Black Doves Review:जलेबी जैसी उलझी हुई मिस्ट्री को सुलझाने के लिए देखें ये शो,एक्शन सस्पेंस थ्रीलर सब कुछ मिलेगा

Black Doves Review

5 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर ब्लैक डव्स नाम के एक स्पाई एक्शन थ्रिलर ड्रामा सीरीज के सीजन 1 का प्रीमियर किया गया है, यह इंग्लिश लैंग्वेज की सीरीज है जिसकी शूटिंग लंदन इंग्लैंड यूके में की गई है। इस सीरीज के सीजन वन के टोटल 6 एपिसोड आपके लिए रिलीज़ कर दिए गए हैं जिन्हें आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं अगर आपको एक्शन थ्रिलर ड्रामा सीरीज देखना पसंद है तो।

ये इंग्लिश लैंग्वेज का शो आपको हिंदी डब में देखने को मिल जायेगा जिसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गयी है। लेकिन शो को फैमिली के साथ देखने की गलती बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इसमें आपको खूब सारे एडल्ट सीन्स देखने को मिलेंगे और साथ ही कुछ अनएप्रोप्रिएट सीन्स भी देखने को मिलेंगे। लेकिन उसके साथ एक बेहतरीन कहानी इस सीरीज में आपको देखने को मिलेगी।

क्या है कहानी?

शो की कहानी मुख्य रूप से एक लेडिज कैरेक्टर केईरा नाइटली (हेलेन वेब) के चारों ओर घूमती है जो अपनी लाइफ में काफी उतार चढ़ाव का सामना कर रही है।केईरा वो स्ट्रॉन्ग करैक्टर है जिसने अपनी सारी ताकत प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने में झोक दी है।

बात करें अगर उसकी पर्सनल लाइफ की तो वह शादीशुदा है जिनकी फैमिली में उसका हस्बैंड और एक बच्चा उसके साथ रहता है जो एक हैप्पी फैमिली की तरह अपना जीवन बिता रहे हैं।

दूसरी ओर बात करें अगर उसकी प्रोफेशनल लाइफ की तो केईरा एक स्पाई एजेंट है जिसकी पहचान खुद उसके हस्बैंड से भी छुपी हुई है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसके तीन दोस्तों की किसी ने हत्या कर दी होती है।अब केईरा अपने एक साथी के साथ मिलकर उस हत्यारे का पता लगाना शुरू कर देती है जिसने उसके तीनों दोस्तों को मारा है।

बिना स्पॉयलर के आपको बता दे कहानी में आपको एक नया मोड़ तब देखने को मिलेगा जब आपके सामने ये सच्चाई आएगी कि उसके मारे गए तीन दोस्तों में से एक उसका बॉयफ्रेंड रह चुका है।

कैसी है प्रोडक्शन वैल्यू –

एक इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग कहानी है जिसमे आपको बेस्ट प्रोडक्शन वर्क देखने को मिलेगा। कहानी का रिप्रेजेंटेशन बहुत ही बेहतरीन किया गया है जिसमें ट्विस्ट और टर्न्स को इस तरह से डाला गया है जो आपको पूरे 6 एपिसोड देखना तक बांध कर रखेंगे

कुछ पॉइंट जिनका रखें ध्यान –

शो की कहानी थोड़ा सा स्लो है जिसे देखने के लिए आपको अपना ढेर सारा पेशंस लेकर बैठना होगा। कहानी का बिल्डअप अच्छा है लेकिन उसके लिए आपको अपना थोड़ा टाइम शो को देना होगा इसके बाद आप कहानी से पूरी तरह सेकनेक्ट हो जाएंगे।

निष्कर्ष :

शो कि कहानी थ्रीलर सस्पेंस मिस्ट्री से भरी हुई है लेकिन बहुत ज्यादा हाई लेवल के एक्शन सीन्स देखने को नहीं मिलेंगे। तो आप इसे देखने से पहले एक्शन के लिए हाई एक्सपेक्टशंस लेकर न बैठे। लेकिन हाथों में जी लेवल का आपको थ्रिलर मिस्ट्री और सस्पेंस देखने को मिलेगा वह आपको पूरा मजा देगा।इस शो को मेरी तरफ से दिए जाते हैं 5 मिनट से 3 स्टार।

READ MORE

पुष्पा 2 का रोमांचक!अंत इसे समझने के लिए जरूर पढ़ें

Tanaav Season 2 इस वीकेंड देखे फाइनल एपिसोड आपको चौंका देगा

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment