2024 की बेस्ट क्राइम थ्रीलर फिल्म अब फ्री में देखे।

case of kondana free on youtube

case of kondana free on youtube:26 जनवरी 2024 को कन्नड़ भाषा की एक “केस ऑफ़ कोंडाना” नाम की फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था।यह 2024 की बेस्ट थ्रिलर फिल्मों में आती है जिसको देवी प्रसाद शेट्टी के द्वारा निर्देशित किया गया है ।

और इसकी पटकथा भी देवी प्रसाद ने ही लिखी है। इसमें हमें विजय राघवेंद्र और भावना मेनन जैसे दमदार कलाकार देखने को मिलते हैं।आईएमडीबी की तरफ से इसे 6.0 की रेटिंग दी गई है।

VIDEIO CREDIT RKD Studios

28 मार्च 2024 को इसे अमेजॉन प्राइम पर कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। समीक्षकों के द्वारा अच्छे रिव्यू मिलने के कारण इस फिल्म ने अमेजॉन प्राइम पर धूम मचा दी थी।अब एक साल के बाद हिंदी दर्शक इस फिल्म को फ्री में देख सकेंगे जानिए कैसे।

कब और कहा देखें फ्री में केस ऑफ़ कोंडाना

केस ऑफ़ कोंडाना फिल्म के राइट्स आरकेडी स्टूडियो के पास सुरक्षित थे। आरकेडी स्टूडियो ने ही इसकी हिंदी डबिंग करवाई है।

पहले ही हमें इस बात का अंदाजा हो गया था,कि इसे कभी ना कभी आरकेडी अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेगा और हमारे अंदाज़े के मुताबिक ही अब आरकेडी स्टूडियो ने इस फिल्म को अपने यूट्यूब चैनल पर 20 दिसंबर से रिलीज करने का मन बना लिया है।

तो अगर आपके पास अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन प्लान ना होने के कारण से आपने यह फिल्म ओटीटी पर मिस कर दी है तो अब आप आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर जाकर 20 दिसंबर से इस फिल्म को देख सकेंगे।

कैसी है केस आफ कोंडाना

यह फिल्म पूरी तरह से थ्रिल और सस्पेंस क्रिएट करने में कामयाब रहती है शुरू से आखिर तक यह आपको खुद से जोड़ कर रखती है फिल्म की कहानी में हमें नॉर्थ ईस्ट से बिलॉन्ग करने वाला एक लड़का जिसका नाम राजू है इसका बेटा बीमार है जिसके इलाज के लिए इसे 12 लाख रुपए की जरूरत होती है।

राजू के पास इतना पैसा नहीं होता है तभी डॉक्टर शाहाना राजू को एक दूसरे डॉक्टर के पास भेजती हैं जो कि सिर्फ पांच लाख रूपये में यह इलाज कर सकते हैं कहानी में आगे आपको दो पुलिस वाले रोड पर चलते दिखाई देते हैं जिनकी गाड़ी के सामने अचानक से एक बूढी औरत आ जाती है।

जब वह दो पुलिस ऑफिसर उस बूढी औरत से पूछते हैं के आपको चोट तो नहीं आई तब वह बूढी औरत सामने घर की तरफ इशारा करते हुए अपने हाथ को बढ़ाती है और जब उनमें से एक पुलिस वाला उस घर में जाता है तो वहां देखता है कि उस घर में एक मर्डर हो चुका है।

इसी तरह के बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ यह फिल्म आगे बढ़ती रहती है इसकी पूरी कहानी को जानने के लिए आपको आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर जाना पड़ेगा जहां पर यह फिल्म 20 दिसंबर से हिंदी में अवेलेबल करा दी जाएगी वो भी मुफ्त में।

READ MORE

शाहरुख खान के आवाज में मुफासा जाने कैसी है ये रोमांचक कहानी

4/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment