Gangers Review: एक ऐसा मिसिंग केस, जिसमें स्कूल के अंदर से गायब हो रहे हैं बच्चे, कौन है किडनैपर, जानने के लिए देखें ये फिल्म

gangers tamil movie review

Gangers Review: तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म 24 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज की गई थी जिसमें आपको एक्शन एडवेंचर और कॉमेडी का तगड़ा डोज मिला था। लेकिन तब यह फिल्म सिर्फ तमिल लैंग्वेज में रिलीज की गई थी।

अब प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे हिंदी डब के साथ रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 2 घंटा 38 मिनट जिसमें आपको सुंदर सी का डायरेक्शन देखने को मिलेगा और इनके साथ कहानी लिखी है वेंकट राघवन ने।

मुख्य कलाकारों में सुंदर सी.,वादी वैल्यू, अरुण दौस, वानी भोजन, थलापति दिनेश, मीमें गोपी, चित्रा लक्ष्मण आज जैसे बेस्ट कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को आईएमडीबी पर 6.1 स्टार की रेटिंग मिली है।

गैंगर्स मूवी स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक गांव के स्कूल के साथ होती है जहां से एक-एक करके बच्चे गायब हो रहे हैं और इस वजह से स्कूल के टीचर्स बहुत ज्यादा परेशान होते हैं।

Gangers Tamil Movie Hindi

इसके बाद स्कूल के टीचर्स वहां के मैनेजमेंट को एक लेटर लिखकर सारी कहानी बताते हैं और फिर इस मिसिंग केस को इन्वेस्टीगेट करने के लिए एक ऑफिसर आता है जो सीक्रेटली इस केस की जाँच पड़ताल शुरू कर देता है। अब आगे क्या होगा, कौन है जो बच्चों को गायब कर रहा है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

गैंगर्स मूवी हिंदी डब्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म:

तमिल लैंग्वेज में बनी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को हिंदी डब के साथ प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है जिसमें आपको हिंदी डबिंग काफी अच्छी देखने को मिलेगी।

उसके साथ ही फिल्म में जिस तरह की मिस्ट्री को दिखाया गया है वह आपको पूरी तरह से हुक कर लेगी। आगे चलकर बीच में आप कहानी से थोड़ा सा बोरिंग भी फील करेंगे। लेकिन जिस तरह से एक बार फिर से आप कहानी से जुड़ते हैं वह फिल्म का प्लस पॉइंट है।

फिल्म के 40 मिनट हैं प्लस पॉइंट:

पूरी फिल्म एक तरफ, जिसमें आपको से बात में तो इंगेजिंग कहानी लेकिन आगे चलकर थोड़ी सी बोर होते हुए कहानी देखने को मिलेगी। लेकिन जब आप अपने पेशेंट को बनाए रखते हुए पूरी फिल्म देखने के बाद लास्ट की 40 मिनट की फिल्म देखते हैं,आपको ऐसा एक्सपीरियंस देगी जिसे आप सालों तक भूल नहीं पाएंगे।

Gangers Tamil 2025

क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म?

अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में है जिसमें आपको एक ही फिल्म में कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर सस्पेंस और लव स्टोरी सब कुछ देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए ही है। जिसमें आपको बहुत सारे पेशेंस के साथ बैठकर इस फिल्म को देखना होगा। सभी एक्टर्स की एक्टिंग बहुत अच्छी देखने को मिलेगी।

निष्कर्ष: फिल्म की कहानी भले ही थोड़ी सी रिवीलिंग है जिसे देखते समय आपको पहले से पता चलेगा कि आगे क्या होने वाला है उसके बाद भी यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देखने में आपको मजा आएगा।

अच्छे एक्सपीरियंस के लिए तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी डब के साथ प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

The Devil Plan 2 Episode 10 TO 12 OTT Release Date,द डेविल्स प्लान 2 एपिसोड 10–12 ओटीटी रिलीज़ डेट

Love of Replica:दो जिंदगियाँ एक हमशक्ल MX प्लेयर का नया धमाका रहस्य रोमांच मिस्ट्री का तड़का

New Bhojpuri Song Hello Guys: खेसारी लाल यादव का हेलो गाइस गाना हुआ ट्रेडिंग लोग बोले यह है भोजपुरी का नम्बर एक स्टार

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now