Maeri WEB SERIES Review HINDI:मारी नाम की zee5 पर एक वेब सीरीज रिलीज की गई है। जिसके 7 छोटे-छोटे एपिसोड हैं। यह वेब सीरीज आपको मॉम श्रीदेवी की फिल्म की याद दिलाती है। जिसमे एक बच्चे के साथ कुछ ऐसा हो जाता था जो नहीं होना चाहिए था।
डायरेक्टर साहब ने सीरीज के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की है। कि हमारा समाज किस तरह से इन सब चीजों को देखता है मारी सीरीज ने कानून पुलिस कोर्ट मीडिया सब की सच्चाई खुलकर दिखाई गई है।
सबसे अच्छी बात सीरीज की यह है,कि सीरीज में यह दिखाया गया है कि जब ऐसा हादसा किसी के घर पर हो जाता है तब घर पर क्या सिचुएशन होती है। एक नॉर्मल फैमिली यही चाहती है के घर की बात घर पर ही रहे बाहर न निकले इन सभी चीज़ो को यह सीरीज बारीकी से दिखाने की कोशिश करती है।
क्या हमारा लो सिस्टम इतना मजबूत है के इस तरह के केस से जूझ रही फैमिली को आगे आने पर सपोर्ट करेगा ,या इनको और ज़लालत का सामना महसूस करना होगा आइये करते है फिल्म का पूरा रिव्यु।
कहानी
कहानी एक लड़की की है जिसके साथ चार लोगों ने दुष्कर्म किया है इस खौफनाक और दर्दनाक घटना के बाद लड़की की मां अदालत में उसको इंसाफ दिलाने के लिए लड़ती है पर कानून के कमजोर पढ़ने के साथ इंसाफ की देवी उसे जस्टिस नहीं दिला पाती।
लड़की की माँ इंसाफ के लिए दर-दर भटक के चुनौतियों का सामना करती है पर इसे कहीं से भी इंसाफ नहीं मिलता जब एक मां की सारी उम्मीदें अपनी लड़की को जस्टिस दिलाने के लिए खत्म हो जाती हैं। तब वह खुद खड़ी हो जाती है अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए।
तारा अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए अपराधियों से लोहा लेने के लिए निकल पड़ती है।अपने बढ़ते कदम के साथ एक सहमी हुई औरत अपराधियों से लड़ने की तो सोच लेती है ,पर क्या तारा अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने में कामयाब रहती है। यह अपराधियों को मार गिराती है या नहीं यह सभी कुछ आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगी।
सीरीज के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
तारा जब अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए निकलती है तब आपको इस सीरीज में बहुत सारा सस्पेंस और थ्रीलर एक साथ देखने को मिलता है। यह एक डीसेंट वेब सीरीज है जो आपके दिमाग को हिलाने में पूरी तरह से कामयाब रही है डायरेक्टर साहब ने सीरीज के हर एक एंगल को इस तरह से
अनप्रिडिक्टेबल कर कर प्रेजेंट किया है कि आपको अंदाजा भी नहीं लगता कि आगे तारा क्या करने वाली है। सीरीज के माध्यम से यह भी समझाया गया है कि एक मां अपनी बेटी की रक्षा के लिए क्या-क्या कर सकती है। सीरीज में कुछ ऐसे इमोशनल एंगल हैं जिनको देखकर आपकी आंखों में आंसू भी आ सकते हैं।
इस सीरीज को देखकर आपको एक औरत की ताकत का अंदाजा होगा के जब एक औरत अगर अपने पर आ जाए तो किसी भी तरह बाधाओं का सामना कर के सच पर विजय प्राप्त कर सकती है।
शो की कमियों की बात की जाए तो शो में जो इंटेंसिटी और इमोशन फील होना चाहिए वह हम फील नहीं कर पाते। कलाकारों की एक्टिंग कुछ खास नहीं है इसके साथ ही स्क्रीन प्ले थोड़ा कमजोर है। बस इन सभी सीन से आपको कहानी की गंभीरता जोड़कर रखती है। सीरीज की कास्टिंग ठीक से नहीं की है जो आपको सीरीज देखकर पता लगेगा।
अविनाश ने बहुत अच्छी-अच्छी मराठी फिल्मों में काम किया है पर वह इस सीरीज में उतना अच्छा परफॉर्म करते नजर नहीं आरहे। जिस तरह से यह शो क्रिमिनल एक्टिविटी के अंदर चला जाता है वह थोड़ा अनरियलिस्टिक फील कराता है सेंसिटिव टॉपिक होने की वजह से दर्शक यही चाहता है कि इंसाफ हो और इस इंसाफ को देखने के लिए वह आगे के एपिसोड देखता चाहता है।
निष्कर्ष
सीरीज की एडिटिंग बहुत अच्छे से की गई है कहीं पर भी आपको यह सीरीज बोर नहीं करती है पूरी तरह से बांध कर रखती है अगर आप इस तरह की फिल्में देखने के शौक रखते हैं तब आप इसे zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकते हैं फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस सीरीज को 5 में से 2.5 दिए जाते हैं।
READ MORE
ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट
thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में
ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 फिल्में