25 April Upcoming Web Series And Movies

25 April Upcoming Web Series And Movies

25 April Upcoming Web Series And Movies:इस हफ्ते आपको कौन कौन सी फिल्मे OTT पर देखने को मिलने वाली है आइये जानते है हम इस आर्टिकल की मदद से।

25 अप्रेल को जिओ सिनेमा का अपना एक नया शो आने वाला है इस शो का नाम है रणनीति इस में हमें जिम्मी शेरगिल की दमदार एक्टिंग के साथ ही लारा दत्ता आसुतोष राणा आशीष विधार्ति देखने को मिलेंगे।

25 अप्रेल को ही हमें अमेज़न प्राइम के मिनी टीवी पर एक शो देखने को मिलेगा चाचा विधायक है हमारे का सीजन ३, ये अमेज़न मिनी टीवी पर फ्री में आप को देखने को मिल जायेगा चाचा विधायक है हमारे का पहला और दूसरा सीजन आप प्राइम विडिओ पर देख सकते है।

अमेज़न प्राइम विडिओ भी एक अपना नया शो लेकर आ रहा है दिल दोस्ती दिल्लीमा ये शो भी 25 तारिक से आपको अमेज़न प्राइम विडिओ पर देखने को मिल सकता है।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भीमा फिल्म भी 25 अप्रेल को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म की डबिंग हिंदी में नहीं की गयी है ये फिल्म आप सिर्फ तेलगु वर्जन में ही देख सकेंगे भीमा एक फ्लॉप है फिल्म है इस लिए शायद इसके मेकर ने इसकी हिंदी डबिंग नहीं की है।

26 अप्रेल को आप विजय टिल्लू इस्कवायर देख सकते है नेटफिलिक्स पर और सबसे अच्छी बात ये है के इस फिल्म को आप हिंदी डब्ड वर्जन में इसे देख सकते है।

26 को ही आप क्रेक फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है जिसका सभी को बेसबरी से इंतज़ार है।

26 अप्रेल को ही आपको गुडबाय अर्थ भी देखने को मिलेगा नेटफिलिक्स ये एक कोरियन फिल्म है और आप इसे हिंदी में देख सकते है।

26 अप्रेल को आयुष्मान की फिल्म रुस्लान फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज़ होने वाली है ये एक एक्शन फिल्म है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share
ott

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment