Shivani Raghuvanshi Birthday 2025: शिवानी रघुवंशी, एक उभरती अभिनेत्री की कहानी।

by Anam
shivani-raghuvanshi-birthday-2025

Shivani Raghuvanshi Birthday 2025: शिवानी रघुवंशी एक भारतीय अभिनेत्री है जिन्होंने अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।वह हाल ही में आई दोपहिया वेब सीरीज से चर्चा में रही।इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्म और वेब सीरीज में अपनी प्रतिभा को दिखाया है।शिवानी अपना 34वा जन्मदिन मनाने जा रही है।

मिडिल क्लास से आई एक लड़की:

शिवानी रघुवंशी का जन्म 19 जून 1991 में दिल्ली में हुआ था।वह एक मिडिल क्लास फैमिली से आती है।उन्हें बचपन से थियेटर्स और नाटक करने का बहुत शोक था,जिसके चलते वह बचपन से ही इनमें हिस्सा लेने लगी थी।परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद शिवानी की अभिनय में रुचि कम नहीं हुई और वह मेहनत करती रही।

पहली फिल्म ने बनाई कांस फेस्टिवल में जगह:

शिवानी रघुवंशी की पहली फिल्म साल 2014 में ‘तितली’ आई थी जिसमें उन्होंने एक मजबूत महिला नीलम का किरदार निभाया था इस फिल्म का निर्देशन कानू बहल ने किया और इसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था।फिल्म में इनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिली।जिससे इनका करियर भी पटरी पर आ गया।

ओटीटी में अभिनय का जलवा:

शिवानी रघुवंशी खास तौर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज कर चुकी है।उन्होंने साल 2019 में ‘मेड इन हैवन’ वेब सीरीज में काम किया जिसमें वह दिल्ली की एक मिडिल क्लास फैमिली की लड़की जसप्रीत कौर का किरदार निभाती नजर आई यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई थी।

इस सीरीज ने शिवानी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक उभरते हुए सितारे के रूप में प्रस्तुत किया।इसके अलावा वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘रात अकेली है’ में वसुधा के किरदार में नजर आई।अब हाल ही में वह अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘दोपहिया’ में रोशनी झा के किरदार में नजर आई है।

विज्ञापन में भी अभिनय की झलक:

शिवानी ने कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी किए है।जिसमें वोडाफोन और अमेजन शॉपिंग आप शामिल है।जिसमें आप उनके अभिनय की छोटी सी झलक देख सकते है।इस हिसाब से वह विज्ञापन से लेकर ओटीटी और फिल्मों में कड़ी मेहनत कर रही है।और इसी तरह अगर वह मेहनत करती रही तो उन्हें एक व्यापक पहचान हासिल हो सकती है।

READ MORE

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का रिलेशनशिप: वायरल वीडियो ने खोला राज।

Kaliyugam OTT Release:कलियुगम 2064 का डरावना भविष्य जाने किस ओटीटी पर और कब होगी रिलीज़

Ashish vidyarthi birthday2025: खौफनाक विलेन 300 से अधिक फिल्मों में किया काम अब चलाते है यूट्यूब चैनल

Kajal Agarwal birthday 2025: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक बजता है डंका जाने काजल अग्रवाल के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now