“7 करोड़ की फिल्म ने 80 करोड़ कमाए” अब ‘ओटीटी’ पर देखें इस ब्लॉकबस्टर को

Kishkindha Kaandam OTT Release

Kishkindha Kaandam OTT Release:मलयालम सिनेमा की मिस्ट्री थ्रीलर , किष्किंधा कांडम,डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ के लीये तैयार है। इस फिल्म में आसिफ अली,अपर्णा बालमुरली,विजयराघवन की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी,लोगो को इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का बहुत टाइम से इंतज़ार था वजह ये थी के इसे क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यु मिले थे। आइये जानते है किष्किंधा कांडम किस दिन ओटीटी पर रिलीज़ किया जाना है ,कैसी है ये फिल्म और बॉक्स ऑफिस पर किष्किंधा कांडम ने कितना कलेक्शन किया।

किष्किंधा कांडम ओटीटी रिलीज़ डेट और टाइम

किष्किंधा कांडम बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ होने को तैयार है। अभिनेता आसिफ अली की किष्किंधा कांडम को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाना है ,फिल्म की लोकप्रियता को भुनाने के लिये मेकर ने इसे एक नवम्बर को ओटीटी पर रिलीज़ करने का फैसला किया है ये एक मिस्ट्री सस्पेंस थ्रीलर है। किष्किंधा कांडम मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट फिल्मो में शामिल हो गयी है।

Kishkindha Kaandam OTT Release

pic credit imdb

किष्किंधा कांडम बजट

विकिपीडिया के अनुसार इस फिल्म का बजट महज़ 7 करोड़ रूपये का है इतने कम बजट में इतनी दमदार फिल्म बनाने के लिये हमें फिल्म के निर्देशक बाहुल रमेश का धन्यवाद करना होगा इस फिल्म ने एक बात तो साबित कर दी के बजट से फिल्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता अगर आपके पास एक अच्छी स्क्रिप्ट हो और स्क्रीन प्ले अच्छे ढंग से किया गया हो तो कम बजट की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ सकती है।

किष्किंधा कांडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

प्रभात खबर के अनुसार किष्किंधा कांडम ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का कलेक्शन किया है एक अनुमान के मुताबिक किष्किंधा कांडम अपने बजट से दस गुना का मुनाफा मेकर को पंहुचा चुकी है। ये काम सिर्फ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ही कर सकती है। रिलीज़ के पहले दिन सिर्फ 45 लाख की कमायी करने वाली फिल्म 11वे दिन पर स्ट्रांग वर्ड ऑफ़ माउथ की वजह से 4.25 करोड़ की कमायी की।

आम तौर पर देखा जाए तो रिलीज़ के पहले दिन पर फिल्मे जादा कलेक्शन करती है पर यहाँ इसका उल्टा हुआ शुरुवात में फिल्म धीमी गति से आगे बढ़ती गयी और धीरे-धीरे इसने 80 करोड़ का वर्ड वाइड कलेक्शन कर लिया।

Kishkindha Kaandam OTT Release

pic credit imdb

किष्किंधा कांडम रेटिंग

टाइम्स ऑफ इंडिया: 5 में से 3 स्टार
इंडियन एक्सप्रेस: 5 में से 4 स्टार
ओटीटी प्ले: 5 में से 3.5 स्टार
साउथफर्स्ट: 5 में से 3.5 स्टार
द न्यूज़ मिनट: 5 में से 4 स्टार
फ़िल्मीबीट: 5 में से 3 स्टार
गल्फ न्यूज़ :5 में से 4 स्टार
सिनेस्पर्श:5 में से 4 स्टार
मीडियम :10 से 9.5 स्टार
लेटर बोक्सड : 5 में से 4 स्टार
हाईऑनफिल्म्स: 5 में से 4 स्टार

Kishkindha Kaandam OTT Release

pic credit imdb

क्या है ख़ास फिल्म में

किष्किंधा कांडम रामायण के चार खंडो में से एक मुख्य खंड है। इस फिल्म को इस साल रिलीज़ हुई सभी फिल्मो का वन आफ द बेस्ट मिस्ट्री थ्रिलर कहा जा सकता है। अगर 2024 की पांच बेस्ट फिल्मो को निकाला जाये तो ये फिल्मं किसी न किसी पायदान पर आपको ज़रूर देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी स्क्रीन प्ले होश उड़ा देने वाला कलाइमेक्स शानदार अदाकारी एक जगह पर देखने को मिलती है। क्लाइमेक्स का ट्विस्ट आपके होश उड़ा देगा फिल्म में वो सब दिखाया जाता है जो आपने कभी सोचा नहीं होता।

क्लाइमेक्स देखने के बाद आप ये सोचने पर मजबूर हो जायेगे के कुछ तो था जो आपको अलग फील करा गया। दो घंटे की ये फिल्म आपके सामने इस तरह की मिस्ट्री क्रिएट करती है जिससे आप सोचने को मजबूर हो जाते है के आखिर ये सब चल क्या रहा है। आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप इसकी कहानी को जितना कम जानें, उतना अच्छा रहेगा वरना फिल्म को देखने का मज़ा नहीं ले पायेंगे।

आसिफ अली का लड़का तीन साल पहले खो गया था गांव में इलेक्शन होने वाले है। इलेक्शन के टाइम पर सभी गांव वालो को अपनी-अपनी बन्दुक को जमा करना होता है। आसिफ अली जब अपने पिता की गन जमा करने के लिये ढूंढता है तो उसे वो गन कही मिल नहीं रही है गन कही खो गयी है।

इसके बाद ये फिल्म धीरे-धीरे आपके दिमाग के साथ खेलने लगती है ये समझ लें के आप कठपुतली और आपकी डोर फिल्म के मेकर के हाथो में होती है।जो लोग भी मिस्ट्री थ्रीलर फिल्मे देखना पसंद करते है उनके लिये इससे अच्छी फिल्म 2024 में तो नहीं आयी है। ये फिल्म प्याज़ की परतो की तरह है जो एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न देती रहती है।

Read more

धरती पर जीवन का अंत, स्पेस में देखिये थ्रीलर, मिस्ट्री और रोमांस

4/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment