DD Next Level Review hindi: कॉमेडी और थ्रिलर में बेस्ट लेकिन हॉरर में फेल ये तमिल फिल्म, देखें हिंदी डब के साथ

DD Next Level Review hindi

डीडी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म जिसका नाम डीडी नेक्स्ट लेवल है, 2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस तमिल फिल्म को 16 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर है एस प्रेम आनंद और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है।

मुख्य कलाकारों में आपको गौतम वासुदेव,संथानम, रेडिन किंग्सले,के. सेलवाराघवन, यशिका आनंद, मोटा राजेंद्रन, गीतिका और कस्तूरी शंकर जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। अगर फिल्म के फुल टाइटल को देखा जाए तो डीडी नेक्स्ट लेवल का फुल फॉर्म डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल है।

फिल्म में आपको मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को तमिल के साथ-साथ हिंदी और तेलुगु लैंग्वेज में भी थिएटर में रिलीज किया गया है। पहले ही दिन इस फिल्म को 150 से अधिक स्क्रीन्स पर शो किया गया है।आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी,क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए।

डीडी नेक्स्ट लेवल फिल्म स्टोरी:

फिल्म की कहानी कृष्णा नाम के एक यूट्यूब पर से शुरू होती है जिसका काम मूवीस का रिव्यू करना है। जो भी फिल्में रिलीज होती हैं उनका रिव्यू यह अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता है।

लेकिन एक दिन कृष्णा से फिल्म का रिव्यू करते हुए एक बड़ी गलती हो जाती है जिसकी वजह से फिल्म को भारी नुकसान भुगतना पड़ता है। और जब फिल्म को भारी नुकसान होता है तो फिल्म के निर्माता कृष्णा की इस गलती की सजा कृष्णा को देने का फैसला करते हैं।

अब कृष्णा और उसकी फैमिली को एक स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जाता है जिसके लिए जो लोकेशन चुनी जाती है वह बहुत ज्यादा भयानक होती है। उस लोकेशन पर पहुंचते ही कृष्णा और उसकी पूरी फैमिली को कुछ एब्नार्मल सी एक्टिविटी महसूस होती है।

आपको बता दें कि वह लोकेशन एक पुराना थिएटर है जहां कृष्ण और उसका परिवार चल रही एक कहानी में खुद को फंसा हुआ पाते हैं। कैसे कृष्णा और उसका परिवार इस भयानक थिएटर से बाहर निकलेंगे और आखिर इस थिएटर का क्या राज है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

Dd Next Level Review Hindi

pic credit x

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

एक अच्छी फिल्म है जिसमें एक्टर्स अच्छी परफॉर्मेंस दी है साथ ही स्टोरी लाइन भी अच्छी रखी गई है लेकिन जिस चीज की कमी आपको वह है फिल्म में हॉरर एलिमेंट को पैदा करना। मेकर्स से इसमें बड़ी चूक हुई है हॉरर दिखाने के लिए कई सींस डाले गए हैं

लेकिन जिस तरह का हॉरर एलिमेंट क्रिएट होना चाहिए था उसकी कमी आपको इस फिल्म में महसूस होगी। लेकिन वही अगर आप कॉमेडी और थ्रिलर के नज़ारिये से फिल्म को देखेंगे तो आप पूरी तरह से संतुष्ट होंगे। फिल्म के हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी की गई है।

निष्कर्ष:

एक अच्छी फिल्म है जिसे आप कॉमेडी और थ्रिलर के एक्सपेक्टशंस के साथ देख सकते हैं लेकिन अगर हॉरर एक्सपेक्ट करके इस फिल्म को देखेंगे तो यह फिल्म आपको डिस्सेटिस्फाई करेगी। फिल्म का म्यूजिक अच्छा है कैरेक्टर्स रिप्रेजेंटेशन भी काफी अच्छा है, लेकिन कमी आपको हॉरर एलिमेंट को लेकर फील होगी।

जिस तरह की कहानी है उसके अकॉर्डिंग फिल्म में हॉरर पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था तो यह एक बेस्ट फिल्म बनकर तैयार हो सकती थी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने जीते दो अवार्ड, जानिए किन फिल्मों के लिए मिले इन्हें अवार्ड

Paro Aarti ka Viral Video: पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now