Gangers Review: तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म 24 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज की गई थी जिसमें आपको एक्शन एडवेंचर और कॉमेडी का तगड़ा डोज मिला था। लेकिन तब यह फिल्म सिर्फ तमिल लैंग्वेज में रिलीज की गई थी।
अब प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे हिंदी डब के साथ रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 2 घंटा 38 मिनट जिसमें आपको सुंदर सी का डायरेक्शन देखने को मिलेगा और इनके साथ कहानी लिखी है वेंकट राघवन ने।
मुख्य कलाकारों में सुंदर सी.,वादी वैल्यू, अरुण दौस, वानी भोजन, थलापति दिनेश, मीमें गोपी, चित्रा लक्ष्मण आज जैसे बेस्ट कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को आईएमडीबी पर 6.1 स्टार की रेटिंग मिली है।
गैंगर्स मूवी स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक गांव के स्कूल के साथ होती है जहां से एक-एक करके बच्चे गायब हो रहे हैं और इस वजह से स्कूल के टीचर्स बहुत ज्यादा परेशान होते हैं।

इसके बाद स्कूल के टीचर्स वहां के मैनेजमेंट को एक लेटर लिखकर सारी कहानी बताते हैं और फिर इस मिसिंग केस को इन्वेस्टीगेट करने के लिए एक ऑफिसर आता है जो सीक्रेटली इस केस की जाँच पड़ताल शुरू कर देता है। अब आगे क्या होगा, कौन है जो बच्चों को गायब कर रहा है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
गैंगर्स मूवी हिंदी डब्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म:
तमिल लैंग्वेज में बनी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को हिंदी डब के साथ प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है जिसमें आपको हिंदी डबिंग काफी अच्छी देखने को मिलेगी।
उसके साथ ही फिल्म में जिस तरह की मिस्ट्री को दिखाया गया है वह आपको पूरी तरह से हुक कर लेगी। आगे चलकर बीच में आप कहानी से थोड़ा सा बोरिंग भी फील करेंगे। लेकिन जिस तरह से एक बार फिर से आप कहानी से जुड़ते हैं वह फिल्म का प्लस पॉइंट है।
फिल्म के 40 मिनट हैं प्लस पॉइंट:
पूरी फिल्म एक तरफ, जिसमें आपको से बात में तो इंगेजिंग कहानी लेकिन आगे चलकर थोड़ी सी बोर होते हुए कहानी देखने को मिलेगी। लेकिन जब आप अपने पेशेंट को बनाए रखते हुए पूरी फिल्म देखने के बाद लास्ट की 40 मिनट की फिल्म देखते हैं,आपको ऐसा एक्सपीरियंस देगी जिसे आप सालों तक भूल नहीं पाएंगे।

क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म?
अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में है जिसमें आपको एक ही फिल्म में कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर सस्पेंस और लव स्टोरी सब कुछ देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए ही है। जिसमें आपको बहुत सारे पेशेंस के साथ बैठकर इस फिल्म को देखना होगा। सभी एक्टर्स की एक्टिंग बहुत अच्छी देखने को मिलेगी।
निष्कर्ष: फिल्म की कहानी भले ही थोड़ी सी रिवीलिंग है जिसे देखते समय आपको पहले से पता चलेगा कि आगे क्या होने वाला है उसके बाद भी यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देखने में आपको मजा आएगा।
अच्छे एक्सपीरियंस के लिए तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी डब के साथ प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
#Gangers – NOT enough pts to be a WINNER!
— Shreyas Srinivasan (@ShreyasS_) May 15, 2025
Very much in "Sundar C" zone taking Heist idea this time! Went relying heavily on Vadivelu's gimmicks which ok works in moments but needed more interesting sequences to engage beyond parts… Man too looked tired at many places!
AVERAGE pic.twitter.com/nnEZla2vh1
READ MORE
The Devil Plan 2 Episode 10 TO 12 OTT Release Date,द डेविल्स प्लान 2 एपिसोड 10–12 ओटीटी रिलीज़ डेट
Love of Replica:दो जिंदगियाँ एक हमशक्ल MX प्लेयर का नया धमाका रहस्य रोमांच मिस्ट्री का तड़का