24 मई 2024 को तेलुगू लैंग्वेज में बनी फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर दी गई थी जिसका ड्यूरेशन एक घंटा 43 मिनट का है। थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है, इस फिल्म को निर्देशित किया है कृष्ण अन्नाम ने और कहानी लिखी है मुद्दू कृष्ण ने। मुख्य कलाकारों में अदा शर्मा, विश्वंत दुद्धूमपुडी, महेश विट्टा और भरणी शंकर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे ।
एसएससीएम प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनाई गई ये फिल्म आपको दिखाती है, कोई भी इंसान किसी चीज के लिए कितना ज्यादा एडिक्टेड हो सकता है। तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी डब मैं रिलीज हो चुकी है। अगर आप भी थ्रीलर और मिस्ट्री से भरपूर फिल्में देखने का शौक रखते तो यह फिल्म आपको पूरा मजा देगी आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी।
क्रिमिनल और डेविल मूवी स्टोरी:
फिल्म की कहानी सिद्धू नाम के एक लड़के के साथ शुरू होती है जो इस फिल्म के स्टार्टिंग में ही एक हॉरर मूवी देखता हुआ दिखाया गया है। उस हॉरर फिल्म में से वह भूत असलियत में बाहर आ गया है और सिद्धू नाम किस लड़के को मारना चाह रहा है।उस समय सिद्धू घर में अकेला होता है क्योंकि उसके माता-पिता एक फंक्शन को अटेंड करने के लिए बाहर गए हुए हैं।
कहानी के दूसरी ओर एक सीरियल किलर की कहानी साथ-साथ चलते हुए देखने को मिलेगी जो एक-एक करके लड़कियों का मर्डर कर रहा होता है। इस मर्डर केस को सॉल्व करने के लिए पुलिस अपनी इन्वेस्टिगेशन कर रही होती है।
इस दौरान आपको एक लड़की से इंट्रोड्यूस कराया जाएगा जो सिद्धू के पड़ोस वाले घर में रहने आई होती है लेकिन घर में वह बिल्कुल अकेली होती है जिसकी वजह से सिद्धू के साथ आकर रहने लगती है। अब ये लड़की कौन है कहां से आई है और सीरियल किलर के साथ इसका क्या रिश्ता है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखा होगा जो बहुत ही इंटरेस्टिंग में आगे बढ़ती है।

pic credit youtube video
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक एवरेज फिल्म बनकर तैयार होती है जिसकी स्टार्टिंग तो बहुत ही इंगेजिंग वे में होती है लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती रहती है आपका इंटरेस्ट लूज होता रहेगा। फिल्म में कहानी भी बहुत ज्यादा यूनिक देखने को नहीं मिलेगी एक नॉर्मल सी कहानी है
लेकिन अगर इसका एग्जीक्यूशन अच्छे से किया जाता तो यह बेस्ट फिल्म बन सकती थी। फिल्म की पेसिंग काफी स्लो रखी गई है जिसकी वजह से आपको इंटरेस्ट की कमी महसूस होगी। एक्टर्स की एक्टिंग अच्छी होने के बावजूद यह फिल्म इतनी ज्यादा खास नहीं बन पाती है जितनी होनी चाहिए।
निष्कर्ष:
अगर आपको क्राईम थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी कहानी देखना पसंद है जिसमें खूब सारा सस्पेंस क्रिएट किया जाए तो आप यह फिल्म एक बार ट्राई कर सकते हैं। तेलुगू लैंग्वेज मे बनी इस फिल्म को हिंदी डब में रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी जिसके हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी की गई है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE