Touch movie review in hindi:टच 2024 की एक रोमांटिक फिल्म है एप्पल टीवी की यह फिल्म अब आपको हिंदी में उपलब्ध करा दी गई है। तो आईए जानते हैं अपने आर्टिकल के माध्यम से की यह फिल्म आपको किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिलेगी और क्या यह आपके टाइम को डिजर्व करती भी है या नहीं।
कहानी
यह एक अमेरिकन रोमांटिक फिल्म है जिसे अमेरिका और जापानी भाषा में रिलीज किया गया था कहानी में हमें क्रिस्टोफर नाम का एक कैरेक्टर दिखाया गया है। जोकि बूढ़ा हो चुका है और वह एक बीमारी से ग्रस्त है।
क्रिस्टोफर जिंदगी के इस पड़ाव में अपने दूसरे प्यार को ढूंढने के लिए निकल पड़ता है वह उस लड़की को ढूंढ रहा होता है जिससे यह 50 साल पहले अपना दिल दे बैठा था।
अब क्या क्रिस्टोफर अपने पहले प्यार को ढूंढ पाता है क्या इसका पहला प्यार जिंदा भी है या नहीं यही पूरी कहानी आपको फिल्म में देखने को मिलेगी।
टच फिल्म कहां देखें
इस रोमांटिक फिल्म को आप एप्पल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। टच की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे हिंदी में एप्पल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है।
यह एक बहुत ही अच्छी फिल्म तो नहीं कहीं जा सकती पर यह एक डीसेंट वाच फिल्म है जिसे एक बार तो देखा जा ही सकता है।
रोमांटिक फिल्मों के लिए हमेशा से बॉलीवुड ही पहचाना जाता है हॉलीवुड में हमें रोमांटिक फिल्में देखने का मौका नहीं मिलता और जो भी फिल्में हॉलीवुड में रोमांटिक बनाई जाती है वह इमोशनली रूप से कनेक्ट नहीं कर पाती।
फिल्म के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
कहानी पास्ट और प्रजेंट की दिखाई गई है मतलब के दो टाइम लाइन में पूरी कहानी चलती हुई दिखाई जाती है। कहानी का पहला हिस्सा क्रिस्टोफर की जवानी का है जोकि 1960 को दर्शाता है वहीं
इसका दूसरा हिस्सा आज के समय का है
क्रिस्टोफर और उसके प्यार की बॉन्डिंग जिस तरह से दिखाई गई है वह काफी शानदार है।
हालांकि इस फिल्म में आपको बहुत ज्यादा रोमांस तो देखने को नहीं मिलेगा। पर जितना भी होगा आप उसे दिल से फील कर सकेंगे।
क्योंकि यह एक लाइट ड्रामा फिल्म है जो की धीरे-धीरे अपनी परते खोलती दिखाई देती है।
कहानी का प्लस पॉइंट इसके क्लाइमेक्स में छुपा हुआ है, जहां पर आपको बेहतरीन इमोशनल एंडिंग देखने को मिलती है जो आपकी आंखें नम कर सकती है।
अगर आपको सच्चे प्यार का मतलब समझना है और जानना है कि सच्चा प्यार का टच क्या होता है तब आप इस टच फिल्म को देख सकते हैं। क्रिस्टोफर का पूरा सफर आपका मनोरंजन करने में कामयाब रहता है। अगर आपको पुरानी रोमांटिक फिल्में देखना पसंद है तो यह आपके लिए परफेक्ट चॉइस है।
नेगेटिव पॉइंट्स में अगर आप आज की जनरेशन की फिल्में देखना पसंद करते हैं तब आप इससे दूर ही रहें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि तब शायद यह फिल्म आपको बोर कर सकती है।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
एगील और कोकी ने फिल्म में शानदार काम किया है, प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी होने की वजह से सिनेमैटोग्राफी और म्यूजिक काफी बेहतर ढंग से प्रस्तुत किए गए हैं। वैसे तो इस फिल्म को तीन भाषा में ही रिलीज किया गया था जिनमें इंग्लिश जापानी आइसलैंड शामिल था पर अब इसे हिंदी में भी एप्पल टीवी पर उतार दिया गया है।
निष्कर्ष-
कहानी जितनी सीधी दिखाई पड़ रही है उतनी सीधी है नहीं। क्योंकि क्रिस्टोफर की एक पत्नी भी होती है अब अपनी पत्नी के साथ इसके रिश्ते कैसे हैं और 60 साल की उम्र पर आकर यह अपना प्यार क्यों खोज रहा है यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।
कहानी स्लो लगती है यह एक डीसेंट ड्रामा है जिसमें बहुत ज्यादा मनोरंजन के तड़के की मिलावट बहुत ज्यादा नहीं की गई है। यह फिल्म फैमिली के साथ मिलकर देखने वाली नहीं है क्योंकि कहानी में किस के साथ कुछ एडल्ट सीन भी देखने को मिलते है। जिससे आईएमडीबी की तरफ से 7. 4 की रेटिंग मिली है फिल्मीड्रिप की ओर से इसे दिए जाते हैं 5/3 star.
READ MORE