रीन प्ले स्ट्रांग है कही पर भी ये सीरीज आपको बोर नहीं करती ,कहानी शुरू से आखिर तक रोमांचक बनी रहती है। हर एक एपिसोड के खत्म होने के टाइम पर एक ऐसा ट्विस्ट देखने को मिलता है जिस कारण से हम अगला एपिसोड देखने के लिये मजबूर हो जाते है।
निष्कर्ष
pic credit instagram
ये एक अच्छा शो है जिसे देखा जा सकता है सीजन वन का रीकैप हम पहले एपिसोड में देख सकते है इसलिए इसको देखने से पहले इसके सीजन वन को देखने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ती। ये शो अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखा जा सकता है अमेज़न मिनी टीवी और एम एक्स प्लेयर,इन दोनों ओटीटी प्लेटफार्म को आपस में जोड़ दिया गया है।
ये भी पढिये