Abhishek-Aishwarya Divorce: 20 अप्रैल 2007 के दिन विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी जो की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से हुई थी, हालांकि पहले अभिषेक बच्चन की सगाई बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर से हुई थी लेकिन कुछ आपसी मतभेदों के कारण बाद में अभिषेक बच्चन की बीवी ऐश्वर्या राय बनी जिनसे ऐश्वर्या राय की एक बेटी आराध्या बच्चन है। साल 2011 में जन्मी आराध्या बच्चन इंटरनेट पर आज भी सेंसेशन बनी रहती है और रहे भी क्यों ना क्योंकि वह विश्व सुंदरी की बेटी और सदी के महानायक की पोती जो है।

हालांकि भले ही अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ सही चलता हुआ दिखाई देता हो पर हर बार कोई ना कोई ऐसी अफवाह इंडस्ट्री में फैलती हुई दिखाई देती है जिसमें ऐसा लगता है जैसे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की नौबत आ गई हो ठीक ऐसा ही रिसेंटली भी हुआ है हालांकि इस बार यह कोई सोर्स के मुताबिक खबर नहीं आई बल्कि खुद अभिषेक बच्चन द्वारा कुछ इस तरह के हिंट्स दिए गए हैं चलिए जानते हैं।
अभिषेक बच्चन का लेटेस्ट वायरल पोस्ट:
रिसेंटली अभिषेक बच्चन अपनी हाल ही में आई नई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में एक अहम भूमिका में नजर आए थे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया कलेक्शन करती हुई भी दिखाई दे रही है हालांकि आम तौर पर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं पर इन दिनों कुछ ऐसा हुआ है जिससे इंडस्ट्री में काफी बातें निकल रही जो कि अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट को लेकर है जो उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ही किया जिसमें अभिषेक बच्चन द्वारा एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा गया। अभिषेक बच्चन का या पोस्ट कुछ इस प्रकार है,
हालांकि हो सकता है भले ही यह लाइंस अभिषेक बच्चन ने किसी भी तरह का मोटिवेशन कंटेंट या फिर मोटिवेटेड होने के कारण लिखा हो पर अभिषेक की इस सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर लोग कई अटकलें लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं,
जहां यूजर्स का मानना है कि अभिषेक बच्चन ने अपनी इस पोस्ट के द्वारा उनकी शादी और रिलेशनशिप में चल रही परेशानियों को उजागर किया है साथ ही कई लोग इन दोनों के तलाक की खबरों की पुष्टि करते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह पहली बार नहीं हुआ है जब इस तरह की अफवाहें इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें निकलकर सामने आ चुकी हैं हालांकि इस बार मामला इसलिए ज्यादा संगीन माना जा रहा है क्योंकि ये पोस्ट खुद अभिषेक बच्चन द्वारा किया गया है।
पोस्ट पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया:
अभिषेक बच्चन की इस सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर यूजर्स के द्वारा उन्हें मिक्स कमेंट का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जिस तरह से इस पोस्ट के कैप्शन में अभिषेक बच्चन ने लिखा है कि “कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सब से “missing” होना पड़ता है” यह काफी पेचीदा लाइन है,जिसे देखकर कई यूजर्स अपनी-अपनी राय देते हुए दिखाई दे रहे हैं जहां एक यूजर ने अभिषेक को मोटिवेट करते हुए लिखा,
बड़े लोग भी दुनिया में दुखी है पर ऊपर वाले ने जो दिया उसमें खुश रहे” वही एक अन्य यूज़र ने भी अभिषेक बच्चन को दिलासा दिया और लिखा “आप सितारे हो और हमेशा यू ही , जगमगाते रहेंगे हमारी भगवान से यही प्रार्थना है” हालांकि कई यूजर ऐसे भी थे जो अभिषेक का मजाक उड़ा रहे थे इसी के चलते एक तीसरे यूज़र ने लिखा “मान गए गुरु आपको👏😢”।
READ MORE
Kajal Raghwani New Song:बनरी के फेरा में गाना रिलीज सिनेमैटोग्राफी,म्यूजिक ने लूटी महफिल
Maalik Bts Video: राज कुमार राव ने शेयर किया मालिक का बीटीएस वीडियो नामुमकिन गाने की शूटिंग पूरी
Bubblegum Movie Review: जाने क्या बबलगम के जैसा प्यार भी फीका पड़ जाता है।