Jurrasic World Rebirth:जुरासिक वर्ल्ड का चौथा पार्ट, लेकिन कहानी जुड़ी है 1993 के जुरासिक पार्क सेएक्शन एडवेंचर साइंस फिक्शन जोनर में बनी 2015 की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड जिसे 10 जून को रिलीज किया गया थाए यह क बहुत ही चर्चित फिल्म थी। इंग्लिश भाषा में बनी इस फिल्म में बॉलीवुड के बहुत ही बेहतरीन कलाकार, इरफान खान भी देखने को मिले थे जो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके कामों के जरिए आज भी याद किया जाता है।
Premier petit teaser pour « JURASSIC WORLD REBIRTH » !!
— Actionman🍿🎥 (@actionman_off) February 4, 2025
pic.twitter.com/24XdlQlMmd
2 घंटे 4 मिनट की इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.9 स्टार की रेटिंग मिली है। इसके डायरेक्टर थे कॉलिन ट्रेवोर्रो। एडवेंचर और नए एक्सपेरिमेंट से भरी इस फिल्म के दो और पार्ट 2018 और 2022 में रिलीज किए गए हैं।
अब इस फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट आपको जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के नाम से देखने को मिलेगा जिसे 2025 में ही रिलीज कर दिया जाएगा। फिलहाल तो इसकी रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज डेट सब कुछ सामने आ चुकी है। आज इस आर्टिकल में हम आने वाली फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ की रिलीज, ट्रेलर रिलीज और स्टोरी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें जानेंगे।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ट्रेलर रिलीज डेट-
इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर 5 फरवरी 2025 को वेडनेसडे के दिन रिलीज कर दिया जाएगा। अभी ट्रेलर रिलीज की टाइमिंग पूरी तरह से कंफर्म नहीं है लेकिन यह ट्रेलर आपको शाम 4:00 से 5:00 के बीच देखने को मिलेगा।
भले ही इसके पिछले तीन पार्ट्स में स्टोरी के नाम पर दर्शकों को बहुत कुछ देखने को नहीं मिला था, कहानी में कोई भी यूनिक में या फिर इंट्रस्टिंग चीज नहीं दिखाई गई थी लेकिन इस बार फिल्म की स्टोरी पहले से ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है क्योंकि, फिल्म के डायरेक्टर ‘गरेथ एडवर्ड्स’ ने पहले भी कई बेहतरीन और दिखने में खूबसूरत फ़िल्में बनाई हैं।

PIC CREDIT X
फिल्म की मजबूत कास्ट –
जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी का यह चौथा पार्ट पहले से ज्यादा बेहतर होने का एक कारण फिल्म के लिए फीमेल कैरक्टर स्कारलेट जॉनसन भी हैं,जिन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इनके साथ ही जोनाथन बैले,रुपर्ट फ्रेंड, एड स्क्रीन,महेरशाला अली,मैन्युल गारसीया जैसे कलाकारों की एक्टिंग आपको इसमें देखने को मिलेगी।
क्या होगी जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ की स्टोरी?
बात करें अगर इस आने वाली फिल्म की स्टोरी की तो इस बार की स्टोरी इसके पिछले दो पारटों से अलग होकर कुछ नए तरह की इंट्रस्टिंग कहानी दिखाएगी जो 1993 के जुरासिक पार्क की स्टोरी को ज्यादातर फॉलो करेगी। जिसमें आपको किसी महामारी से परिचित कराया जाएगा और इस फैल रही बीमारी को रोकने के लिए कई साइंटिस्टों की एक टीम मिलकर डायनासोर पर इन्वेस्टिगेशन और नए एक्सपेरिमेंट करने के लिए निकलते हैं।
यदि हम इस आने वाली फिल्म की टाइमलाइन की बात करें तो यह अपने पिछले पार्ट जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन में दिखाई गई टाइमलाइन से पांच साल पहले की टाइमलाइन पर आधारित होगी।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ रिलीज डेट –
जुरासिक वर्ल्ड के इस चौथे पार्ट की स्टोरी मेकर्स को इतनी ज्यादा पसंद आई के इस फिल्म के प्रोडक्शन को बहुत ही तेजी से पूरा किया गया है। यह फिल्म आपको 2 जुलाई 2025 को देखने को मिल जाएगी।
READ MORE