Death of a Unicorn 2025 trailer breakdown:साल 2015 में आई सुपर हीरो फिल्म आन्ट मैन के किरदार में नजर आए एक्टर ‘पॉल रड‘ की नई फिल्म ‘डेथ ऑफ़ ए यूनिकॉर्न’ का पहला ट्रेलर कल यानी 19 दिसंबर 2024 के दिन रिलीज कर दिया गया है।
इसके ट्रेलर को देखकर लग रहा है यह सस्पेंस से भरी साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है। साथ ही मूवी में इसी साल आई फिल्म, बीटल जूस बीटल जूस की नायिका ‘जेना ओरटेज‘ भी नजर आएंगी, जो स्क्रीन पर काफी खूबसूरत लग रही हैं। आईए जानते हैं फिल्म की खूबियों के बारे में।
VIDEO CREDIT A24
फिल्म की कहानी-
मूवी के मुख्य किरदार मे इलियट देखने को मिलते हैं जो की अपनी बेटी रिडली के साथ अपने रिलेटिव के घर जाने के सफर पर निकले हैं। जहां पर बीच हाईवे में इनकी कार का सामना यूनिकॉर्न से होता है। जिससे यूनिकॉर्न घायल हो जाता है और यह दोनों बाप बेटी उसे गाड़ी की डिक्की में रख लेते हैं। पर जैसे-जैसे बात खुलती है।
सभी को इस यूनिकॉर्न के बारे में जानकारी मिल जाती है। कहानी एक नया मोड़ तब हासिल करती है,जब उस यूनिकॉर्न को कुछ लोग अपने एक्सपेरिमेंट के लिए साथ ले जाते हैं। और यूनिकॉर्न जिंदा हो जाता है जिसके बाद शुरू होता है मौत का ऐसा तांडव जिसे देखकर आप भूल जाएंगे हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में। तो हो जाइए तैयार थ्रिलर से भरी कहानी में एंट्री लेने के लिए।
क्या हो सकती है रिलीज़ डेट-
फिलहाल इसके ऑफिशल ट्रेलर में किसी भी तरह की कोई भी मूवी रिलीज डेट कन्फर्म नहीं की गई है। पर जैसा कि आप जानते हैं जल्दी ही नया साल शुरू होने वाला है तो इसे देखते हुए शायद यह फिल्म 2025 के जनवरी माह में ही रिलीज कर दी जाए।
क्या होता है यूनिकॉर्न-
यूनिकॉर्न एक काल्पनिक कहानियों से बना जानवर है। जो दिखने में घोड़े जैसा होता है। जिसे सरल भाषा में जादुई घोड़ा भी कहा जाता है।साथ ही यह भी माना जाता है, कि यूनिकॉर्न के पास जादुई शक्तियां होती हैं।
हालांकि यह सभी बातें फिलहाल मात्र एक कयास हैं। जिनकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। पर जिस तरह से इस हॉलीवुड फिल्म में यूनिकॉर्न को लेकर एक नई तरह से कहानी गढ़ी गई है। इसे देखना काफी दिलचस्प होगा।
READ MORE
850 करोड़ में बनी 50 लाख के इनाम वाली बीस्ट गेम्स रिलीज हुई जानिए कैसी है
Ui review:अपना फ्यूचर देखना चाहते हैं ?तो अभी जाने फ़िल्म यूआई की दुनिया।