देखिये ‘ज़िंदगी मिलेगी दोबारा’ बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिये

Zindagi Milegi Dobara release date and time

Zindagi Milegi Dobara release date and time:Zindagi Milegi Dobaraइस फिल्म को न ही सिनेमा घरो में और न ही ओटीटी पर रिलीज़ किया जा रहा है बल्कि इसे डायरेक्ट टीवी पर रिलीज़ किया जा रहा है। कहा और किस दिन देखने को मिलेगी यह फिल्म आइये जानते है।

ज़िंदगी मिलेगी दोबारा अबीर सेनगुप्ता के द्वारा लिखी गयी है। और इसका निर्देशन किया है अरव जिंदल ने यह फिल्म हमें आज के समाज की सच्चाई को दिखाती है जहा रिश्तो से मोबाइल की अहमियत कही जादा दिख रही है। टीन एज के बच्चे किस तरह मोबाइल के ट्रैप में फसते चले जा रहे है इन्हे खुद नहीं पता होता।

घरो में सब बैठे तो एक साथ होते है पर बिना किसी से बात करे अपने-अपने मोबाइल के साथ। यह एक चिंता का विषय है और इस पर ध्यान देना ज़रूरी है।

कहानी

कहानी व्योम नाम के एक लड़के से शुरू होती है जिसे मोबाइल की वर्चुवल दुनिया से इस कदर लगाव हो जाता है के वह हर टाइम इसी में खुद को बिज़ी रखने लगता है। गेम की लत मोबाइल फोन से भी कही अधिक है। व्योम की मम्मी को आभास हो जाता है के अब पानी सर से ऊपर जाने वाला है अगर अभी व्योम को इस भर्मित दुनिया से न निकाला गया तो इसके अंदर से रिश्तो की अहमियत फैमिली कुछ भी मायने नही रखेगी ।

यह फिल्म देखनी भी चाहिए और बच्चो को दिखानी भी चाहिए फिल्म हमें क्या गलत और क्या सही इसके बीच के अंतर को सिखाने में हमारी मदद करेगी।

कब और कहा देंगे ज़िंदगी मिलेगी दोबारा

ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फिल्म को आप ज़ी सिनेमा के टीवी चैनल पर २० दिसम्बर को शाम के 7:30 बजे देख सकेंगे इस फिल्म को सिनेमा घरो और ओटीटी पर रिलीज़ करने का कोई प्लान नहीं है क्युकी फिल्म में एक सामाजिक सन्देश छिपा है इसलिए मेकर यही चाहते है के इसे ज्यादा से जायदा लोग देखे और सीखे के अपने बच्चो को किस तरह से मोबाइल की दुनिया से छुटकारा दिलाकर उन्हें एक अच्छी ज़िंदगी दी जा सकती है।

बच्चो पर मोबाइल का निगेटिव असर

बच्चो पर मोबाइल का बहुत निगेटिव असर देखने को मिलता है जैसे के बच्चो का चिड़चिड़ा पन शरीर पर गलत असर नींद ना आना भूक में कमी आँखों का कमज़ोर होना और बच्चो को लोगो से मिलने जुलने में असहजदा महसूस होना खुद को शोशल न कर पाना और डिप्रेशन जैसी समस्या उतपन्न हो जाती है ।

5/5 - (2 votes)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment