विलुप्त की कगार पर ये फेमस youtuber

Where have these top 3 YouTubers disappeared:दोस्तो आज हम बात करेंगे यूट्यूब की दुनिया के फेमस चैनल्स बारे में जो एक टाइम पर यूट्यूब पर धूम मचा रहे थे और अब मानो इस प्लेटफार्म से गायब ही हो गए हैं।जैसे की अप जानते है यूट्यूब इस दुनिया का सबसे बड़ा फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जिसपर हर दिन लाखो नए नए यूट्यूब चैनल्स आते हैं और गायब भी हो जाते है ।


इसमें गलती इन चैनल्स को चला रहे क्रिएटर्स की नही बल्कि यूट्यूब के एल्गोरिथम की है जो की यह कैलकुलेट करता है किस वीडियो को ज़्यादा देर तक देखा जा रहा है और कम देखे जाने वाले चैनल्स को ये डेड कर देता है।

मुंबईकर निखिल – ये एक बाइक व्लॉग चैनल था जिसपर मुंबई में रहने वाले यूटयूबर निखिल डेली बाइक राइडिंग के साथ अच्छे अच्छे व्लोग बनाते थे ।यह कांसेप्ट इंडिया में बहुत नया था जिसे देखकर लोग बहुत प्रभावित हुए और इस कंटेंट को तेजी से कंज्यूम भी किया जिसके कारण ये एक टाइम पर इडिया के टॉप ५ यूट्यूबर्स में एक भी रह चुके है, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो निखिल के चैनल के व्यूज गिरते ही चले गए।


असल में शुरुवात में निखिल नार्मल चीजों को और मिडल क्लास लाइफ स्टाइल को अपने वीडियोस में दिखाते थे उसके बाद वो लगजुरियस लाइफ की तरफ चले गए और बड़ी बड़ी गाडियां बड़े बड़े घर दिखाने लगे जिससे पुरानी जनता कट गई और चैनल के व्यूज बहुत डाउन हो गए।

ढिंचक पूजा- ढींचक पूजा जो की अचानक से अपने बेसुरे गानों की वजह से यूट्यूब पर फेमस हुई थी जिनमे से “सेल्फी मैंने लेली आज” बहुत फेमस हुआ था ।इनके गानों में न कोई सुर होता था न कोई ताल होता था फिर भी लोगो के बीच काफी फेमस हो गई थी।


इनके चैनल के डाउन होने का रीजन इनके बिगबोस में आना है।
जिसके कारण व्यूअर्स ने इनके असली रूप को देखा और बोर हो गए ।

तरुण गिल- तरुण गिल शुरुवाती समय के बहुत फेमस फिटनेस इनफ्लूएंसर माने जाते है जिनका कंटेंट यूट्यूब पर बहुत पसंद भी किया जाता था क्यों की जियो के आने के बाद इंटरनेट के पेनीट्रेशन में बूम आया था उसी समय कुछ फेमस फिटनेस चैनल में से एक तरुण गिल भी आते है।


शुरुवात में तो सब कुछ अच्छा था इनके चैनल पर व्यूज भी आते थे लेकिन कुछ टाइम के बाद इन्होंने स्ट्रॉयड के कंजप्शन के वीडियोस बनाने शुरू कर दिए और उन्हें धड़ल्ले से प्रमोट करना शुरू कर दिया जिसके कारण लोग इनसे बहुत नाराज़ हुए और इनके व्यूज गिरते चले गए।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment