Jurassic World Rebirth teaser brekdown in hindi:अगर आप 90 के दशक को जी चुके हैं तो जुरासिक पार्क फिल्म का नाम आपने ज़रूर सुना होगा। जो इंसानी दुनिया में डायनासोर जैसे प्राणी को दिखाने वाली पहली फिल्म है, साथ ही इस फ्रेंचाइजी में आई सभी फिल्मों का बजट भी काफ़ी भारी भरकम होता है।
इससे पहले जुरासिक पार्क यूनिवर्स में बनी हुई 6 फिल्में दर्शकों के सामने आ चुकी हैं जो कि रिलीज़ होने के कुछ ही दिनों में सिनेमाघर पर अपना दबदबा बना लेती हैं और पूरी दुनिया में जमकर कमाई करती हैं।
#BreakingNews: #JurassicWorld: #FallenKingdom to now release a day earlier – on 7 June [Thursday] – in India… In English, Hindi, Tamil and Telugu… This year also marks the celebration of 25 years of #JurassicPark. pic.twitter.com/yJTqACKZkF
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2018
इसी फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए आज इसकी आने वाली अगली फिल्म “जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ” का टीज़र इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज़ कर दिया गया है। जिसे आप हमारे आर्टिकल में देख सकेंगे पर पहले बात करते हैं इसकी कहानी की और करते हैं टीज़र रिव्यू।
कहानी
जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ के डायरेक्शन की बात करें तो यह “ग्रेथ एडवर्ड्स” ने किया है। और कहानी अपने उसी पैटर्न को फॉलो करती हुई दिखाई देती है जिसे इसके साल 2022 में आए पार्ट में खत्म किया गया था। जिसमें सभी डायनासोर को एक ही इलाके में लाकर छोड़ दिया गया था,
First Look: ‘Jurassic World Rebirth’ follows a recovery team—led by Scarlett Johansson, Mahershala Ali, and paleontologist Jonathan Bailey—as they venture to an island near the equator that was once home to the first Jurassic Park’s research lab.
— VANITY FAIR (@VanityFair) February 4, 2025
Take an early look at the film:… pic.twitter.com/HYNNFbNFGA
जिससे वह इंसानी बस्तियों को नुकसान न पहुंचा सकें। पर अब इस फिल्म में नई परेशानी को दिखाया गया है, जिसमें कुछ साइंटिस्ट जिनमें (ज़ोरा जैनेट) शामिल हैं, इन्हें तीन खास तरह के डायनासोर का डीएनए सैंपल चाहिए जिसे ढूंढने के लिए वह अपनी एक टीम इस इलाके में भेजते हैं।
अब क्योंकि यह पूरा ही इलाका डायनासोर से भरा हुआ है और यहां पर उन्हीं के नियम चलते हैं जिस कारण से भेजी गई यह टीम वहां मुश्किल में पड़ जाती है। क्या है यह मुसीबत और कैसे यह सब ढूंढ सकेंगे डीएनए सैंपल यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।
रिलीज़ डेट
इसके पहले टीज़र के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी कंफर्म कर दी गई है, जिसे ४ जुलाई 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा में भी रिलीज़ कर दिया जाएगा।
JURASSIC WORLD: REBIRTH | Official Hindi Trailer 1 (Universal Studios) – HD
— Universal Pictures India (@UniversalIND) February 5, 2025
शुरुआत एक नए युग की। देखिए जुरासिक वर्ल्ड: नयी शुरुआत का ट्रेलर#JurassicWorldRebirth #JurassicWorld #GarethEdwards #ScarlettJohansson #JonathanBailey #LunaBlaise #MahershalaAli #UniversalPicturesIndia pic.twitter.com/XL5A14wAIx
निष्कर्ष
जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी की इस नई फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का बजट तकरीबन 265 मिलियन डॉलर है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इतने भारी भरकम बजट में बनी,
यह हॉलीवुड की सबसे फेमस फ्रेंचाइजी की फिल्म 2025 में कैसा प्रदर्शन करती है। क्योंकि जिस तरह से समय बदला है लोग भी काफ़ी अपडेट हुए हैं,और इस कॉन्सेप्ट को अब इस नए दशक में पसंद किया जाता है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।
थैंक्स मेरा भाई Reviev देने के लिए
Wel come