फरहा खान जिनका पूरा नाम फरहा अदीबा खान हैं यह बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं। फरहा का जन्म 9 जनवरी 1965 मे हुआ था वह अब 60 साल की हो गयी हैं।
फरहा के पिता कामरान एक फ़िल्म निर्माता थे और भाई साजिद खान डायरेक्टर और एक्टर हैं , फरहा आज करोड़ो की संपत्ति की मालिक ज़रूर हैं पर एक टाइम ऐसा था जब उन्हें लोगो से मदद लेनी पढ़ती थी पर अपनी काबलियत से आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती हैं आज फरहा के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
पिता की फ़िल्म फ्लॉप होने से आ गयी थी गरीबी
फरहा खान जो आज अमीरी मे जी रहीं हैं यह सब उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बनाया हैं एक टाइम था जब उन्होंने बहुत धक्के खाये, हालात तब बिगड़े थे जब फरहा के पिता की बनाई हुई फ़िल्म ‘ऐसा भी होता है’ फ्लॉप हुई इस फ़िल्म के लिए उनके पिता के तीन फ्लैट और यहाँ तक की उनकी माँ का ज़ेबर भी चला गया था
उनके पास सिर्फ एक छोटा सा मकान बचा था और बहुत गरीबी आ गयी थी उसके बाद उनके पिता ने शराब पीना शुरू कर दिया और उसी से उनकी मौत हुई, जब उनके पिता का इन्तेकाल हुआ तो मय्यत के लिए भी मांगकर पैसे इखट्ठा किये गए जैसे तैसे वो मुश्किल वक़्त निकला।
एक्टिंग से कोरियोग्राफर और डायरेक्टर बनने का सफर
फरहा ने स्कूल के समय से ही डांस सीखना शुरु कर दिया था 1985 मे आयी फ़िल्म ‘फासले’ से करियर की शुरुआत की हालंकि उनका झुकाव कोरियोग्राफी की तरफ ज़ादा था और उन्होंने बतौर कोरियोग्राफर 1992 की ‘जो जीता वही सिकंदर’
फ़िल्म के गानों से शुरुआत की इस फ़िल्म के लिए मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को लिया गया था पर उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया और यह सुनहरा मौका फरहा को मिल गया उसके बाद फरहा ने कई फिल्मो के गानों में अपनी कोरियोग्राफी का जलवा दिखाया और आज वह 100 से भी ज़ादा गानों की कोरियोग्राफर बन चुकी है।
बात करें फरहा के डायरेक्टर बनने के सफर की तो इन्होंने बतौर डायरेक्टर 2004 मे आई शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘मै हूं ना’ से की और इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी उसके बाद शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ मे काम किया जो उसे समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी इसके बाद उन्होंने ‘तीस मार खान’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में भी डायरेक्शन किया है।
कितनी है फराह खान की कुल संपत्ति
फरहा ने कभी को बहुत ज्यादा परेशानियां उठाई और दिक्कतों का सामना किया अपनी मेहनत के दम पर आज वह करोड़ों की संपत्ति की मालिक है उनके घर में उनके पति सीरीश कुंदर और तीन बच्चे हैं।
अपने करियर मे उन्होंने बतौर डायरेक्टर और प्रोडूसर काफ़ी पैसा कमाया हैं और उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो अंदाजन फरहा 250 से 300 करोड़ की मालिक हैं फरहा एक फ़िल्म के 10-12 करोड़ रूपये लेती हैं जो की किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं।
READ MORE
एक सच्ची घटना पर आधारित दिल दहला देने वाली सीरीज हिंदी में जियो सिनेमा पर‘