Beast Games Review hindi:मिस्टर बीस्ट अपना नया गेम शो लेकर आए हैं पर इस बार यूट्यूब पर नहीं बल्कि अमेजॉन प्राइम वीडियो पर।अभी इस शो के सिर्फ दो एपिसोड ही देखने को मिलेंगे मिस्टर बीस्ट के बारे में अगर आप लोग नहीं जानते हैं। तो जान ले के ये दुनिया के सबसे बड़े यूटूबर हैं,इन्होंने स्क्विड गेम से इंस्पायर होकर एक सीरीज यूट्यूब के लिए बनाई थी जिसको अभी तक सबसे ज्यादा देखा गया है।
सक्विड गेम गेम की तरह आ गयी एक और नयी सीरीज #SquidGame2 #BeastGames #SquidGame #Hollywood #entertainment pic.twitter.com/FviuMpl6Gc
— FilmyDrip (@filmydrip) December 16, 2024
बीस्ट गेम्स रिव्यू
शो में प्राइज मनी के रूप में 50 लाख डॉलर के साथ एक प्राइवेट आयरलैंड जीतने का मौका दिया जाएगा ,पर जीतेगा 1000 में से सिर्फ एक।मिस्टर बीस्ट हमेशा से अपने कंटेंट और ऊपर के तौर पर ज्यादा से ज्यादा पैसे देने वाले गेम के लिए जाने जाते हैं।
बीस्ट गेम में 1000 लोगों ने भाग लिया है जिनमे से एक भाग्यशाली वयक्ति होगा जो इस गेम को जीतेगा। बीस्ट गेम के टोटल 10 एपिसोड होने वाले हैं जिनमें से अभी सिर्फ दो एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं। इन दोनों एपिसोड की लेंथ की बात की जाए तो यह 40 मिनट के हैं।
अब इसके प्रत्येक एपिसोड आप हर हफ्ते थर्सडे के दिन 10:30 मिनट पर अमेजॉन प्राइम पर देख सकेंगे ,वह भी हिंदी में।
यह दोनों एपिसोड इंटरेस्टिंग है और जो एपिसोड में प्राइस मनी रखी गई है उस हिसाब से गेम में थ्रिलर और एडवेंचर देखने को मिलता है। जो इसे और भी इंटरेस्टिंग बनाता है यह हंड्रेड परसेंट एंटरटेन करने की गारंटी देता है।अगर आपने पहले भी मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर प्रोग्राम देख रखे होंगे तो डेफिनेटली यह आपको पूरा मजा देने वाला है।
शो में नए-नए किरदारों के साथ ही तरह-तरह के एक्साइटिंग गेम भी देखने को मिलते हैं और यही आपको इस शो से जोड़कर रखते हैं।
स्क्विड गेम से पहले इस दिन देखे बीस्ट गेम का बड़ा धमाका https://t.co/jdHuYJYHOK
— FilmyDrip (@filmydrip) December 16, 2024
शो की पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
जिस तरह से स्क्विड गेम में दिखाया गया था की लास्ट में गेम जीतने वालों को एक बड़ा अमाउंट उपहार के तौर पर दिया जाएगा ,बस उसी तरह से इस शो में भी एक बड़ी रकम उपहार के तौर पर दी जानी है। पर हां इसमें किसी की जान नहीं जाएगी। शो की कहानी में दम नहीं है पर फिर भी इसे एंटरटेनमेंट के लिए देखा जा सकता है।
MrBeast’s Amazon game show “Beast Games” is absolutely insane! 🤯pic.twitter.com/G5BLFH9ahF
— FearBuck (@FearedBuck) December 20, 2024
अगर आपको खतरों के खिलाड़ी जैसे शो देखना पसंद है तब यह शो आपके लिए ही है। इसकी हिंदी डबिंग जबरदस्त है जिसे सुनकर मजा आता है। मिस्टर बीस्ट को बनाने के लिए 850 करोड रुपए का खर्च किया गया है इसमें 1000 कैमरा का एक साथ इस्तेमाल किया गया है। मिस्टर बीस्ट को एक बात अच्छे से पता है कि दर्शकों को देखना पसंद है लोगों को एक बड़े प्लेटफार्म पर एक्सपोज होते।
शो के माध्यम से मिस्टर बीस्ट ने इंसानी फितरत को अच्छे से दर्शाया है जो आपको शो देखने के बाद ही पता लगेगा।अभी तक आए हुए दोनों एपिसोड में आप किसी भी कैरेक्टर से इमोशनली कनेक्ट नहीं होते हैं जो इस शो का सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट है।
निष्कर्ष
अगर आप इस तरह के जॉनर वाले शो या फिल्में देखना पसंद करते हैं तब आप इसे देख सकते हैं यह आज की नयी जनरेशन को पूरी तरह से कनेक्ट करके रखता है। अगर आपकी उम्र 10 से 25 वर्ष के बीच की है और आपको मिस्टर बीस्ट के वीडियो देखना पसंद है तब आप इस शो से पूरी तरह कनेक्ट होंगे यह सीरीज फैमिली के साथ भी देखा जा सकता है हमारी तरफ से बीस्ट गेम्स के दो एपिसोड को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyar के दिलचस्प किस्से, शानविका ‘संचिता’ की ज़ुबानी।