तू तो बच्चलन है जैसे दमदार डायलॉग के साथ फिर आई हसींन दिलरुबा,Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Review Hindi

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Review Hindi

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Review:फिर आई हसींन दिलरुबा के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया है जिसमे हमें देखने को मिलेंगे वही पुरानी स्टार कास्ट के साथ कुछ नए चेहरे तापसी ,विक्रांत जिम्मी शेरगिल सन्नी कौशल जब इसका पहला भाग रिलीज़ किया गया था हसींन दिलरुबा नेटफिलिक्स पर तब अगर आपने इस फिल्म को देख रक्खा होगा तो पता होगा के पहले ही बता दिया गया था के इसका दूसरा पार्ट आएगा क्योंकी तापसी और विक्रांत ने मिलकर जो कांड किया रहता है उससे ये दोनों बच के निकल जाते है।

अब इस बार एक नया एक्टर सन्नी कौशल को भी लिया गया है भगवान् भी शायद इंसाफ का इंतज़ार कर रहा है। इस डयलॉग के साथ ट्रेलर की शुरुवात होती है। एक बार फिर पुलिस रिशु सक्सेना को ढूंढ रही है। “इस इश्क़ में मै और रिशु बहुत कुछ कर गुजरे थे और आज भी हम इसी जद्दो जहद में है के हमेशा के लिए मिल पाएं “तापसी पन्नू की इस डॉयलॉग से ही हमें हिंट मिलता है के इस बार फिल्म में क्या होने वाला है। रानी अभी भी रिशु के साथ ही रह रही है।

पर फिल्म में कर्मा एक बार फिर से लौट कर आता दिखाई देगा रानी का एक नया आशिक़ सन्नी कौशल नज़र आने वाला है।रिशु रानी से कहता है के मै तेरी हर ज़िद मान लूंगा बस तेरी ज़िंदगी में कोई तीसरा शामिल न हो और वो तीसरा बंदा रानी की ज़िंदगी में शामिल हो चुका है। अभिमन्यु से रानी को प्यार हो जाता है विक्रांत से तापसी कहती है के अभिमन्यु भला आदमी है तब विक्रांत बोलता है पर तू तो बच्चलन हैचलन से न चाल से प्यार करने वालो को परखो उनके दिल के हाल से ये रहता है हमारी रानी का अगला डायलॉग।

n

इस बार फिर तापसी दिनेश पंडित की की बाज़ी नाम की नावेल पड़ती हुई दिखाई दे रही है पिछली बार भी तापसी पन्नू को दिनेश पंडित की ही नॉवल हवस का आतंक पड़ता हुआ दिखाया गया था। दिनेश पंडित फिक्शनल है इनका रियल्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है पर फिल्म के डायरेक्टर कनिका ढिल्लों ने thequint को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था के दिनेश पंडित का किरदार हिंदी पल्प फिक्शन के सभी लेखकों को समर्पित है।

एक सीन में सन्नी कौशल कहते है के ये किस्मत भी बहुत कमीनी चीज़ है अगर साथ न दे तो जन्म जन्म के प्यार मिल नहीं पाते है
विक्रांत बोलते है “किस्मत की लकीरे हाथो पर लिखी होती है दोस्तों हमने तो उस मोहब्बत के लिए उस हाथ को उखाड़ कर फेक दिया”
“अगर रानी जी के चार पांच आशिक़ गड़े न मिले तो कोई घंटा मोहब्बत कर रहा है इस शहर” में इस तरह के दमदार डायलॉग के साथ फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है।

एक बार भी रानी दोनों आशिक़ो को अपनी उंगलियों पर नचाने वाली है। ढेर सारा ट्विस्ट और टर्म हमें इस फिल्म में इस बार भी देखने को मिलने वाला है।

फिर आयी हसींन दिलरुबा शूटिंग लोकेशन

फिल्म की शूटिंग आगरा में की गई है आगरा की सकरी गलियों में शूटिंग करने के दौरान दिक्कत तो बहुत आयी थी पर फिल्म की कहानी ही कुछ इस तरह से लिखी गयी थी के छोटे शहर में ही शूटिंग होना तय पाया गया। फिल्म में लाइन प्रोडूसर ने बहुत बढ़िया काम किया जो भी शूटिंग की लोकेशन है वो एक दम फिल्म के हिसाब से फिट बैठ रही है।

जिम्मी शेरगिल आकर इस फिल्म में और चार चाँद लगाते हुए नज़र आरहे है।

विलुप्त की कगार पर ये फेमस youtuber

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment