Medical Dreams Review:शर्मन जोशी की पहली, स्टूडेंट लाइफ पर बनी वेब सीरीज।

Medical Dreams web series review in hindi

Medical Dreams web series:अभिनेता शरमन जोशी की मच अवेटेड वेब सीरीज “मेडिकल ड्रीम्स” के पहले एपिसोड को आज रिलीज कर दिया गया है, जिसके मुख्य किरदारों में शरमन जोशी और आर. रमा शर्मा जैसे दिग्गज चेहरे नजर आ रहे हैं।

सीरीज के मेकर्स की बात करें तो वह अनन्त और अनुरभ हैं। इस शो में हमें टोटल 5 एपिसोड देखने को मिलेंगे, जिनमें से हर एक एपिसोड की अवधि लगभग 30 से 40 मिनट के भीतर होगी। अगर बात करें इसकी कहानी की तो यह ठीक उसी प्रकार से हमारे सामने रखी गई है जिस तरह से टीवीएफ प्रोडक्शन में बनी कभी चर्चित सीरीज “एस्पिरेंट” भी देखने को मिली थी।

हालांकि, मेडिकल ड्रीम्स की कहानी थोड़ी अलग है, क्योंकि इसमे नीट परीक्षा की तैयारी करने के दौरान छात्रों को किन-किन मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन्हीं को उजागर किया गया है। आइए जानते हैं क्या है इसके पहले एपिसोड की कहानी और करते हैं इसका रिव्यु।

Medical Dreams web series

PIC CREDIT X

एपिसोड 1 कहानी-

पहले एपिसोड की शुरुआत श्री (आर. रमा शर्मा) नाम की लड़की से होती है, जिन्हें उनके घर में उनकी शादी के लिए लड़के वाले देखने आए हैं, और श्री की मां उन्हें मेहमानों से ठीक से पेश आने के लिए समझाती हुई नजर आती हैं, जिससे एक बात तो साफ हो जाती है कि श्री इस रिश्ते के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

अब जैसा कि आपने बहुत सारी फिल्मों में देखा होगा जब लड़का और लड़की के बीच रिश्ता तय होता है, तब वह एक दूसरे को जानने के लिए अलग जाकर बात करते हैं। तो ठीक उसी तरह इस सीरीज में भी दिखाया गया है। लेकिन लड़का अपना इंट्रोडक्शन दे ही रहा होता है तभी श्री अचानक अपनी साइकिल उठाकर तेजी से भाग जाती है और सभी घरवाले हक्के-बक्के रह जाते हैं।

हालांकि, श्री आगे जाकर देखती है तो रोड पर उसी गांव में रहने वाले राजेश चाचा बेहोशी की अवस्था में पड़े मिलते हैं। आनन-फानन में श्री उन्हें अस्पताल में भर्ती कर देती है, जहां पर श्री की मुलाकात अपने दोस्त सरोज से होती है। जो उसे कोटा में जाकर नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी और कोचिंग के बारे में बताती है।

अब क्योंकि श्री का बचपन से ही मेडिकल फील्ड में जाने का सपना था जिसके लिए उसने स्कूल में बायो सब्जेक्ट लिया था और सरोज अपनी बातों से उसे कोटा जाने के लिए मना लेती है। हालांकि, अब श्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने माता-पिता को कोटा जाने के लिए मनाना है। अब क्या श्री का डॉक्टर बनने वाला सपना पूरा हो सकेगा या नहीं, यह सब जानने के लिए आपको देखना होगा यह पूरा एपिसोड।

खामियां-

भले ही इस वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह से टीवीएफ के शो एस्पिरेंट जैसी नहीं है, फिर भी देखने में कुछ हद तक उसी प्रकार से दिखाई देती है।

अच्छाइयां-

जिस तरह से इसके पहले एपिसोड को दिखाया किया गया है वह देखने में काफी अद्भुत नजर आता है। जिसमें लड़कियों की रियल लाइफ समस्याओं को दिखाने की बखूबी कोशिश की गई है। सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी की बात हो या फिर इसके कैरेक्टर डेवलपमेंट की, सभी चीजें काफी स्थिर और बढ़िया दिखाई देती हैं।

1 5

PIC CREDIT X

कहां देखें मुफ्त में –

मेडिकल ड्रीम्स को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज न करके सीधे यूट्यूब चैनल Girliyapa पर अपलोड कर दिया गया है। जिसका पहला एपिसोड आज 4 फरवरी 2025 के दिन दोपहर 12:00 से आप देख सकते हैं, बात करें इसके आने वाले अगले एपिसोड की तो फिलहाल उसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है पर जैसे ही आगे के एपिसोड रिलीज किए जाएंगे सबसे पहले इनकी जानकारी आपको फिल्मीड्रिप पर मिल जाएगी।

फिल्मीड्रिप की ओर इस एपिसोड को दिया जाते हैं 5/3 ⭐ ⭐ ⭐.

READ MORE

देशभक्ति के रंग में रंगी प्रतीक गांधी की रोमांचक कहानी।

जो कोलंबिया में कोरियाई लोगों की कहानी बताती है

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment