sunscreen booth:सनस्क्रीन लगाना इसलिए जरूरी माना जाता है क्योंकि यह हमारी स्किन का ख्याल रखता है। ये सूरज के द्वारा उत्पन्न स्किन के लिए हानिकारक किरणों से बचाता है। इसके और भी बहुत से फायदे हैं जैसे कि सूरज की UV किरणें, खासकर UVA और UVB, जो हमारी स्किन के लिए अच्छी नहीं मानी जातीं, झुर्रियों को रोकने के लिए त्वचा की कई बीमारियों को दूर करने के लिए जैसे आदि।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। इस वीडियो में एक महिला रिजॉर्ट में ऑटोमैटिक सनस्क्रीन बूथ का इस्तेमाल करती दिखाई दे रही है। यह एक मशीन जैसा है, जिस पर आप खड़े हो जाते है और यह सनस्क्रीन बूथ आपकी बॉडी पर छिड़काव करती है।
ये बिल्कुल 360 डिग्री फोटो बूथ के जैसा है जिसका इस्तेमाल भारत में शादी व पार्टी में मजेदार और डायनामिक वीडियो बनाने के लिए किया जाता है। यहाँ साँस नहीं रुकती, एकदम कम्फर्टेबल होकर आप अपनी बॉडी पर आउटडोर सनस्क्रीन बूथ का मजा ले सकते हैं।
क्या है यह viral video sunscreen booth
आजकल की स्ट्रेस भरी लाइफ स्टाइल, कॉर्पोरेट जॉब का वर्क लोड हमारी सेहत के साथ स्किन पर भी अधिक असर डालता है। स्ट्रेस से दूर जाने के लिए कभी-कभी लोग प्लान करते हैं छुट्टी मनाने का। इन छुट्टियों में कुछ करने का मन नहीं करता मन होता है
बस आराम किया जाए खाया-पिया और इंजॉय किया जाए। कई बार हम चाहकर भी छुट्टियों के दौरान बॉडी पर सनस्क्रीन लगाना भूल जाते हैं या आलस की वजह से लगाना नहीं चाहते। पर एक बात तो हम सब जानते ही हैं कि सनस्क्रीन लगाना हमारी बॉडी के लिए कितना जरूरी है वो भी तब जब आप कहीं बाहर समुद्र के किनारे बीच पर रिसोर्ट में हों।
कभी-कभी दिमाग में ऐसा ख्याल आता है कि कुछ ऐसी मशीन बने जो सुबह उठते ही हमें नहा-धुलाकर रेडी कर दे। ऐसी मशीन तो फिलहाल अभी तक नहीं बनी, पर एक दूसरी मशीन जरूर है जो ऑटोमैटिक आपकी पूरी बॉडी पर सनस्क्रीन लगा देती है। अभी हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला आउटडोर सनस्क्रीन बूथ का सहारा लेकर सनस्क्रीन लगा रही है।
कैसे काम करता है आउटडोर सनस्क्रीन बूथ
यहाँ कुछ नहीं करना है, बस आपको इस पर खड़े होना है, बटन प्रेस करना है, आप गोल-गोल घूमने लगेंगे और आउटडोर सनस्क्रीन बूथ के अंदर से आपकी बॉडी पर सनस्क्रीन का स्प्रे होना शुरू हो जाएगा। यह देखने में ही इतना मजेदार है तो इसका इस्तेमाल करने में कितना मजा आता होगा।
इस रील को एक क्रिएटर एबी हर्बर्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। एबी हर्बर्ट डिजिटल क्रिएटर हैं इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 2.4 मिलियन फॉलोअर हैं।
READ MORE