Mission Impossible 8 day 3 Box Office riport:जिस तरह से टाइगर से सलमान खान की जिंदगी जुड़ी है, ठीक उसी तरह से मिशन इम्पॉसिबल से टॉम क्रूज। ऐसा माना जा रहा है कि टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल का यह आखिरी भाग होने वाला है।
इस फिल्म को भारत में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। 4000 करोड़ के बजट में बनी इसका असली सिनेमैटिक अनुभव तो बड़े पर्दे पर देखकर ही होगा। कहानी की बात की जाए तो दुनिया खत्म होने वाली है, वर्ल्ड वॉर का ऐलान कर दिया गया है। अब क्या टॉम क्रूज दुनिया को बचा भी पाते हैं या नहीं, ये सब जानने के लिए तो फिल्म देखनी होगी।
मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ के 8वें दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस के साथ ही भारत में भी अच्छा कारोबार करती नजर आ रही है।टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के साथ ही अजय देवगन की ‘रेड 2’ और हॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ भी सिनेमाघरों में बनी हुई हैं।
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने सोमवार, यानी 19 मई को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
फिल्म रिलीज के पहले दिन इसने 16.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन यानी रविवार को 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अगर तीन दिनों का टोटल किया जाए तो यह बनता है तकरीबन 40 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन।
इसकी तुलना हम 2023 में आई टॉम क्रूज की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन से करे तो इसने अपने तीसरे दिन पर 9.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
पर वही अगर तीन दिनों के टोटल कलेक्शन की तुलना करें तो इसने 37.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था जिस हिसाब से ‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ अपने पिछले भाग से कमाई के मामले में अभी तो आगे चल रही है। फिर भी जो आंकड़े हमारे सामने निकलकर आ रहे हैं उसे देखकर एक बात साफ जाहिर है कि यह फिल्म लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है।
मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mission Impossible 8 day 3 Worldwide Box Office Collection)
जैसा कि बताया जा रहा है की यह फिल्म इस सीरीज की आखिरी फिल्म होने वाली है। यही वजह है कि दुनिया भर के लोग इससे भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं और हर कोई यही चाहता है की ‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ को सिनेमाघरों में जाकर ही देखा जाए। यही वजह है कि यह फिल्म विदेशी बाजारों में भी तेजी से कारोबार करती नजर आ रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपने पहले दिन पर 100 करोड़ का कारोबार किया। वैसे तो यह 23 मई से दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।अपने तीसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इसने लगभग 150 करोड़ रुपये का शुद्ध कलेक्शन कर लिया है।
वहीं अगर इसकी पिछली कड़ी ‘मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन’ के तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इसने तकरीबन 700 करोड़ रुपये का टोटल तीन दिनों में कलेक्शन किया था। फिलहाल उम्मीदें तो यही लगाई जा रही हैं कि 23 मई के बाद से वर्ल्डवाइड कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा, जब यह फिल्म अमेरिका, जापान, कोरिया, लंदन, फ्रांस में रिलीज होगी। चीन में इस फिल्म को 30 मई से रिलीज किया जाएगा।
READ MORE
viral video sunscreen booth:सनस्क्रीन लगाने का ये अनोखा तरीका! देखें वायरल ऑटोमैटिक बूथ का जादू