Ui review:अपना फ्यूचर देखना चाहते हैं ?तो अभी जाने फ़िल्म यूआई की दुनिया।

Ui upendra rao movie review in hindi

Ui upendra rao movie review in hindi:कन्नड़ इंडस्ट्री के सुपरस्टार उपेंद्र राव की नई फिल्म ‘यू आई’ आज 20 दिसंबर दिन शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। जिसके बाद प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम और एक्स तक सभी उपेंद्र कि इस फिल्म की बातें कर रहे हैं।

उनकी इस फिल्म की हलचल इसलिए भी ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि इसमें दिखाया गया फ्यूचर कॉन्सेप्ट काफी पुराना है। अब देखना यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन कितना कलेक्शन करती है। फिलहाल बढ़ते हैं हमारे आर्टिकल की तरफ और जानते हैं फिल्म की अच्छाइयां और बुराइयां।

Ui upendra rao movie review in hindi

PIC CREDIT X

क्या कहानी में है दम-

फिल्म की स्टोरी फ्यूचर में सेट की गई है। यानी कहानी में हमें साल सन 2050 देखने को मिलेगा। जहां पर पृथ्वी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है। तो वहीं हमें दूसरी तरफ पुराने समय की भविष्यवाणी सच होते दिखती है जिसमें कलकी अवतार की तरह एक खास कैरेक्टर नज़र आता है।

सीधे शब्दों में कहें तो फिल्म में आज की दुनिया में चल रही बुरी चीजों जैसे भेदभाव ऊंच नीच से आगे, चलकर होने वाले असर के कारण बनी दुनिया दिखाई गई है। फिल्म का कॉन्सेप्ट भले ही पुराना हो पर इसे जिस तरह से इंप्लीमेंट किया गया है वह काफी रियल लगता है और इस तरह की फिल्म बनाने की कोशिश हर कोई नहीं कर सकता। जिसके लिए हमें डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक उपेंद्र कि सराहना करनी चाहिए।

किस तरह के दर्शकों के लिए है फिल्म-

क्योंकि इसकी कहानी फ्यूचर पर बेस्ड है। हो सकता है जिस कारण कुछ दर्शकों को मूवी समझ में ना आए। हालांकि रिलीज से पहले ही इसके मेकर्स ने साफ कर दिया था, फिल्म को थिएटर में देखने सिर्फ बुद्धिमान लोग ही जाए। हालाकि उनका इशारा इस ओर नहीं था कि सभी बेवकूफ हैं। बल्कि शायद वे यह कहना चाहते थे की यह फिल्म हर तरह के ऑडियंस के लिए नहीं बनी।

फिल्म की कमियां-

मूवी में बहुत सारी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिनके बारे में स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया। जैसे साल 2050 की यह दुनिया इस तरह की क्यों बनी। फिल्म की दूसरी कमी हमारे हीरो का गेटअप है यानी की ड्रेस जिसे देखकर बहुत से लोगों को हंसी आ सकती है। हालांकि इसके फर्स्ट हाफ के बाद आपको समझ आ जाता है, कि इस तरह की वेशभूषा में हीरो क्यों नजर आता है।

फिल्म की अच्छी चीजें-

उपेंद्र राव की पिछली फिल्म कब्जा जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन किया था। जिसके कारण इस बार इन्होंने काफी अच्छी और यूनीक कहानी लाने की कोशिश की।

जिसमें वे कामयाब होते हुए भी दिखाई देते हैं। जिस तरह के सामाजिक मुद्दों को कहानी में इंप्लीमेंट किया गया है वह तारीफ के काबिल है । क्योंकि इस तरह की कहानी वही लिख सकता है। जिसका दिमाग नेक्स्ट लेवल सोच रखता हो। हालांकि जैसा हमने पहले ही कहा यह फिल्म हर तरह की ऑडियंस के लिए नहीं बनी।

टेक्निकल मामले में अच्छाइयां-

फिल्म को जिस तरह से वाइड एंगल शॉट्स में शूट किया गया है, वह काफी जबरदस्त दिखाई देते हैं। फिर चाहे इसकी सिनेमैटोग्राफी हो या फिर एक्शन सीक्वेंस। यह आपको किसी भी मामले में निराश नहीं करेगी। साथ ही ड्रोन शॉट्स को भी काफी अच्छे से इस्तेमाल किया गया है जो की हर एक सीन में जान डाल देते हैं।

क्या यूआई आपके समय के लायक है-

अगर आप हॉलीवुड की फिल्में देखते हैं तो आप इसका कॉन्सेप्ट आसानी से समझ सकेंगे। लेकिन अगर आप उस तरह की ऑडियंस हैं, जिन्हें सिर्फ एक्शन फिल्में देखना पसंद है और हॉलीवुड में इंटरेस्ट नहीं रखते। तो शायद फिल्म यू आई आपके सिर के ऊपर से गुजर सकती है।

फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/3. 5 ⭐ ⭐ ⭐ ✨.

READ MORE

UI The Movie Warner Release:जीने की चाहत हो जाएगी खत्म,UI के अनुसार सरवाइव करना होगा इतना कठिन

Thukra Ke Mera Pyar के दिलचस्प किस्से, शानविका ‘संचिता’ की ज़ुबानी।

Light Shop All Episodes Review:जानना चाहते हैं क्या होता है आफ्टर लाइफ,क्यों जाता है कोई कोमा में, यहाँ जानिए

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment