बात करें स्त्री 2 के कलेक्शन की तो स्त्री 2 की रिलीज के पेड प्रिवियुज़ 9.40 करोड़ और पहले ही दिन 55.40 करोड़ की कमाई की नेट कलेक्शन की बात करे तो 64.8 करोड़ की कमाई पहले दिन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 83.48 करोड़ की कमाई कर ली हैं
ऐसा लग रहा था स्त्री 2 पठान ,जवान, एनिमल और केजीएफ जैसी फिल्मो को भी पीछे छोड़ देगी, और यह स्त्री 2 ने सच कर दिखाया है ।
स्त्री2 ने यह साबित कर दिया कि अगर कंटेंट अच्छा हो तो ऑडियंस आएगी ही आएगी फिर चाहे फिल्म में बड़े-बड़े सितारे हो या ना हो फिल्म का बजट बहुत हाई हो या ना हो।
एक स्त्री सभी पुरुषों पर भारी
स्ट्रीट 2 के आने से पहले ही इस फिल्म की बहुत ज्यादा हाइप देखने को मिल रही थी, और स्त्री २ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। आपको बता दें कि स्त्री2 ने एनिमल, केजीएफ और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, एनिमल फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन देखें तो 54. 7 करोड़ था केजीएफ 2 हिंदी का 53. 9 करोड़, वार का 51.6 करोड़ था और इन सबको पीछे छोड़कर स्त्री 2 भागती ही जा रही है, और ऐसा लग रहा है कि एक स्त्री सभी पुरुषों पर भारी पड़ रही है।