Saare Jahan Se Accha trailer breakdown in Hindi:द ग्रेट इंडियन मर्डर और स्कैम 1920 जैसी दिग्गज वेब सीरीज में अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवा चुके अभिनेता “प्रतीक गांधी” एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं,उनकी अगली वेब सीरीज का नाम है।
“सारे जहां से अच्छा”, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस सीरीज का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है, जिन्होंने इससे पहले असुर और अंग्रेजी मीडियम जैसी कई सफल फिल्में और वेब सीरीज बनाई हैं। इसके मेकर्स में गौरव शुक्ला भी शामिल हैं।
यह सीरीज देश के एक ऐसे महत्वपूर्ण अंग पर आधारित है जो होता तो है, पर दिखाई नहीं देता। आइए जानते हैं क्या होगी इस वेब सीरीज की कहानी और करते हैं इसका टीजर रिव्यू।
VIDEO CREDIT X
टीजर ब्रेकडाउन
सीरीज में प्रतीक गांधी के अलावा एक और अनुभवी चेहरा ‘सन्नी हिंदुजा’ के रूप में दिखाई देने वाला है। सनी को आपने साल 2021 में आई वेब सीरीज ‘एस्पायरेंट’ के संदीप भैया वाले किरदार में देखा होगा। इस किरदार से उन्होंने युवा दर्शकों पर अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है,
जिस कारण उनकी आने वाली इस वेब सीरीज को देखने के लिए हर वर्ग के लोग काफी उत्साहित हैं। सारे जहां से अच्छा की कहानी मुख्य रूप से जासूसी जीवन शैली में रहने वाले लोगों पर आधारित है। इस समूह को हर देश में अमन चैन कायम रखने के लिए तत्पर काम करने वाले एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में जाना जाता है।
सीरीज में प्रतीक गांधी भी इसी भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो भारत की स्पाई एजेंसी अर्थात इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुख्य अंग के रूप में दिखाई दे रहे हैं। वह बुरे लोगों से देश की रक्षा कैसे करते हैं, यह सब जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा।

PIC CREDIT X
रिलीज डेट
हाल ही में जिस तरह से अमेज़न प्राइम वीडियो ने इस साल अपनी 100 से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज लाने का ऐलान किया है, उसी को देखते हुए नेटफ्लिक्स भी पीछे नहीं दिखाई दे रहा है।
नेटफ्लिक्स ने 2 फरवरी 2025 के दिन बहुत सारी फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर और ट्रेलर लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें से एक सारे जहां से अच्छा भी है। हालांकि, फिलहाल इस वेब सीरीज की रिलीज डेट की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बुलेट प्वाइंट
देश प्रेमियों के लिए तोहफा:
हम सभी अपने देश भारत से बेहद प्यार करते हैं और देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जांबाजों की सच्ची कहानी पर बनी फिल्में देखना पसंद करते हैं। यदि आप भी उसी तरह के दर्शक हैं तो इस सीरीज को बिल्कुल भी मिस ना करें।
एक्टिंग के दिग्गज खिलाड़ी एक साथ:
इस आने वाली सीरीज में प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे, जिन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ये दोनों मिलकर इस बार दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चला पाते हैं या नहीं।
READ MORE
Final Destination:Bloodlines:डर और दहशत इतना की आप अपने बाबू शोना को भूल जाओगे।