Dancing Village Review: हॉरर मिस्ट्री और थ्रिलर का डांस से ऐसा संबंध, जिसे देखकर आपको डांस से भी डर लगने लगेगा

Dancing Village Review in hindi

Dancing Village Review in hindi:एक इंडोनेशियाई फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज 11 अप्रैल 2024 को इंडोनेशिया में की गई थी और अब यह फिल्म आपको बुकमाईशो पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी जिसकी हिंदी डब बहुत ही अच्छी की गई है लेकिन कहानी थोड़ी सी स्लो बेस पर आगे बढ़ती है।

यह एक हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसमें आपको डर के एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस होने वाला है।फिल्म के अगर टाइटल की बात करें तो इसका नाम है डांसिंग विलेज द कर्स बिगिन।

इसके डायरेक्टर हैं किमो स्टन बेओल और इस डरावनी फिल्म की कहानी लिखी है ले लो लेला और सिंपल मैन ने। मुख्य कलाकारों में आपको औलिया सारा,मौदी एफरोसिना,जौर्डी प्रणता आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

फिल्म का रनिंग टाइम बहुत ज्यादा नहीं है आपको अपने कीमती समय में से सिर्फ 2 घंटे 2 मिनट का टाइम निकालना होगा इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए।

क्या है फिल्म की कहानी?

इस मिस्टीरियस और डर से भरी फिल्म की कहानी की शुरुआत एक ऐसे गांव से होती है जहां रातिह नाम की एक बूढी औरत एक बद्रवुही डेमोन की मदद करती है।

ताकि डेमोन अपनी नृतकी को ढूंढ सके और ज़ब उसकी नृतकी मिल जाती है तो बूढ़ी औरत उस डेमोन के द्वारा दिए गए कड़े को लेकर अपने गांव से बहुत दूर चली जाती है ताकि उसके गांव से इस नृतकी डेमोन का बुरा साया हट सके लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है ज़ब वो बूढ़ी औरत बहुत बीमार पड़ जाती है।

35 साल आगे ले जाती है कहानी-

जब बूढी औरत बुरी तरह से बीमार पड़ जाती है तो मीला नाम की उसकी बेटी वापस उस रहस्यमई गांव में जाती है उस कड़े को लेकर ताकि मिला की मां के प्राण आसानी से निकल सके और उनकी दर्दमयी बीमारी से उन्हें राहत मिल सके।

लेकिन आगे जो कुछ भी होता है वह आपको एक अलग ही लेवल की मिस्ट्री तक ले जाएगा जिसको सुलझाने में आपका दिमाग पूरी तरह से उलझ जाएगा। बूढी औरत पुत्री और मीला के बीच कैसा और क्या रिश्ता है यह सब जानकर आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे।

अगर आप हॉरर थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी कहानी देखने में इंटरेस्ट रखते हैं तो इस फिल्म को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। फिल्म में डांस से जुड़े हुए जिस तरह के हॉरर थ्रिलर और सस्पेंस को दिखाया गया है आप अपनी लाइफ में डांस करने से भी डरने लगेंगे।

कैसा है फिल्म का प्रोडक्शन?

बात करें अगर फिल्म के प्रोडक्शन क्वालिटी की तो आपको स्क्रीनप्ले थोड़ा सा स्लो नजर आएगा लेकिन कहानी का कॉन्सेप्ट एक्टर्स की एक्टिंग हिंदी डबिंग सब कुछ बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेगा।

अगर आप हॉरर थ्रिलर मिस्ट्री सस्पेंस जोनर की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको पूरा मजा देगी लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा सा पेशेंस लेकर बैठना होगा फिल्म देखने से पहले।

इस हॉरर मिस्ट्री फिल्म को मेरी तरफ से पांच में से दो स्टार की रेटिंग दी जाती है।

read more

जलेबी जैसी उलझी हुई मिस्ट्री को सुलझाने के लिए देखें ये शो,एक्शन सस्पेंस थ्रीलर सब कुछ मिलेगा

तहखाना जिसमें दफन राज खोलेंगे रहस्यों के पर्दे, थ्रीलर सस्पेंस और मिस्ट्री का कोई नहीं है जोड़

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment